Bigg Boss 13, siddharth shukla: बिग बॉस के घर में एक दूसरे के कट्टर दुश्मन सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच दोस्ती हो गई है। फिलहाल बिग बॉस के घर में फैमिली मीट अप राउंड चल रहा है जिसके तहत सभी कंटेस्टेंट्स घरवालों से मिल रहे हैं। इसी दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच कुछ ऐसा घटेगा की दोनों की दुश्मनी, दोस्ती में बदल जाएगी।

बिग बॉस के घर में आज रश्मि के घर से उनसे मिलने उनके भाई के बच्चे आएंगे। दोनों मासूम बच्चों को देखकर रश्मि उनको गले लगा लेंगी और रोने लगेंगी। इस दौरान रश्मि के भतीजे ने कहा कि आपने सिद्धार्थ भईया के साथ दोस्ती क्यों तोड़ दी है आप फिर से उनसे दोस्ती कर लो। इसके बाद दोनों बच्चे सिद्धार्थ से भी रश्मि से दोस्ती करने के लिए कहते हैं और फिर दोनों को हग करने के लिए बोलते हैं।

बच्चों की मासूमियत देखकर सिद्धार्थ ओर रश्मि का दिल भर आता है और दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं। इसी बीच अपने घरवालों को याद कर रश्मि देसाई इमोशनल नजर आती हैं जिसके बाद सिद्धार्थ उन्हें संभालते हैं। सिड रश्मि से पूछते हैं कि क्यों रो रही हो जिसपर रश्मि कहती हैं कि घर में सबके मम्मी पापा आए जिसपर सिद्धार्थ, रश्मि को सपोर्ट करते हैं और उन्हें पानी पिलाते हैं।

इससे पहले भी दिखाया गया था कि कल घर में जब रश्मि देसाई भावुक होती हैं तो फिर सिड उनके पास जाकर उन्हें हंसाने की कोशिश करते हैं। जिसपर रश्मि सिड से कहती हैं कि अगर तुम्हें मेरी इतनी ही चिंता है तो फिर जाओ मेरे कमरे से मेरे लिए पानी लेकर आओ। सिड, रश्मि की बातों को मानते हैं और उसके लिए पानी लेकर आते हैं।

बता दें कि बिग बॉस के घर में इससे पहले दर्शकों को सिड और रश्मि के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली थी। दोनों के बीच हालात इतने खराब हो गए थे कि शो के होस्ट सलमान खान को बीच बचाव करना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ था। मालूम हो कि इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए सभी घरवाले नॉमिनेटेड हैं।