Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में आज धमाका होने वाला है। सलमान वीकेंड का वार लेकर आ रहे हैं। इसी के साथ ही शो में सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट्स की जबरदस्त वाट भी लगाने वाले हैं। सलमान के निशाने पर आज सबसे पहले आएंगी शेफाली, फिर पारस और इसके बाद लगेगा सिद्धार्थ डे का नंबर। शो में पिछले कुछ एपिसोड्स से शेफाली और सिद्धार्थ डे मिलकर शहनाज गिल को टारगेट कर रहे हैं। इस बीच शो में शेफाली ने शहनाज को काफी गतल बातें कहीं। तो वहीं सिद्धार्थ ने तो सारी हदें पार कर दीं।

ऐसे में आज सलमान खान शहनाज के साथ हुई बदतमीजियों का बदला लेंगे। सलमान खान आज के एपिसोड में जब आएंगे तो कंटेस्टेंट्स के चेहरे के रंग उतरे हुए दिखाई देंगे। पारस के लिए सलमान कहेंगे कि पारस को तो कोई कुछ कह ही नहीं सकता ये तो बिग बॉस की भी नहीं सुनते। सलमान आगे कहेंगे कि पारस ने तो उनके लिए भी कहा कि सलमान सर कितना चिक चिक करते हैं। पारस इस बीच शर्मिंदा हो जाएंगे औऱ कहेंगे कि सर आपके लिए कोई कुछ कह सकता है क्या? सलमान फिर पारस से कहेंगे बाहर आओ फिर देखना पता चलेगा। सलमान यहां पारस से कहेंगे कि वह घर में अपनी इमेज क्या बना रहे हैं इस पर ध्यान दो।

https://twitter.com/BiggBossFever/status/1187800481353080834?

सलमान इसके बाद शेफाली की वाट लगाएंगे। सलमान कहेंगे कि ‘तुम लड़की होकर दूसरी लड़की के बारे में टीवी स्क्रीन पर ऐसे कैसे कह सकती हो?’ शेफाली ने कहा था कि शहनाज कैटरीना का गंद भी नहीं है। सलमान खान अकसर शहनाज के साथ बातें करते दिखते हैं तो शहनाज उनसे पूछती हैं कि वह पंजाब की कैटरीना लगती हैं या नहीं । सलमान उनकी बातों पर हंसते हैं और कहते हैं हां लगती हो।

शेफाली ने शहनाज को नीचा दिखाने के लिए इस बारे में ही उन्हें सुनाया था। ऐसे मेंसलमान खान काफी नाराज नजर आएंगे। अब बारी सिद्धार्थ डे की आएगी। सलमान सिद्धार्थ से बात करते हुए रौद्र रूप में आएंगे और सिद्धार्थ को काफी कुछ सुना देंगे।