Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर खे अंदर एक से बढ़कर एक शॉकिंग वाकया देखने को मिल रहे हैं। आसिम और हिमांशी के लव एंगल और फिर आसिम के आउटसाइड कनेक्शन की खबरें सामने आईं। बीते एपिसोड में अरहान और रश्मि की बातें घर के अंदर किसी और से करने पर सलमान खान हिमांशी पर बुरी तरह भड़के। ऐसे में सोशल मीडिया पर अब लोगों ने सलमान खान को इसके लिए बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

अरहान खान और रश्मि के रिलेशनशिप का टॉपिक एक बार फिर से उठा है। सलमान खान ने हिमांशी खुराना का (बिग बॉस के घर का) एक क्लिप पेश किया, जिसमें वह रश्मि और अरहान की बातें करती नजर आईं। सलमान खान ने हिमांशी को इस बात के लिए खूब सुनाया कि उन्होंने घर के अंदर रियल वर्ल्ड की बीतें क्यों कीं वह भी दूसरे लोगों से।

सलमान ने जिस तरीके से हिमांशी की क्लास लगाई इससे सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग सलमान पर हिमांशी से गलत तरह से बात करने का आरोप लगा रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि ‘सलमान खान का एटीट्यूड इतना गंदा है कि वह हर किसी से ऐसे ही बात करते हैं।’

सलमान खान ने घर के अंदर हिमांशी को कहा- ‘हिमांशी आपने घर के अंदर रश्मि की बात किस से की।’ इस पर हिमांशी थोड़ा सकपका गईं। लड़खड़ाती जुबान के साथ पहले उन्होंने रश्मि का नाम लिया कि उन्होंने रश्मि को बात बताई है। बाद में जब सलमान ने याद दिलाया तो हिमांशी ने कबूल किया कि उन्होंने आसिम और विशाल से भी रश्मि और अरहान की पर्सनल लाइफ की बातें कीं। इसके बाद तो सलमान खान ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई कि ‘अरहान ने जो कहा आपको पहले तो आपको कहना नही नहीं था बिग बॉस के घर में और अगर जिक्र किया तो आपको सिर्फ रश्मि के कानों में ही इस बात को डालना था। औरों को नहीं सुनाना था।’

इसको लेकर सलमान खान सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। सलमान खान के रवैये को देखते हुए दर्शक बोल उठे कि उन्हें हिमांशी से इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था। लेकिन इस बीच कई लोग सलमान खान के सपोर्ट में आते हुए बोले कि ‘ये सलमान का काम है, दो बिग ब़ॉस के घर के नियम तोड़ेगा उसे सलमान की सुननी पड़ेगी।’ किसी ने कहा- हिमांशी गलत थी तभी तो डरीं। कोई बोला- ‘हिमांशी मजे लेते हुए नजर आ रही थीं अरहान भाई को लेकर, अच्छा हुआ सलमान ने क्लास लगाई।’