Bigg Boss 13: बिग बॉस रिएलिटी शो में आज टीवी न्यूज एंकर रजत शर्मा आएंगे और घरवालों से पूछेंगे ढेरों तीखे सवाल। शो में पारस, सिद्धार्थ, आरती, आसिम रियास और सना के लिए रजत सवालों की लंबी फहरिस्त लाने वाले हैं। वहीं रश्मि को भी सवालों के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। आज रात (11 फरवरी) शो में रश्मि को रजत शर्मा कटघरे में बैठा कर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल दागते नजर आएंगे। इस बीच रश्मि और सिद्धार्थ की अनटोल स्टोरी का राज भी खुल सकता है।

रश्मि से अरहान, अरहान संग रिलेशनशिप, घर की चाबियां आदि से जुड़े सवाल किए जाएंगे। फिर गड़े मुर्दे भी उखाड़े जाएंगे जिसमें अरहान की पहली शादी-बच्चे से जुड़े सवाल होंगे। रश्मि इस दौरान कहती नजर आएंगी कि वह अरहान की शादी और बच्चे के बारे में कुछ नहीं जानती थीं।

इसके अलावा रजत शर्मा सिद्धार्थ और रश्मि को लेकर भी सवाल करेंगे। रश्मि से जब रजत पूछेंगे कि वह सिद्धार्थ को कब से जानती है उनका रिश्ता कैसा है तो वह जवाब देंगी- ‘दिल से दिल तक’। रश्मि तंज भरे अंदाज में सिद्धार्थ को देखते हुए इन सवालों के जवाब देंगी। ऐसे में रजत ये भी पूछेंगी कि आखिर आप दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात बिगड़ गई।

रश्मि इस सवालपरकहेगी किये पर्सनल है। तो वहीं रजत शर्मा कहेंगे कि यहां यहीतो क्लियर करने आए है, यही तो एक्सप्रेस करने का शो है। बता दें, बीतें दिनों में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच कई वाकया हुए। इनमें गोवा का जिक्र भी आया था।

सिद्धार्थ ने रश्मि से लड़ाई के दौरान गोवा का जिक्र किया था कि रश्मि उनके पीछे पीछे गोवा भी आ गई थीं। इस गोवा वाले पिनपॉइंट से घर में काफी हल्ला हुआ था। वहीं घर से बाहर रश्मि के मॉम को भी ये बात अच्छी नहीं लगी थी। अब आज के एपिसोड में क्या पता चल पाएगा कि रश्मि औऱ सिद्धार्थ के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे दोनों एक दूसरे से नफरत करने लगे। जानने के लिए देखें बिग बॉस 13 का आज का एपिसोड।