Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले को कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में घर में बचे सभी सदस्यों को काफी सपोर्ट की जरूरत है फैन्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने के लिए कमर कस चुके हैं लेकिन आसिम रियाज के बिहेवियर पर बिग बॉस सीजन 10 के विजेता मनवीर गुर्जर ने अपनी भड़ास निकाली है। मनवीर बीते एपिसोड में आसिम के बिहेवियर से काफी खफा दिखे और ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
मनवीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या ये लड़का मानसिक रूप से बीमार है इसको लग रहा है कि ये गेम को कंट्रोल कर रहा है, लेकिन ये गेम को कंट्रोल करने की जगह सिर्फ खेल के जज्बे और बिग बॉस हाउस के माहौल को खराब कर रहा है। दरअसल इम्युनिटी टास्क के दौरान जब सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज और आरती को छोड़कर पारस छाबड़ा को सपोर्ट करते हैं तो इस बात पर आसिम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला पर बिफर पड़ते हैं और उन्हें खूब खरी-खरी सुनाते हैं।
Is this Guy mentally ill? He thinks he is controlling the game but this chuslet spoiling the game, sportsmanship & environment of #BBhouse #BiggBoss13 this is most Irritated guy in #BB history! https://t.co/sBImYllrqg
— Manveer Gurjar (@imanveergurjar) February 7, 2020
आसिम यहीं नहीं रुकते इसके बाद वो बिग बॉस पर सिद्धार्थ को लेकर बायस्ड होने का आरोप भी लगाते हैं। बस इसी बात को लेकर मनवीर गुर्जर आसिम से नाराज हैं। बिग बॉस के पिछले एपिसोड की बात करें तो बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि इम्यूनिटी टास्क के दौरान घरवाले एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं और जब पारस, सिड और सना के साथ गार्डन एरिया में बैठे होते हैं तब सिड को सुनाते हुए सना पारस से कहती हैं कि ये मुझे बचाना नहीं चाहता क्योंकि उसके नजरिए में तेरी एहमियत ज्यादा है जिसपर पारस शहनाज से कहते हैं कि तूने कभी सिद्धार्थ को गेम में सपोर्ट नहीं किया केवल मॉरली सपॉर्ट किया है और जैसे को तैसा मिलता ही है।
बता दें कि बिग बॉस के घर में ऐसा पहली बार है कि फिनाले के इतने करीब होने पर भी घर में इतने सारे सदस्य बचे हुए हैं। इस वक्त घर में सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और आसिम रियाज टिके हुए हैं जल्द ही घर से कोई दो सदस्य बेघर हो सकते हैं।

