Bigg Boss 13: सलमान खान (salman khan) के शो बिग बॉस में रोजाना दर्शकों को टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। घरवाले रोजाना किसी ने किसी बात को लेकर एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते बिग बॉस का घर चिड़ियाघर में तब्दील हो गया है। बिग बॉस के घर में गुटबाजी तो पहले दिन से ही शुरू हो गई थी लेकिन फिलहाल ये गुटबाजी और बढ़ गई है जिसके चलते कंटेंस्टेंट एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

बिग बॉस के घर में कल लग्जरी बजट टास्क परफॉर्म किया। टास्क के दौरान घरवालों को दो टीमों में विभाजित किया गया था। टीम ए में सिद्धार्थ, पारस, माहिरा, शहनाज और आरती शामिल थे वहीं टीम बी में आसिम, विशाल, शेफाली, भाऊ, हिमांशी और रश्मि थे। टास्क परफॉर्म करते दोनों टीमों के सदस्य एक दूसरे पर चढ़ने लगते हैं जिसके चलते पारस को अपने बालों में कुछ दिक्कत महसूस होती है और वो बीच टास्क से उठ कर टोपी लगा लेते हैं।

पारस जब टास्क छोड़ते हैं तो उनके और शेफाली जरीवाला के बीच घर में जमकर लड़ाई देखने को मिलती है। दोनों के बीच लड़ाई इस कदर बढ़ जाती है कि दोनों एक दूसरे पर व्यक्तिगत कमेंट करने से भी बाज नहीं आते। शेफाली बात को बढ़ता देकर आखिरकार पारस से तंग आ जाती हैं और उन्हें उनकी विग संभालने की सलाह देते हुए कहती हैं कि पहले अपना विग संभाल लो बाद में टास्क परफॉर्म करना। शेफाली के इतना कहने पर पारस चिढ़ जाते हैं और जवाब में कहते हैं कि ये तो दुनिया को पता ही है। इसो बोलने से क्या हो जाएगा।


वहीं कल के एपिसोड में टास्क के दौरान दोनों टीमों में जमकर धक्का मुक्की होती है और पारस और आसिम के बीच भी जमकर कहासुनी होती है। दोनों एक दूसरे पर पैसे की धौंस जमाते हुए नजर आते हैं। बता दें कि इस बार घर से बेघर होने के लिए पारस, माहिरा, आरती, विकास, शहनाज और शेफाली नॉमिनेटेड हैं।