Bigg Boss 13: शो में कंटेस्टेंट सना अपनी क्यूटनेस से जहां सबका दिलजीत रही हैं। वहीं घड़ी-घड़ी सना किसी न किसी से लड़ती दिखती हैं। अब इस बार सना की बहस हो गई है हिंदुस्तानी भाऊ से। तो वहीं सना की शेफाली जरीवाला से भी तूतू मैं मैं हो गई। इस बीच सना को पंजाब की राखी सावंत भी कह दिया गया। शो में उस वक्त काफी रोमांच बन गया जब भाऊ और सना की आपस में बातचीत हो रही थी। ये कॉन्वर्जेशन हिमांशी और सना की लड़ाई को लेकर थी।

सना ने इस बीच भाऊ से ऊंची आवाज में बात की तो भाऊ को ये काफी अजीब लगा। फिर क्या भाऊ चिड़ गए। सना ने भाऊ को बताया कि शेफाली ने उन्हें ‘पंजाब की राखी सावंत कहा, ये वर्डिंग कहां से आ रही है मैं जानती हूं।’ सना यहां कह रही थीं कि शेफाली को हिमांशी ने ये सिखाया है।

इस पर भाऊ ने कहा कि ऐसा नहीं है वह गलत समझ रही हैं। उल्टा उन्होंने मैटर साफ करने की कोशिश की। लेकिन सना ने भाऊ की बात ध्यान से नहीं सुनी। हिंदुस्तानी भाऊ यहां सना को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि वह अपनी ही बात से पलट जाती हैं। लेकिन सना को उनकी बात समझ नहीं आई। भाऊ ने सना (शहनाज गिल) से कहा- तेरे को याद नहीं रहता कि तू क्या कहती है। इस पर सना भड़कते हुए कहती हैं कि आप या तो मेरे को बताओ।

सना यहां हिमांशी के बारे में बात करते कहती हैं कि हिमांशी क्यों रोई थी कयोंकि उन्होंने तो किसी को भी प्रोवोक नहीं किया था। भाऊ ने सना को बताया था कि जब सना हिमांशी के पास से गुजरी थीं तो उन्होंने कुछ टॉन्ट कसा था जिसके बाद हिमांशी रोने लगी थीं। इसी बारे में सना भाऊ से ऊंची आवाज में पूछने लगती हैं। भाऊ का मूड़ वहीं खराब हो जाता है।