Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान जहां एक बार फिर मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने घरवालों के सारे दाव पेंच को चित करते हुए बाजी पलट दी। वहीं विशाल आदित्य सिंह के भाई, कुणाल सिंह और माहिरा आपस में भिड़ गए। दरअसल विशाल आदित्य सिंह के भाई, कुणाल लॉकर से नकदी निकालने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं जिसपर माहिरा ऐसा करने के लिए उसे रोकती हैं।

माहिरा के रोकने के बाद कुणाल और माहिरा के बीच बहस शुरू हो जाती है। जिसके बाद माहिरा आपा खो देती हैं और कुणाल को ‘बदतमीज’ कहते हुए कहती हैं यहां से निकल जा ‘चल चल’। जिसपर कुणाल माहिरा से कहते हैं कि ये सब अपने पापा को बोलना। पिता का नाम बहस में आने पर माहिरा कुणाल पर बिफर पड़ती हैं और गुस्से से उनपर चिल्लाती हैं। कहती हैं तेरे बाप पर गई न तो..। वहीं कुनाल के इस बर्ताव पर विशाल भी अपने भाई को डांटते है। कहते हैं तेरे को बोला न कि यहां ऐसी बातें नहीं करनी है।

कैप्टेंसी की रेस से बाहर हुई सना

विकास लूटेरे टास्क में सबसे ज्यादे पैसे इकट्ठा करने को लेकर विनर घोषित होते हैं। गेम के विजेता होने के नाते बिग बॉस विकास से किसी एक कंटेस्टेंट का नाम लेने को कहते हैं जिसे वे कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना चाहते हैं। विकास तब शहनाज का नाम लेते हैं। कारण बताते हुए कहते हैं कि सना के भाई शहबाज के गेम खेलने का तरीका उन्हें पसंद नहीं आया।

Live Blog

Highlights

    23:25 (IST)31 Jan 2020
    लड़ाई के बाद कुनाल-माहिरा की हुई दोस्ती

    माहिरा ने विशाल के भाई कुनाल से हुई लड़ाई के बाद उससे मिलती हैं और समझाती हैं कि यार तेरे को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। और मैंने भी तुझे काफी कुछ बोल दिया था। जब तक तू यहां है न चिल किया कर ऐसे मत रहा कर। कुनाल भी माहिरा के साथ शांति से उनकी बातें सुनते रहते हैं।

    23:09 (IST)31 Jan 2020
    कैप्टेंसी की रेस से बाहर हुईं शहनाज

    विकास लूटेरे टास्क में सबसे ज्यादे पैसे इकट्ठा करने को लेकर विनर बनते हैं। इसको लेकर बिग बॉस विकास से किसी एक कंटेस्टेंट का नाम लेने को कहते हैं जिसे वे कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना चाहते हैं। विकास तब शहनाज का नाम लेते हैं। कारण बताते हुए कहते हैं कि सना के भाई शहबाज के गेम खेलने का तरीका उन्हें पसंद नहीं आया।

    23:05 (IST)31 Jan 2020
    कुनाल पर बिफरीं माहिरा

    कुनाल के बर्ताव पर माहिरा काफी गुस्सा हो जाती है और 'बदतमीज' कहते हुए कहती हैं यहां से निकल जा 'चल चल'। जिसपर कुणाल माहिरा से कहते हैं कि ये सब अपने पापा को बोलना। पिता का नाम बहस में आने पर माहिरा कुणाल पर बिफर पड़ती हैं और गुस्से से उनपर चिल्लाती हैं। कहती हैं तेरे बाप पर गई न तो..। वहीं कुनाल के इस बर्ताव पर विशाल भी अपने भाई को डांटते है। कहते हैं तेरे को बोला न कि यहां ऐसी बातें नहीं करनी है।

    22:53 (IST)31 Jan 2020
    यहां की एक भी चीज टूटी ना तो टूट कर निकलोगे यहां से..

    जैसा कि विकास कुनाल की टीम के सारे पैसे गिनने के बहाने अपने लॉकअप में रख देते हैं जिसके बाद कुनाल बक्स को खोलने की कोशिश करते हैं। इस पर माहिरा काफी भड़क जाती है और कहती है कि यहां की एक भी चीज टूटी ना तो टूट कर निकलोगे यहां से। वहीं सना का भाई पारस से भिड़ जाता है और माहिरा का पप्पू बोल देता है जिसके बाद बाद काफी बढ़ जाती है। सना का भाई और पारस आमने सामने आकर धक्का मुक्की करने लगते हैं।

    22:48 (IST)31 Jan 2020
    कुनाल के टीम वोलों के सारे पैसे लेकर भागे विकास

    विकास सना के भाई शहबाज के लूटे पैसे को गिनने के बहाने लूट अपने पैसे में मिला लेते हैं और कहते हैं कि अब ये सारा हमारा हुआ। टास्क में विकास के इस हरकत के बाद देवोलिना भट्टाचार्जी समेत घर के बाकी सदस्य उनपर काफी ज्यादा भड़क जाते हैं और उनपर धोखा देने का आरोप लगाते हैं। विकास अपनी बातों पर अड़े रहते हैं लेकिन घरवाले उनकी एक भी नहीं सुनते वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी ये कहते हुए नजर आते हैं कि अगर विकास ने कुछ गलत किया है तो फिर बिग बॉस उन्हें निकाल सकते है।

    22:44 (IST)31 Jan 2020
    अपने अपने लूटे पैसे की गिनती कर रहे टीमवाले

    सब अपने अपने बक्से में रखे रुपए की गिनती करते हैं। विकास कहता है कि उसके पास 400 से अधिक नोट हैं। वह अपने को विजयी बताता है। वहीं कुनाल बताता है कि उसके 300 से कुछ ज्यादा हैं। जबकि शहबाज कहता है कि उसके पास 500 से भी अधिक है। 

    22:40 (IST)31 Jan 2020
    आरती  ने दूसरी तरफ फेंके रुपए,  मचा घमासान

    लूटेरे टास्क के अनुसार आरती दूसरी तरफ रुपए फेंकती है जहां सबके घरवाले रहते हैं। इस दौरान किसी एक को ज्यादा से ज्यादा रुपए लूटने होते हैं। आरती के रुपए फेंकने के बाद ही घमासान मच जाता है।

    21:54 (IST)31 Jan 2020
    विकास गुप्ता की हरकत पर भड़क गए थे घरवाले

    विकास सना के भाई शहबाज के लूटे पैसे को गिनने के बहाने लूट लेते हैं। टास्क में विकास के इस हरकत के बाद देवोलिना भट्टाचार्जी समेत घर के बाकी सदस्य उनपर काफी ज्यादा भड़क जाते हैं और उनपर धोखा देने का आरोप लगाते हैं। विकास अपनी बातों पर अड़े रहते हैं लेकिन घरवाले उनकी एक भी नहीं सुनते वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी ये कहते हुए नजर आते हैं कि अगर विकास ने कुछ गलत किया है तो फिर बिग बॉस उन्हें निकाल सकते है।

    21:29 (IST)31 Jan 2020
    लूटेरे टास्क से शो में आने वाला है ट्विस्ट

    बिग बॉस ने घर वालों को कैप्टेंसी के लिए नोटों के लुटेरे टास्क दिया है। जो सदस्य ये टास्क जीतेगा वो सीधे बिग बॉस के फिनाले वीक में एंटर कर जाएगा। इस दौरान कश्मिरा शाह ने विकास की जमकर फटकार लगाई, उन्होंने कहा कि तुम मुझे नहीं बताओगे की कैसे गेम खेलना है। इस दौरान कश्मिरा ने कहा तू गेम का सबसे बड़ा पलटू है।