Bigg Boss 13: बिग बॉस का सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे घर का माहौल और इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा शातिर खिलाड़ी में से एक पारस छाबड़ा घर में दोबारा एन्ट्री करने वाले हैं। पारस की घर में दोबारा एन्ट्री से जहां माहिरा शर्मा और शहनाज गिल खुश होंगी वहीं घर के अन्य सदस्य खासतौर से अरहान और विशाल आदित्य सिंह के होश उड़ जाएंगे।
सीक्रेट रूम से जैसे ही पारस घर में एन्ट्री करेंगे वैसे ही विशाल उन्हें गले लगाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। पारस, विशाल से कहेंगे की मत लगाओ मुझे गले क्या पता कब पीठ में छुरा घोंप दो। वहीं पारस अरहान की सारी बातें सबके सामने रश्मि से कहते हुए नजर आएंगे। पारस अरहान से कहेंगे कि क्या कह रहे थे तुम कि रश्मि सड़क पर थी उसके पास बिल्कुल पैसे नहीं थे और तुम लेकर आए हो उसको यहां। पारस की ये बात सुनकर जहां रश्मि दुखी हो जाएंगी वहीं अरहान चौंक जाएंगे।
पारस घर के बाकी सदस्यों को भी बख्शने के मूड में नजर नहीं आएंगे। जहां पारस मधुरिमा तुली से विशाल द्वारा उनके बारे में बोली गई बातें बताते हुए नजर आएंगे वहीं घर के अन्य सदस्यों पर माहिरा और शहनाज को बायकॉट करने का आरोप लगाएंगे। अब बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पारस के इस वार से घर के सदस्यों पर क्या प्रभाव पड़ता है और क्या एक बार फिर रश्मि, अरहान को माफ कर पाएंगी या नहीं।
वहीं बिग बॉस के घर में फिलहाल कैप्टेंसी टास्क चल रहा है जहां कप्तानी की दावेदारी में विकास गुप्ता, आसिम रियाज, रश्मि देसाई और शेफाली जरीवाला आमने सामने नजर आ रहे हैं। इससे पहले घर में मधुरिमा तुली और विशाल सिंह के रिश्तों के बीच एक बार फिर खटास देखी गई और विशाल मधुरिमा से बहस करते हुए नजर आए। विशाल मधुरिमा से कहते हैं कि आपकी प्रॉब्लम है कि आपको ही सब कुछ तय करना है हम दोनों के बीच में।
विशाल से नाराज मधुरिमा उनपर घर की दूसरी लड़कियों से चिपकने का आरोप लगाती हैं। जिसपर विशाल बिफर पड़ते हैं और मधुरिमा से कहते हैं कि तुम्हारी सोच ही गंदी है। बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, शेफाली जरीवाला और विकास पाठक नॉमिनेटेड हैं।