Bigg Boss 13: पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस इस वक्त काफी एक्साइटिंग हो गया है। दर्शक शो का हर रात बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो में हो गई है शेफाली और शहनाज की जबरदस्त लड़ाई। दोनों बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई। इसका परिणाम तो आने वाले दिनों में यानी वीकेंड का वार में सलमान खान के सामने पता चलेगा। शो में शेफाली और शहनाज की लड़ाई उस वक्त हुई जब टास्क के दौरान शहनाज सिद्धार्थ डे को छेड़ रही थीं। वह सिद्धार्थ के टास्क को खराब करने के मकसद से ऐसा कर रहीथीं।
लेकिन तभी सिद्धार्थ ने शहनाज को निशाने पर लिया और घटिया बातों का सहारा लेकर उनसे पीछा छुड़ाने लगे। सिद्धार्थ डे ने इस दौरान शहनाज को ‘गंदी लड़की’ कहकर कहा कि अच्छे लड़के गंदी लड़कियों के साथ नहीं रहते। तो वहीं शेफाली सिद्धार्थ को अपना सपोर्ट देती दिखाई दीं। शेफाली को ऐसे करता देख शहनाज उनकी तरफ मुड़ीं और उनसे लड़ने लगीं। इस बीच सीढ़ी बनाने वाले टास्क के दौरान माहौल काफी गर्मा गया।
अब शेफाली हद से ज्यादा शहनाज को गलत गलत कहने लगीं। जिसे शहनाज सहन नहीं कर पाईं और शेफाली को मारने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़ीं। शेफाली ने भी शहनाज का डट कर सामना किया और इस बीच दोनों में हाथा पाई हो गई। देखें:-
Ungliyaan uthi #ShehnaazGill par aur bhidi woh @shefali_bagga ke saath! Kya hoga #BiggBoss ka reaction?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.Anytime on @voot.@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/P8AvlDrLfp
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 24, 2019
हालांकि सिद्धार्थ डे शहनाज को ऐसा करने से बार बार मना कर रहे थे। लेकिन टास्क को पूरा करने के लिए शहनाज लगातार ये काम कर रही थीं। ऐसा ही पिछले टास्क में भी हुआ था जब सिद्धार्थ ने आरती को काफी कुछ सुना डाला था। इस बीच सिद्धार्थ डे ने आरती पर भी सेक्शुअल कमेंट किए थे। इस बार उन्होंने ये शहनाज के साथ किया। सिद्धार्थ की बातों का शहनाज ने बहुत बुरा माना और वह रोने लगीं तब आरती उन्हें चुप कराती नजर आईं।
अब आने वाले वीकेंड में क्या होगा। पिछले हफ्ते तो सिद्धार्थ ने अपनी गलती मानते हुए कान पकड़े थे। लेकिन इस बार सलमान के आगे सिद्धार्थ का क्या होगा? ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा।