Bigg Boss 13, 11 December 2019 Episode, Photos: बिग बॉस के आज के एपिसोड में घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ। टास्क के दौरान घर में नए कैप्टन का चुनाव होना था और कप्तानी की दावेदारी में विकास, आसिम, रश्मि और शेफाली आमने सामने नजर आए। टास्क के दौरान घर में गेम एक बार फिर सिड और पारस के हाथ में आ गया है। कप्तानी के चारों दावेदार रश्मि, विकास, आसिम और शेफाली जरीवाला कठपुतली बनकर सिद्धार्थ और पारस के इशारों पर हरकतें करते हुए नजर आए।
वहीं आज के एपिसोड में दिखाया गया था कि एक बार फिर घर में मधुरिमा तुली और विशाल सिंह के रिश्तों के बीच खटास आती है और विशाल मधुरिमा से बहस करते हुए कहते हैं कि आपकी यही प्रॉब्लम है कि आपको ही सब कुछ तय करना है हम दोनों के बीच में। मधुरिमा विशाल की बात सुनकर कहती हैं कि तय क्या करना है ये तो पहले से की साफ है तुम जाओ अपने रास्ते। विशाल कहते हैं कि सुबह उठकर मैं क्या करूं आपको गोद में लेकर घूमूं क्या। मधुरिमा कहती हैं जाओ तुम चिपके रहो दूसरी लड़कियों से।
Highlights
टास्क के दौरान आसिम और रश्मि पारस के कहने पर शहनाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आसिम और रश्मि द्वारा अपनी तारीफ सुनकर शहनाज गिल काफी भावुक हो गई हैं और फूट फूटकर रोने लगती हैं। शहनाज कह रही हैं वैसे कोई उनके पास भी नहीं आता लेकिन टास्क के वक्त सब उनके पास आ रहे हैं।
पारस के हाथों की कठपुतली बनकर रश्मि फिलहाल माहिरा से अपनी गलती की माफी मांग रही हैं। माहिरा रश्मि की बातें सुनकर कापी ज्यादा खुश नजर आ रही हैं।
मधुरिमा और माहिरा एक दूसरे से लड़ रही हैं। इस दौरान मधुरिमा माहिरा से कह रही हैं कि वो दादी अम्मा की तरह हर बार सबके बातों में दखल न दिया करें।
पारस ने रश्मि को जोकर बनने का टास्क दिया है। रश्मि पारस के इशारों पर जोकर बनकर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं। रश्मि को जोकर के लिबाज में देखकर सभी घरवालो काफी हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
फिलहाल टास्क के दौरान सबसे ज्यादा मजा सिड और पारस ले रहे हैं और कप्तानी के चारों दावेदार उनके इशारों पर नाच रहे हैं।
बिग बॉस के घर मे कप्तानी के लिए चारों दावेदार आमने सामने हैं ऐसे में पारस ने आसिम और शेफाली को टास्क दिया है फिलहाल दोनों एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस के घर में गेम एक बार फिर सिड और पारस के हाथ में आ गई है। जल्द ही कप्तानी के चारों दावेदार रश्मि, विकास, आसिम और शेफाली जरीवाला कठपुतली टास्क परफॉर्म करेंगे और इस कटपुतली को कंट्रोल सिड और पारस करेंगे।
विकास पाठक, पारस का इत्र इस्तेमाल कर रहे हैं पारस विकास की इस हरकत को सीक्रेट रू में बैठकर देख रहे हैं और बिग बॉस से अपील कर रहे हैं कि उनका इत्र उन्हें लौटाया जाए।
मधुरिमा विशाल से शिकायत करते हुए कह रही हैं कि वो घर में उनपर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहे हैं और न ही उन्हें कम्फर्ट दे रहे हैं और सारा दिन घर में दूसरी लड़कियों से चिपके रहते हैं। मधुरिमा की बात सुन विशाल उनसे कह रहे हैं कि वो दिल की काफी काली हैं।
शेफाली जरीवाला विकास पाठक के साथ किए गए अपने व्यवहार से काफी ज्यादा दुखी हैं और कह रही हैं कि उनसे गलती से ऐसा हो गया था। फिलहाल विकास पाठक ने शेफाली को गले लगाकर उन्हें माफ कर दिया है।
शेफाली जरीवाला, रश्मि देसाई, विकास गुप्ता और आसिम रियाज कप्तानी के दावेदार बने गए हैं।
घर से आई चिट्ठी नष्ट होने के चलते माहिरा काफी दुखी हैं और वो लगातार रो रही हैं। आसिम सफाई देते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने गेम खेला है और उनके लिए कप्ताना काफी ज्यादा जरूरी है।
माहिरा के घर से आई चिट्ठी आसिम के हाथ में आ जाती है और आसिम बिना कुछ सोचे समझे माहिरा के घर से आया लैटर नष्ट कर देते हैं। हालांकि माहिरा ने आसिम के घर से आई चिट्ठी उनको सौंप दी थी।
मधुरिमा तुली और विशाल सिंह के रिश्तों के बीच फिर से खटास देखने को मिलेगी। विशाल मधुरिमा से बहस करते हुए कहते हैं कि आपकी यही प्रॉब्लम है कि आपको ही सब कुछ तय करना है हम दोनों के बीच में। मधुरिमा विशाल की बात सुनकर कहती हैं कि तय क्या करना है ये तो पहले से की साफ है। तुम जाओ अपने रास्ते मैं अपने रास्ते हूं। विशाल कहते हैं कि सुबह उठकर मैं क्या करूं आपको गोद में लेकर घूमूं ? मधुरिमा कहती हैं जाओ तुम चिपके रहो दूसरी लड़कियों से।
आसिम के घर से आया लैटर माहिरा शर्मा के हाथ लग जाता है लेकिन वो उसके नष्ट करने की जगह आसिम को दे देती हैं। आसिम अपने घर से आया लैटर देखकर काफी खुश होते हैं और खुशी से माहिरा को गले लगा लेते हैं।
विकास पाठक आसिम को शांत कर रहे हैं लेकिन आसिम उनसे कह रहे हैं कि शेफाली ने गलत किया है और अपनी बातों से मुखरी है।
आसिम शेफाली जरीवाला के रवैये से काफी ज्यादा नाखुश होते हैं और जमकर उनपर शब्दों का वार करते हैं। आसिम, विकास पाठक से कहते हैं कि इस घर में सबसे ज्यादा मतलबी शेफाली जरीवाला ही है और उनपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता। आसिम जब विकास पाठक से ये सब बातें कह रहे होते हैं तब शेफाली भॉऊ के बगल में बैठकर उसे समझाने की कोशिश कर रही होती है।