Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में शहनाज का मूड मौसम की तरह बदलता है। एक बार फिर से शहनाज रश्मि और आसिम के साथ आ खड़ी हुई हैं। वहीं आसिम से नजदीकी की वजह से सिद्धार्थ ने शहनाज से बातचीत करना पूरी तरह से बंद कर दिया है। ऐसे में सिद्धार्थ को शहनाज फॉलो करती दिख रही हैं। अब घर में कुछ ऐसा हुआ जिससे सना का गुस्सा बेकाबू हो गया औऱ सना सिद्धार्थ पर बरस पड़ीं। इतना ही नहीं शहनाज ने सिद्धार्थ पर हाथ भी उठाया, उन्हें कॉलर से पकड़ कर खींचा और धक्का भी दिया।

बिग बॉस के घर में ये सब होता देख ‘शहनाज और सिद्धार्थ’ फैंस को अच्छा नहीं लग रहा कि दोनों ऐसे लड़ रहे हैं। ऐसे में ट्विटर पर अब ‘नो मोर Sidnaaz’ ट्रेंड होने लगा। इस वजह से फैंस सना और सिद्धार्थ के बीच इतनी दूरियां आने से काफी मायूस नजर आ रहे हैं। किसी ने कहा कि आप दोनों अलग मत हो और मत लड़ो।

तो किसी ने कहा- शहनाज की गलती है, तो कोई सिद्धार्थ पर ब्लेम ़डालता दिखा। बिग बॉस के विनर रह चुके गौतम गुलाटी ने भी शहनाज का साथ देते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने शहनाज की पैरवी की। इसमें उन्होंने कहा कि बिग बॉस को सिद्धार्थ से बात करनी चाहिए, उनका गुस्सा एक ‘प्रॉब्लम’ है।

लेकिन ज्यादातर लोग शहनाज के रवैये से बिलकुल भी खुश नहीं दिखे। कई लोग शहनाज को ट्रोल करते हुए कहते- तुम जलनखोर हो। किसी ने कहा- बिग बॉस के घर में सब सही कहते हैं कि तुम सबसे जलती हो।  एक यूजर कहती- सना थोड़ा मेच्योर हो जाओ। कब तक बच्चों की तरह बिहेव करोगी। तो कोई कहता- सना तुम ऐसा करके सिड को लूज कर रही हो।

तभी सना के फैंस भी उनके सपोर्ट में आते हुए बोले- सना अपनी गेम खेल रही हैं उसे परेशान मत करो। तो किसी ने कहा- ‘क्यूटनेस ओवरलोडेड, किसी की इतनी हिम्मत नहीं है कि सिड के साथ कोई ऐसा कर जाए। कोई सिड का गिरेबान पकड़कर खींचे और वह चुप रह जाए हो नहीं सकता। पर वो सना थी..।’