Bigg Boss 13 Premiere Full Episode Live Streaming: सलमान खान टीवी की दुनिया में एक बार फिर से बिग बॉस का सीजन 13 लेकर हाजिर होने वाले हैं। इस शो को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। शो की कंटेस्टेंट लिस्ट, कौन कौन से सेलेब्स होंगे शामिल, इस बार क्या होगी थीम, शो कितने बजे शुरू होगा, कहां-कहां देख सकते हैं जैसे तमाम सवालों के जवाब इस शो के फैंस ढूंढ रहे हैं। तो बता दें, इस शो को आप अपने टीवी के अलावा ऑनलाइन भी देख सकते हैं। घर में टीवी खराब हो गया है या फिर आप घर से बाहर हैं तो ऐसे में आप इस शो का लाइव टेलीकास्ट अपने फोन के जरिए भी देख सकते हैं।
टीवी स्क्रीन के साथ-साथ ओटीटी प्लैटफॉर्म में भी शो की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। ऐसे में आप इस शो का मजा Voot.com के जरिए भी उठा सकते हैं। शो को आप अपने फोन में वूट एप्लिकेशन डाउनलोड कर के देख सकते हैं। बता दें, ये शो आज रात (29 सितंबर) 10.30 बजे से शुरू होगा। टीवी पर शो को कलर्स चैनल पर देखा जा सकता है। इस शो की टाइमिंग इस बार लेट नाइट रखी गई है। वजह है शो का बोल्ड कंटेंट। शो की लिस्ट में सबसे पहले देबोलीना चैटर्जी, सिद्धार्थ शुक्ला और कोएना मित्रा जैसे बड़े स्टार्स का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। क्या होगा जब एक साथ इतने सारे सेलेब्स एक ही छत के नीचे अच्छी बुरी बातें करतें, साथ खाना खाते और हंसते खेलते नजर आएंगे।
कई मीडियो रिपोर्टस और सोशल मीडिया पर चल रही गॉसिप के अनुसार बिग बॉस 13 में शामिल होने वाले कई सिलेब्स के नामों की चर्चाएं हैं। कौन कौन सितारे इस बार बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं।1- किम शर्मा 2-जीत 3- रितु बेरी 4- फैजी बू 5- सिद्धार्थ शुक्ला 6- सोनल चौहान 7- महाक्षय चक्रवर्ती 8-चंकी पांडे 9- राजपाल यादव 10-वरीना हुसैन 11-देवोलीन भट्टाचार्जी 12-अंकिता लोखंडे 13-राकेश वशिष्ट 14- महिका शर्मा 15-डैनी डी, 16-चिराग पासवान 17-विजेंदर सिंह 18-राहुल खंडेलवाल 19-हिमांश कोहली 20-महिमा चौधरी 21-मेघना मलिक 22- दयानंद शेट्टी 23- फाजिलपुरिया। फिलहाल रात का इंतजार करना होगा तभी पता चलेगा कि शो में इस बार क्या कुछ नया होने वाला है।