Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में दर्शकों को काफी मिर्च-मसाले के साथ शो परोसा जा रहा है। अब कल था वीकेंड का वार, और सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स की खबर लेने के लिए पहुंचे थे। घर के अंदर कई लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। ऐसे में हर कोई कंटेस्टेंट अपने अपने तरीके से घर में गेम को आगे बढ़ा रहा है। अब सलमान ने जहां एक एक कर सभी की खबर ली। वहीं खेसारी लाल यादव का नंबर भी आया।
सलमान खान ने खेसारी को लेकर पूछा कि जब आप घर से बाहर थे तो क्या आप शो को फॉलो करते थे? तो खेसारी ने पहले हां में हिचकिचाते हुए जवाब दिया बाद में उन्होंने कहा नहीं भाई। फिर कहा कि खाली सुना था कुछ कुछ। इसके बाद सलमान ने खेसारी के लिए एक क्विज तैयार की। सब कुछ हंसी मजाक के दायरे में रखते हुए सलमान खान ने खेसारी से सवाल पूछना शुरू किया जैसे घर में पहले किन दो लोगों की आपस में भिड़ंत हुई थी? घर के अंदर पहले जेल कौन गया था?
खेसारी इनमें से कुछ एक सवालों का ही जवाब दे पाए। ऐसे में सलमान खान ने खेसारी की बोलती बंंद करते हुए कहा कि जब आपको घर के बारे में कोई अपडेट है ही नहीं तो आप घर के अंदर सबको क्यों बताते फिर रहेहो कि तुम कैसे दिख रहे हो कैसे नहीं? इसपर खेसारी लाल कुछ कह नहीं पाते और चुप हो जाते हैं। फिर सलमान माहौल को हल्का करने के लिए कहते हैं कि क्या ये आपकी स्ट्रैटेजी है?
ऐसे में खेसारी इस बात से इनकार करतेहैं। बता दें, कल शो से पूनावाला को घर से बेघर कर दिया गया। अब उनके बदले शो से एक अन्य वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। टीवी एक्टर विशाल आदित्य की शो में नए वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री होने जा रही है।