Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में इस वक्त सभी कंटेस्टेंट्स लड़ाकू मोड में हैं। काफी दिनों से जहां हिमांशी खुराना की एंट्री से शहनाज गिन टेंशन में दिखाई दे रही हैं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला का टेंपर भी गर के नए सदस्य को देख कर बढ़ता जा रहा है। BB13 की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि के दोस्त अरहान खान की घर में एंट्री हो चुकी है। ऐसे में दोनों के बीच वर्ड वॉर चल रही है। अब बिग बॉस घर में नए टास्क को चुनौती बना कर कंटेस्टेंस्ट के सामने रखने वाले हैं। इस बीच सिद्धा्र्थ शुक्ला अपना आपा खो बैठेंगे और कुछ ऐसा होगजिससे कि बिग बॉस उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देंगे।

अब कहानी में ट्विस्ट आएगा। क्योंकि बिग बॉस अब यहां नया गेम बिछाने वाले हैं। खबरें आ रही हैं कि सिद्धार्थ को घरवालों की नजरों में रेस से बाहर कर दिया गया है। जबकि असल में अभी भी वह शो में बने रहेंगे। इस बीच सिद्धार्थ को एक सीक्रेट रूम में रखा जाएगा।

शो में जब बिग बॉस सिद्धार्थ को गुस्से में घर से बेघर करने की बात कहेंगे तो सब शॉक में आजाएंगे। शहनाज, असीम और आरती का मूड़ ऑफ हो जाएगा। लेकिन शो में इस ग्रुप के प्रति शहनाज का मूड बदला बदला दिखाई देगी।

https://twitter.com/BiggBossFever/status/1191462303218180096

बिग बॉस के घर में अभी और भी बहुत सारे परिवर्तन होने बाकी हैं। शहनाज अपना गेम प्लान चेंज करती दिखाई देंगी। हिमांशी खुराना के आने से उनके गेम में फर्क पड़ा है। ऐसे में  शहनाज की स्ट्रैटेजी बदल जाएगी। बता दें, पिछले एपिसोड में हिमांशी खुराना की एंट्री से पंजाब की कैटरीना कैफ उर्फ शहनाज गिल को बिलकुल भी खुशी नहीं हुई थी। इस बीच शहनाज काफी डिस्टर्ब भी लगी थीं।

हिमांशी की एंट्री से शहनाज अचानक बदहवास सी नजर आईं। ये देख घर के बाकी सदस्य बुरी तरह से चौंक गए थे। अब घर में किसी को कुछ नहीं पता कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि शहनाज हिमांशी को देख यूं गुस्से में आ गईंं और किलस गईं। शहनाज गिल के साथ क्या है हिमांशी खुराना की कॉन्ट्रोवर्सी यहां जानिए..