Bigg Boss 13 Contestants 2019 Starting Date: टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो “बिग बॉस 13” सितंबर महीने से शुरू होने जा रहा है। इस शो को देखने के लिए सभी प्रशंसक बहुत ही रोमांचित हैं। वहीं सलमान खान एक बार फिर इसके 13वें सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। बता दें कि इस बार के शो में बहुत बदलाव किया गया है। अब तक जारी प्रोमों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार के शो में बहुत सारे सस्पेंस, ड्रामा, हाई वोल्टेज वॉर देखने को मिलेगा। इस बार का शो इसलिए भी खास होने जा रहा है क्योंकि बिग बॉस हाउस में आम आदमी की एंट्री नहीं होने वाली है बल्कि सिर्फ सिलेब्स ही दिखाई देंगे। वहीं सलमान खान बिग बॉस के प्रोमो में यह खुलासा करते नजर आए कि इस बार का शो सिर्फ चार हफ्तों में ही खत्म हो जाएगा। हालांकि इस बारे में अभी कई सस्पेंस बरकरार हैं।

अब तक 2 प्रोमों जारी किए जा चुके हैं। पहले प्रोमों में सलमा खान जहां टीटी के रूप में शो के चार हफ्ते में खत्म करने की बात कहते नजर आए थे लेकिन साथ में सलमान ने यह भी कहा था कि 4 हफ्ते के बाद भी सेलिब्रिटीज एक-दूसरे के कुर्ते फाड़ते नजर आएंगे। वहीं हालिया प्रोमो में सलमान खान इस बात की तरफ इशारा करते नजर आए कि इस बार का शो काफी टकराहटों भरा होगा। सलमान  प्रोमों में कहते हैं-  ‘इस बार के बिग बॉस में सितारे खोलेंगे पिटारे। भागते-भागते करेंगे प्यार। और कुछ चलते-चलते करेंगे तकरार। क्योंकि चार हफ्ते में इस कमिंग फिनाले की घड़ी और उसके दो महीने हम घुमाते रहेगा छड़ी। स्टॉप, स्टार्ट, निष्कासित।’

कई मीडियो रिपोर्टस और सोशल मीडिया पर चल रही गॉसिप के अनुसार बिग बॉस 13 में शामिल होने वाले कई सिलेब्स के नामों की चर्चाएं हैं। कौन कौन सितारे इस बार बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं।

देखें नामों की पूरी लिस्ट – 

1- किम शर्मा
2-जीत
3- रितु बेरी
4- फैजी बू
5- सिद्धार्थ शुक्ला
6- सोनल चौहान
7- महाक्षय चक्रवर्ती
8-चंकी पांडे
9- राजपाल यादव
10-वरीना हुसैन
11-देवोलीन भट्टाचार्जी
12-अंकिता लोखंडे
13-राकेश वशिष्ट
14- महिका शर्मा
15-डैनी डी,
16-चिराग पासवान
17-विजेंदर सिंह
18-राहुल खंडेलवाल
19-हिमांश कोहली
20-महिमा चौधरी
21-मेघना मलिक
22- दयानंद शेट्टी
23- फाजिलपुरिया