Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में आज (10 फरवरी) को धमाल मचने वाला है। सना-सिद्धार्थ, पारस-माहिरा के रिश्तों पर ‘टांग अड़ाने’ को लेकर सलमान खान से ढेरों सवाल पूछे जाने वाले हैं। इसके लिए सलमान खान को कटघरे में बुलाया जाएगा। सलमान को हाजिरी भी देनी होगी। टेढ़ें सवालों के साथ आज शो में आने वाले हैं रजत शर्मा। आपकी अदालत सेटअप के साथ बिग बॉस मंच तैयार है। शो में रजत शर्मा को सलमान खान हाथ पकड़कर लाएंगे।
इसके बाद सलमान को रजत कटघरे में खड़ा कर सवाल करते दिखेंगे- ‘आसिम की वजह से हिमांशी की सगाई टूट गई?’, आप सबके चैप्टर खत्म कराने में लगे हैं? सिद्धार्थ को भी आपनेकहा कि शहनाज से संभल कर रहना? कुल मिला कर बात है कि ‘न तो खुद शादी करूंगा न करने दूंगा?’ इस पर सलमान खान भी हंसी मजाक वाले अंदाज में बोलते दिखे- ‘मेरा शुरू नहीं हो रहा ना सर!’ इस एपिसोड को देखने के लिए फैंस काफ उतावले हैं। इस वजह से दर्शक रात 10.30 बजने का अभी से इंतजार कर रह हैं।
इस वीडियो को देख कर कई सलमान फैंस कहते दिखे कि सलमान खान को कंवेंस करो कि वह अबशादी करलें। बता दे, बिग बॉसके घर में कई रिश्ते बनते बिगड़ते देखे गए। सलमान खान ने आसिम पारस को बातें की थीं। दोनों के ही मामले रिलेशनशिप से जुड़े थे। वहीं सलमान ने रश्मि और अरहान को लेकर भी बहुत बड़ा खुलासा किया था। इसके अलावा सलमान सिद्धार्थ को कहते दिखे थे कि सना उनके प्रेम में पड़ रही है, ध्यान रखो। सलमान सिद्धार्थ को एलर्ट करते नजर आए थे।
बता दें, पिछले दिनों शो में शिल्पा शेट्टी भी सलमान के बिग बॉस हाउस में आई थीं। शिल्पा ने यहां कंटेस्टेंट्स के बीच आकर ढेरों बातें कीं। साथ ही बताया कि उनका नाता बिग बॉस से बहुत गहरा है। शिल्पा शेट्टी ने इस बीच घरवालों को योगा के कुछ आसन भी सिखाए थे। घर के अंदर इस बीच खूब हंसी मजाक हुआ था।
बता दें, शिल्पा शेट्टी भी सलमान खान की तरह बिग बॉस रिएलिटी शो को होस्ट कर चुकी हैं। शिल्पा जब बिग ब्रदर रिएलिटी शो जीत कर आई थीं, उसके बाद उन्होंने इंडियन रिएलिटी सो बिग बॉस के सीजन 2 को भी होस्ट किया था।