Bigg Boss 13 Salman Khan Promo Video: बिग बॉस 13 (Bigg Boss season 13) जल्द ही ऑनएयर होने वाला है। ऐसे में शो के होस्ट सलमान खान कई प्रोमो वीडियो से बिग बॉस 13 के ट्विस्ट एंड टर्न्स के बारे में बता रहे हैं। अब मेकर्स ने एक बार फिर से शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है। इसमें सलमान ने बताया है कि आखिर चार हफ्तों में ही कंटेस्टेंट्स को फिनाले तक ले जाने का कारण क्या है? सलमान ने शो के टेढ़े ट्विस्ट का खुलासा किया है।
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के नए प्रोमो वीडियो में एनिमेशन और ग्रॉफिस का कमाल दिखाया गया है। सलमान एक टाइमर ग्लास के अंदर नजर आ रहे हैं। जिसमें वह शो की टाइमिंग और फिनाले के बारे में बात करते हैं। सलमान बताते हैं कि शो की गाड़ी फिनाले तक 4 हफ्तों में ही पहुंच जाएगी। लेकिन 4 हफ्तों के बाद भी कंटेस्टेंट्स के बीच विनर ट्रॉफी के लिए जंग होगी। सलमान का कहना है कि इस ट्विस्ट से कंटेस्टेंट्स के विश्वास को परखा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के नए सीजन में सभी सेलिब्रेटी हिस्सा होंगे। इस बार शो में कोई भी कॉमनर्स नजर नहीं आएगा। ऐसे में फैन्स उत्साहित हैं कि आखिर सेलेब्स से भरा बिग बॉस का घर क्या धमाका करेगा? खबरों की मानें एक्टर विशाल आदित्य सिंह और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली को शो के लिए अप्रोच किया गया है। आदित्य और मधुरिमा डांसिंग रिएलिटी शो नए बलिए-9 का भी हिस्सा रह चुके हैं।
मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए पहले भी दो प्रोमो वीडियो जारी किए थे। एक वीडियो में सलमान खान स्टेशन मास्टर के रोल में नजर आ रहे थे। वहीं दूसरे प्रोमो में सलमान के साथ एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नजर आई थीं।

