Bigg Boss 13, shehnaaz gill: सलमान खान के शो बिग बॉस 13 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कल सभी के चहेते सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। वीकेंड का वार एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। शो के होस्ट सलमान खान ने बीते एपिसोड शहनाज की जमकर क्लास लगाई। सलमान की बातों से आहत होकर शहनाज रोना शुरू कर देती हैं।
शहनाज फूट फूटकर रोते हुए यही बात बोलती हैं कि उन्हें घर से बाहर जाना है। शहनाज के इस रवैये से दबंग खान पहले तो उन्हें ऐसा व्यवहार करने से मना करते हैं लेकिन जब शहनाज सलमान की बात नहीं मानती तो फिर सलमान खुद बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हैं और शहनाज को समझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन सलमान की बातों का असर भी शहनाज पर नहीं होता है जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज को समझाने की कोशिश करते हैं।
सिद्धार्थ के समझाने पर भी जब शहनाज अपना ड्रामा खत्म नहीं करती तो फिर सलमान सिद्धार्थ से कहते हैं कि छोड़ो सिद्धार्थ इतना मनाने की जरूरत नहीं है। आखिरकार शहनाज को अपनी गलती का एहसास होता है और वो सलमान से कहती हैं कि मुझे आपसे बात करनी है। शहनाज की बातें सुनकर सलमान बिफर पड़ते हैं और कहते हैं कि नहीं, बद्तमीजी का इस घर में कोई रोल नहीं है तुम 2 साल की बच्ची थोड़ी हो। 4 लोग क्या तुम्हें जानने लगे कैटरीना कैफ बन गई हो क्या।
मालूम हो कि वीकेंड का वार एपिसोड में दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म छपाक को प्रमोट करने के लिए आई थीं। दीपिका के साथ फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे एक्टर विक्रांत मैसी और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी सलमान के शो में शिरकत करने पहुंचे थे।
बता दें कि इस बार घर से बेघर होने के लिए सभी सदस्य नॉमिनेट हुए हैं आज के एपिसोड में पता चलेगा कि किसका सफर बिग बॉस के घर में आज खत्म होता है।