Bigg Boss 13 : बिग बॉस 13 के घर से एक अजीब खबर आ रही है। इस शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारे कंटेस्टेंट्स भूत की खबर को लेकर डरे और सहमे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाल आदित्य सिंह अचानक आधी रात को उठ जाते हैं और घर के अंदर जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर देते हैं। वो बाकी सदस्यों को बताते हैं, कि बहुत अजीब सी आवाजें आ रही हैं। उनकी इस बात को सुनकर मधुरिमा तुली भी हामी भरती दिख रही हैं। इस वीडियो को कलर्स ने अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
हाल ही में बिग बॉस में दिखाया गया कि देर रात जब सब सो जाते हैं। तब शो के कंटेस्टंट विशाल आदित्य सिंह चौंकते हुए उठते हैं और सबसे कहते हैं कि घर में किसी भूत प्रेत के साये का वास है। इस पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली भी उनको समर्थन करती नजर आती हैं। इसके बाद आसिम रियाज कहते नजर आ रहे हैं, कि पागल वाली बातें मत कर ऐसा कुछ नहीं है।
इसके जवाब में विशाल सबको बताते हैं कि दरवाजे के जोर-जोर से बजने की आवाज आ रही थीं। वहीं अरहान भी कहते दिख रहे हैं कि दरवाजे की आवाज तो काफी जोर से आ रही थी, इसके बाद विशाल ने कहा मैं गांव से हूं और ऐसी चीजों को पहचान सकता हूं।
विशाल आगे कहते दिख रहे हैं कि जिसको मानना है मानो मैं ये सब किसी की नींद खराब करने के लिये नहीं कह रहा हूं। बता दें कि बिग बॉस 13 में इन दिनों घर के सदस्यों में काफी तनाव देखा जा रहा है। पहले सिद्धार्थ रश्मि की जमकर बहस हुई थी। जिसके बाद अरहान और सिद्धार्थ में बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई थी। इसके बाद कैप्टेंसी टॉस्क के दौरान सिद्धार्थ आसिम से उलझते नजर आये थे।
जिसके बाद शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान ने रश्मि-सिद्धार्थ सहित सभी घर वालों की जमकर फटकार लगाई थी। बता दें कि इस बार बिग बॉस 13 का सेट मुंबई में बनाया गया है। पिछले सभी सीजन में बिग बॉस का सेट मुंबई से सटे लोनावाला में बनाया गया था।