Bigg Boss 13, paras chhabra, mahira sharma: बिग बॉस सीजन 13 में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। बिग बॉस के घर में फैमिली मीट अप राउंड चल रहा है जिसके तहत सभी कंटेस्टेंट्स घरवालों से मिल रहे हैं। इसी के तहत आज बिग बॉस के घर में पारस से मिलने के लिए उनकी मां आने वाली हैं। पारस की मां ने उन्हें माहिरा से दूर रहने के लिए कहते हुए कहा कि ये जो तू घर में उसे किस करता है चिपटा-चिपटी करता है ये सब ठीक नहीं है इसे छोड़ दे।
पारस की मां ने आगे कहा कि तूम बैकफुट पर खेल रहे हो। खेल पर ध्यान दो। 36 आएंगी 36 जाएंगी लेकिन तेरी वाली तेरी मां ही ढूंढ़ के लाएगी। इसके अलावा पारस की मां उसे समझाते हुए कहती हैं कि सबसे पहले बिग बॉस के घर में तुम गॉडफादर बनना बंद कर दो। तेरा गेम अच्छा खासा जा रहा था। पहले तू ऊंचाई पर था लेकिन अब तू नीचे आ गया है।
अब देखना होगा कि पारस अपनी मां की सलाह पर अमल करते हैं या नहीं वैसे बिग बॉस के घर में शुरुआत से ही पारस-माहिरा के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे थे। कल बिग बॉस के घर में माहिरा की मां ने भी एन्ट्री की थी और पारस की जमकर क्लास लगाई थी। माहिरा की मां ने पारस को चेताते हुए कहा था कि तुम मेरी बेटी को किस मत किया करो मुझे अच्छा नहीं लगता वहीं उन्होंने माहिरा को भी पारस से दूर रहने की सलाह दी थी।
#BiggBoss ne maan li #ParasChhabra ki minnate aur milwaaya unhe aaj apni Maa se!
Watch this emotional episode tonight at 10:30 PM.Anytime on @justvoot.@vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/K9SUuUh7ri
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 17, 2020
इसके अलावा आज बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच भी नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई जाएंगी। दरअसल टास्क के दौरान रश्मि भावुक हो जाती हैं जिसके बाद सिद्धार्थ उन्हें संभालते हैं। सिड रश्मि से पूछते हैं कि क्यों रो रही हो जिसपर रश्मि कहती हैं कि घर में सबके मम्मी पापा आए लेकिन मेरे नहीं जिसपर सिद्धार्थ, रश्मि को संभालते हैं और उन्हें पानी पिलाते हैं।
बता दें कि बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ था जिसके चलते इस हफ्ते भी घर से बेघर होने के लिए सभी घरवाले नॉमिनेटेड हैं। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन- कौन से घरवाले बिग बॉस की रेस में बने रहते हैं और ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंचते हैं।