Bigg Boss 13, Mahira Sharma: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स फेक सर्टिफिकेट मामले में अब माहिरा शर्मा ने DPIFF को जवाब दिया है। 24 फरवरी को DPIFF ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए सार्वजनिक किया था कि बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स’ का फर्जी पोस्ट शेयर कर पब्लिसिटी पाने की कोशिश की थी। इस पर माहिरा ने जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘यह स्टेटमेंट दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 को लेकर DPIFF की टीम के लिए है। मैं माहिरा शर्मा आपको बतामना चाहती हूं कि मेरे खिलाफ जो चार्ज लगाए गए हैं वह सच नहीं है। पूरी तरह से झूठ हैं।मैं अपनी तरफ से यहां कुछ पॉइंट्स को क्लियर करना चाहती हूं।’
माहिरा ने अपने पोस्ट में कहा- ‘ गुरुवार, 20 फरवरी 2020 को मुझे Dada Saheb Phalke International Film Festival 2020 में मिस्टर परिमल मेहता की तरफ से पर्पल फॉक्स मीडिया और यश नाइक (आर्टिस्ट मैनेजर) की तरफ बुलाया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स के साथ 2 साल से एसोसिएट किया हुआ है। मेरे मैनेजर अभिनव तलवार को मिस्टर मेहता ने इंफॉर्म किया था। उन्होंने ये भी बताया कि वह हमें ‘Most Fashionable Bigg Boss 13 Contestant’ का टाइटल भी इवेंट पर देंगे।’
माहिरा ने आगे कहा- ‘जब उनसे सोलो अवॉर्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वह अवॉर्ड मेरे मैनेजर को हैंडओवर कर दिया। और कहा कि वह हमें स्टेज पर नहीं बुला सकते। क्योंकि स्टेज पर काफी रश है। मैंने इवेंट पर अपनी मीडिया बाइट्स कीं। इसके बाद मैंने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया। (अपने पर्सनल इंस्टा पर) मैं अपना प्यार और ग्रेटीट्यूड जताना चाहती थी। मैं नहीं जानती थी कि दो दिन के अंदर मेरे खिलाफ ये सब हो जाएगा। रविवार की रात तक मुझे यही जानकारी मिली थी कि कोई मिसअंडरस्टेंडिंग है। जिसे जल्द ही सुल्टा लिया जाएगा।’
Bigg Boss 13 फेम माहिरा शर्मा मुश्किल में, DPIFF ने क्या आरोप लगाए पढ़ें
माहिरा ने कहा- यकीन मानिए मैं कभी भी ऐसा फर्जी काम करने के पक्ष में नहीं रहूंगी। मेरे पास सारे सबूत हैं। साथ ही मेल पर सारी चैट है तो मैं गिल्टी नहीं हूं। मैं मैनेजिंग टीम से दरख्वास्त करती हूं कि इस मैटर पर भी नजर मारें और मुझे क्लीन चिट दें।’