Bigg Boss 13, madhurima tuli: सलमान खान के शो बिग बॉस 13 से मधुरिमा तुली बेघर हो गई हैं। मधुरिमा को घर में विशाल के साथ हुए झगड़े के चलते बेघर किया गया है। घर से बेघर होते ही एक इंटरव्यू के दौरान मधुरिमा ने विशाल आदित्य सिंह संग अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की। मधुरिमा ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने उस इंसान को पैन से मारा जिसे एक समय वो बहुत ज्यादा प्यार करती थीं ।
मधुरिमा ने आगे कहा कि अगर वो बिग बॉस के घर में ऐसा ना करतीं तो वो फिलहाल गेम में बनी रहतीं। इससे पहले उसने भी मुझे मारा लेकिन इस बार मैंने रिएक्ट किया और मुझसे ये हो गया। घर से बेघर होकर मैं काफी निराश हूं लेकिन जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता है घर में हालात कुछ ऐसे बन जाते हैं कि आपको सामने से कुछ करना ही होता है। अगर आप सामने से कुछ न करें तो फिर आपके साथ गलत होना खत्म नहीं होगा विशाल ने कई बार मुझे अपमानित किया है जिसके चलते मैंने रिएक्ट किया।
मधुरिमा ने कहा कि इस दौरान बिग बॉस लगातार इस बात के लिए चेता रहे थे कि कोई किसी पर पानी नहीं डालेगा लेकिन मुझे लगा कि अब बहुत हुआ और मुझे कुछ करना चाहिए हालांकि यहां पर मैं गलत थी लेकिन मुझे अब भी ऐसा लगता है कि जो कुछ होता है वो अच्छे के लिए ही होता है। इस दौरान मुझे कम से कम ये पता चला कि मैं और विशाल एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं। मैं जब भी उसके साथ होती हैं तब-तब मुझमें नकारात्मता का भाव आता है।
वहीं घर के अन्य सदस्यों के बारे में बातचीत करते हुए मधुरिमा ने कहा कि शेफाली और माहिरा से उन्हें अच्छी वाइब्स नहीं आती थीं। इसके चलते उन्होंने उन दोनों से दूरी बना ली थी । आसिम के बारे में मधुरिमा ने कहा कि अब उन्हें गेम समझ आ गया है और वो एंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि मधुरिमा इससे पहले टीवी सीरियल ‘चंद्रकांता’ में नजर आई थीं। इसके बाद वो विशाल आदित्य सिंह के साथ ‘नच बलिये’ का भी हिस्सा बनी थीं।