Bigg Boss 13 :  बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में वीकेंड का वार में आरती सिंह ने खुद से जुड़ा हुआ एक खुलासा किया था। आरती ने बताया था कि वह अपने ही घर में मॉलेस्ट हुई थीं। इस पर अब (भाई) कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह (आरती की भाभी) ने भी रिेएक्ट किया है। कश्मीरा शाह ने बिग बॉस का वह एपिसोड देखा और आरती की बात सुनकर उन्होंने हैरानी जताई।

एक्ट्रेस ने बताया कि वह आरती के इस खुलासे से काफी डिस्टर्ब हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कश्मीरा के अलावा कृष्णा को भी इस बारे में कोई खबर नहीं है। कश्मीरा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘मैं ये जानकर बहुत हैरान हूं। आरती के साथ जो हुआ इस बारे में न मुझे और न ही कृष्णा को कुछ पता है। इस बारे में पहले मैं आरती से बात करूंगी।

आरती के साथ जो हुआ है मैं इससे काफी हर्ट हुई हूं। मन कर रहा है कि उसस इंसान को मैं जान से मार दूं जिसने आरती के साथ ऐसा किया। मेरा व्यक्तित्व ऐसा है कि मैं हमेशा विक्टम के साथ खड़ी होती हूं। मैं ये भी नहीं जानती थी कि मेरे ही घर में मेरे अपने के साथ ऐसा हुआ है।’

बता दें, छपाक की टीम बिग बॉस के घर में एंटर हुई थी। दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी के अलावा एसिड सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी बिग बॉस के घर आई थीं। इस दौरान उन्होंने अपने साथ हुए एसिड हादसे को खुलकर सबके सामने बयां किया था।

वहीं घरवालों से भी गुजारिश की थी कि एक एक कर सभी कंटेस्टेंट्स सामने आकर अपनी जिंदगी के उस सबसे बड़े डर को बाहर निकालें जिसने उन्हें अभी भी खुद के अंदर कैद करके रखा है। इसके बाद रश्मि देसाई, सिद्धार्थ, पारस के अलावा आरती ने भी अपने साथ हुए हादसे को सभी के सामने बयां किया।