Bigg Boss 13, January 15 Episode Written Update : बिग बॉस सीजन 13 में फैमिली वीक आखिरकार आ गया है। बिग बॉस के घर में आज एक बार फिर से हाथापाई की नौबत आ गई। मधुरिमा और विशाल के बीच लड़ाई शुरू होती है विशाल, मधुरिमा पर पानी डालते हैं जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई इतना ज्यादा बढ़ जाती है कि विशाल को मधुरिमा फ्राईपिन से काफी ज्याद मारती हैं। घरवाले मधुरिमा को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन मधुरिमा नहीं रूकतीं।
वहीं बिग बॉस के एपिसोड में घरवालों को सरप्राइज देते हुए घर में आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक आये जिनसे मिल कर आरती फूट-फूट कर रोने लगीं। वहीं आने वाले एपिसोड घर में माहिरा शर्मा की माँ, शहनाज़ गिल के पिता और सिद्धार्थ शुक्ला की मम्मी का प्रवेश होगा।
वहीं जैसे ही माहिरा की घर में दाखिल होंगी तो ही माहिरा की मां सबसे पहले अपनी बेटी को गले लगाएंगी, जिसके बाद वो एक एक करके सभी घरवालों से मिलती हैं। माहिरा की मां जब पारस छाबड़ा से मिलती हैं तो फिर वो उसे चेताते हुए कहती हैं कि माहिरा उसकी अच्छी दोस्त है लेकिन उसे उसके गालों पर किस करना बंद कर देना चाहिए। माहिरा की मां यहीं नहीं रूकती वो शहनाज गिल से भी कहती हैं कि पारस के चक्कर में तुम घर में लड़ाई मत किया करो
सलमान खान लगाएंगे मधुरिमा की वाट, लग रहे अंदाजे: ट्विटर पर कई लोग कहते दिख रहे हैं कि वीकेंड का वार में इस बार मधुरिमा की सबसे ज्यादा सलमान क्लास लेंगे।
मधुरिमा और विशाल को बिग बॉस के घर में बड़ी सजा, कैदियों की तरह किया जा रहा व्यवहार: यह सब मधुरिमा और विशाल के साथ इसलिए हो रहा है क्योंकि दोनों ने बहुत बुरी तरह से लड़ाई की और घर का माहौल खराब किया। सोशल मीडिया पर फैंस भी रिएक्शन देते दिखे कि आखिर ये दोनोंशो में कर क्या रहे हैं।
बिग बॉस के घर में शहनाज का मूड सबसे ज्यादा स्विंग करता दिखता है।कल शहनाज मधुरिमा के पक्ष में बोलती नजर आईं। मधुरिमा के लिए शहनाज ने विशाल से जुबान चलाना शुरू कर दिया। ऐसे में रश्मि सनासे काफी नाराज हो गईं और चिल्ला कर उनपर गुस्सा करने लगीं।
कल का दिन मधुरिमा के लिए काफी भारी रहा। मधुरिमा ने विशाल को फ्राईपान से पीट डाला। मधु नेभगोने को पकड़ कर विशाल के बैक पर 4 बार मारा। इससे सारे घर वाल शॉक हो गई। वहीं सिद्धर्थ विशाल का मजाक उड़ाते और मधु को उकसाते दिखे।
बिग बॉस के घर में पहुंचे कृष्णा अभिषेक के बच्चे देख कर भावुक हुई बुआ आरती सिंह
बिग बॉस के घर में आज कृष्णा अभिषेक पहुंचे जिन्हें मिलकर आरती सिंह फूट- फूट कर रो रही हैं। 4 महीने बाद मिले भाई-बहन। कृष्णा ने कहा मुझे प्राउड है लोग मुझसे कहते हैं कि तू आरती का भई है।
बिग बॉस की जेल की सजा काटते वक्त रो रहे विशाल आदित्य सिंह, लेकिन फिर भी मधुरिमा तुली विशाल पर बरस रही हैं
बिग बॉस ने विशाल से कहा कि आपने अब तक अपनी सजा नहीं मानी है। अगर ऐसा नहीं किया तो फिर आपके लिये ये सही नहीं होगा, इसके बाद विशाल बिग बॉस बात मान ली है और वो सजा लेने को तैयार हो गए हैं
बिग बॉस ने विशाल से कहा कि आपने अब तक अपनी सजा नहीं मानी है। अगर ऐसा नहीं किया तो फिर आपके लिये ये सही नहीं होगा, इसके बाद विशाल बिग बॉस से कहते दिखे की शो से निकलना मेरा आखिरी फैसला है।
विशाल ने बिग बॉस की सजा मानने से इनकार करते हुए घर छोड़ने का फैसला लिया इसके बाद घर वाले विशाल को शो छोड़ने से मना कर रहे हैं
मधुरिमा - विशाल की लड़ाई के बीच में बोले बिग बॉस, दोनों को दंडित करते हुए वीकेंड का वार एपिसोड तक जेल में बंद किया
मधुरिमा ने विशाल पर तंज कसते हुए कहा मैने एक फिल्म की है, तूने क्या किया है किसी भोजपुरी फिल्म में काम
विशाल से मधुरिमा ने कहा तूने हमेशा मुझसे झूठा प्यार किया था और तुम्हारा प्यार हमेशा फेक है। वहीं विशाल ने कहा कि मैने तुम्हारी औकात बनाई
विशाल ने कहा मधुरिमा से तुम पर हाथ उठा दूंगा, इस पर मधुरिमा ने उन्हें गंदी गालियां दीं
सिद्धार्थ शुक्ला लगातार उड़ा रहे विशाल का पिटने पर मजाक, लेकिन रश्मि आई विशाल के पक्ष में वहीं सिद्धार्थ का साथ देने आई शहनाज
विशाल को मधुरिमा ने फ्राईपिन से मारा सभी घरवाले हुए मधुरिमा तुली के खिलाफ कहा इस तरह का व्यहवार असहनीय
विशाल को मधुरिमा ने फ्राईपिन से मारा, घर वालों में पारस ने की बिग बॉस मधुरिमा को घर से निकालने की अपील
विशाल को मधुरिमा ने फ्राईपिन से मारा, घर वालों ने रोका लेकिन फिर भी नहीं मान रहीं मधुरिमा तुली
विशाल को मधुरिमा ने कहा बहनजी बिग बॉस ने चेताया लेकिन फिर भी नहीं मान रहे हैं दोनों
बिग बॉस के घर में चाय बनाने को लेकर रश्मि और आरती में हो रही लड़ाई, बीच में आए आसिम रियाज
शेफाली जरीवाला ने आसिम को रोटी बनाकर दी उसके बाद आसिम कहते दिख रहे हैं, कि मेरी कल से रोटी मत बनाना
कृष्णा को घर में एन्ट्री करते देख आरती सिंह अपने आंसू नहीं रोक पातीं और भाई को पकड़ कर जोर-जोर से रोने लगती हैं। इस दौरान दोनों भाई बहन काफी इमोशनल नजर आते हैं। कृष्णा, आरती से घर के बाहर हु्आ एक किस्सा शेयर करते हैं। कृष्णा, आरती को बताते हैं कि उन्हें अबतक लोग गोविंदा का भांजा बोलते थे लेकिन इस बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो काफी ज्यादा प्राउड महसूस करने लगे हैं। दरअसल शूटिंग के दौरान बहुत सारे स्कूल के बच्चों ने उनके पास आकर उन्हें आरती का भाई कहा था।
बिग बॉस में आज कंटेस्टेंट्स के घर वाले घर में जाएंगे इसी कड़ी में आरती सिंह के भाई और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक घर में पहुंचेंगे वो आरती से कहते दिख रहे हैं कि मेरे लिये गर्व की बात है कि मुझे लोग तुम्हरे नाम से पहचान रहे हैं।
बिग बॉस 13 में आज विशाल-मधुरिमा तुली में जमकर लड़ाई हुई इस दौरान बात इस हद तक बड़ गई की बिग बॉस को बीच में आना पड़ा। जिसके बाद बिग बॉस ने दोनों को दंडित करने का फैसला लिया है।
बिग बॉस 13 में आज कंटेस्टेंट के घर वाले शो में जाएंगे, इस बीच शहनाज के पापा उन्हें कसम खिलाते दिखे, कि घर से निकलने के बाद सिद्धार्थ से कोई रिश्ता नहीं रखना है।
बिग बॉस के घर में आज कंटेस्टेंट के घर वाले एंट्री लेंगे, इस बीच माहिरा की मम्मी भी घर में आयेंगी और पारस को माहिरा से दूर रहने की हिदायत दे कर जाएंगी। जिसके बाद पारस के चेहरे की हवाइयां उड़ जाएंगी।
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की लड़ाई तो हद से ही गुजर गई है। दोनों ही एक्स आपस में जमकर लड़ते हैं। आज तो उस समय हद हो गई जब मधुरिमा ने विशाल की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी गई।
बहन आरती की बात सुनकर कृष्णा कहते हैं कि तुमने चार महीने निकाल लिए हैं घर में जो काफी बड़ी बात है। पूरे शो के दौरान तुमने मर्यादा बनाए रखी है तुमने कोई भी गलत बात नहीं की है जिसके चलते तुम्हें सब लोग बेहद प्यार करते हैं।
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते कोई भी बेघर नहीं हुआ है। जिसके चलते इस हफ्ते भी घर से बेघर होने के लिए सारे सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। बता दें कि बिग बॉस के घर में आज मधुरिमा और विशाल के बीच जमकर बहस होगी जिसके बाद मधुरिमा आपा खो देंगी और विशाल को बर्तनों से मारती हुई नजर आएंगी।
कृष्णा को घर में एन्ट्री करते देख आरती सिंह अपने आंसू नहीं रोक पातीं और भाई को पकड़ कर जोर-जोर से रोने लगती हैं। इस दौरान दोनों भाई बहन काफी इमोशनल नजर आते हैं। कृष्णा, आरती से घर के बाहर हु्आ एक किस्सा शेयर करते हैं। कृष्णा, आरती को बताते हैं कि उन्हें अबतक लोग गोविंदा का भांजा बोलते थे लेकिन इस बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो काफी ज्यादा प्राउड महसूस करने लगे हैं। दरअसल शूटिंग के दौरान बहुत सारे स्कूल के बच्चों ने उनके पास आकर उन्हें आरती का भाई कहा था।