Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। शो में रोजाना घरवाले आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के घर में कल टास्क रद्द हो जाता है जिसके परिणामस्वरूप बिग बॉस अचानक सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं। बिग बॉस विशाल को उनके रवैये के लिए सभी घरवालों के सामने जमकर फटकार लगाते हैं वहीं प्रतियोगियों से अपने पिछले प्रदर्शनों (कार्यों के प्रदर्शन) के आधार पर खुद का मूल्यांकन करने के लिए कहते हैं।
बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि उन दो सदस्यों का नाम बताओ जिनका अधिकांश टास्क रद्द हो जाने में योगदान रहा है। घरवाले आपसी सहमति से दो सदस्यों का नाम बताते हैं। जिसके बाद वोटों के आधार पर अंतिम निर्णय लेते हुए, बिग बॉस ने उन दो प्रतियोगियों के नामों की घोषणा की, जो घर के ‘सेवक’ होंगे। लेकिन काफी देर होने के बाद फैसला नहीं हो पाता है तो बिग बॉस फिर तल्खी दिखाते है जिसके बाद पारस और विशाल के नाम पर बहुमत बनती है। इसके बाद बिग बॉस पारस और विशाल को सजा सुनाते हुए कहते हैं कि अब से सेवक बन आप सभी घरवालों की सेवा करेंगे। यही नहीं उनके निजी काम को भी करना पड़ेगा।
बिग बॉस इस बार अब तक हुए सभी कार्यों के रद्द होने को लेकर घरवालों की क्लास लगाते हैं। इस सीजन को सबसे सफल सीजन बताने के साथ बिग बॉस ने ये भी कहा कि इस सीजन को सफल बनाने वाले महारथियों ने सबसे ज्यादा कार्य भी रद्द किए हैं। बिग बॉस ने कार्यों के रद्द होने को लेकर कार्य का ठीक से संचालन का ना होना भी बताया। बिग बॉस ने इसको देखते हुए सबसे बड़ा फैसला लिया और कहा कि अब किसी भी तरह का टास्क आप लोगों को नहीं दिया जाएगा…
शुक्ला आसिम और शहनाज पर आरती को उनकी फिक्स डिपॉजिट बताने को लेकर काफी भड़क जाते हैं और आरती से कहते हैं कि इस लड़की को कुछ फर्क नहीं पड़ रहा। आरती फिर आसिम से पूछने जाती है कि फिक्स डिपॉजिट का मतलब क्या है जिसपर सना और आसिम कहते हैं जो फिक्स है। शुक्ला गुस्सेभरे लहजे में पूछते हैं कि यहां पर मेरा फिक्स्ड डिपॉजिट कौन है? फिक्स्ड डिपॉजिट बहुत ही गंदा शब्द है। और वह जिस तरह से कहा वो भी बहुत गंदा था।
बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि उन दो सदस्यों का नाम बताओ जिनका अधिकांश टास्क रद्द हो जाने में योगदान रहा है। घरवाले आपसी सहमति से दो सदस्यों का नाम बताते हैं। जिसके बाद वोटों के आधार पर अंतिम निर्णय लेते हुए, बिग बॉस ने उन दो प्रतियोगियों के नामों की घोषणा की, जो घर के 'सेवक' होंगे। लेकिन काफी देर होने के बाद फैसला नहीं हो पाता है तो बिग बॉस फिर तल्खी दिखाते है जिसके बाद पारस और विशाल के नाम पर बहुमत बनती है। इसके बाद बिग बॉस पारस और विशाल को सजा सुनाते हुए कहते हैं कि अब से सेवक बन आप सभी घरवालों की सेवा करेंगे। यही नहीं उनके निजी काम को भी करना पड़ेगा।
दुख की बात नहीं है कि फैसला नहीं हुआ। आपलोगों से बिग बॉस क्लास की तरह एक एक करके नहीं पूछेंगे कि कौन जिम्मेदार है। विशाल बताता है कि वो दो नाम है पारस और रश्मि का है। रश्मि कहती है तीन टास्क पारस के और तीन टास्क विशाल की वजह से रद्द हुएं। वहीं सना भी पारस और विशाल का नाम लेते हैं। आरती भी विशाल और पारस का नाम लिया है। सिड विशाल का नाम लेते हैं। फिर पारस और विशाल का नाम लेते हैं। पारस विशाल और आसिम का नाम लेते हैं। माहिरा विशाल और आसिम का नाम लेती हैं।
पारस ने आसिम को सांप सीढ़ी का गेम रद्द होने को लेकर जिम्मेदार ठहराया लेकिन आसिम ने इससे इंकार किया। वहीं विशाल कहता है कि मैं अपना सारा मान लिया। हालांकि कोई भी घरवाला किसी भी टास्क के रद्द होने की जिम्मेदारी नहीं लेता है बल्कि आपस में ही तीखी बहस करते रहते हैं। बीच में बिग बॉस ने भी उनकी इस हरकत को लेकर व्यंग कसा कि आपकी जितनी तारीफ किया जाए कम है। शर्म है आपलोगों पर।
बिग बॉस सभी घर वालों से उन दो शख्सों का नाम बताने को कहते हैं जिन्होंने टास्क रद्द करने में सबसे ज्यादा योगदान दिया हो। इस सवाल के जवाब खोजने को लेकर सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर ही टास्क रद्द करने का ठीकरा फोड़ते हैं। सहमित से कोई भी किन्हीं दो शख्स का नाम नहीं ले पाता और इसी बीच सिद्धार्थ और असीम फिर एक दूसरे से झगड़ाते नजर आते हैं। बात यहां तक पहुंच जाती है कि आसीम अपना जूता खोलते हैं और सिद्धार्थ से कहते हैं, ‘ले चाट इसे’ जिसपर सिड कहता है कि अपने बाप को बोल। आसिम कहता है कि जुबान निकाल और चाट। सिड जुबान निकलता है औऱ कहता है कि फटी तेरी...फिर असीम से सिद्धार्थ कहते हैं, ‘मेरे जैसे इंसान से मुंह मत लग।’ बाद में असीम सिद्धार्थ को गटर बुलाते हैं। सिड कहता है कि गटर के साथ रहूंगा तो गटर ही बनूंगा..
अब तक जो जो कार्य रद्द हुए हैं उसको लेकर घरवाले आपस में बहस कर लेते हैं कि टास्क के रद्द होने को लेकर कौन कौन जिम्मेदार था। कोई भी किसी की बात नहीं सुनता है बल्कि इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम फिर से बहस में उलझ जाते हैं। आसिम कहता है सांप सीढ़ी गेम में सिड जिम्मेदार था।
बिग बॉस इस बार अब तक हुए सभी कार्यों के रद्द होने को लेकर घरवालों की क्लास लगाते हैं। इस सीजन को सबसे सफल सीजन बताने के साथ बिग बॉस ने ये भी कहा कि इस सीजन को सफल बनाने वाले महारथियों ने सबसे ज्यादा कार्य भी रद्द किए हैं। बिग बॉस ने कार्यों के रद्द होने को लेकर कार्य का ठीक से संचालन का ना होना भी बताया। बिग बॉस ने इसको देखते हुए सबसे बड़ा फैसला लिया और कहा कि अब इम्युनिटी के लिए किसी भी तरह का अब टास्क आपको नहीं दिया जाएगा...
बिग बॉस विशाल से कैप्टेंसी के दावेदार की बात करते हैं जिसको लेकर वह कहता है कि कार्य समाप्ति की घोषणा तक कोई दावेदार नहीं बन पाया है। विशाल शहनाज का नाम लेते हैं जिसको लेकर बिग बॉस कहते हैं कि वह कार्य की समाप्ति तक नहीं बन पाईं थीं।
शहनाज के फ्लिप गेम को लेकर पारस और शेफाली बातें करते हैं कि ये लड़की ट्रस्ट करने लायक नहीं है। शेफाली कहती है कि सिद्धार्थ शुक्ला इसलिए इससे दूर होगया। ये लड़की कितना फ्लिप मारती है। वहीं पारस कहता है कि मैं तो पहले दिन से जान गया था इसलिए इससे दूर हो गया।
घरवाले बैठकर बातें करते हैं जिसमें शहनाज कहती हैं कि लोगों से फर्क नहीं पड़ता लेकिन उनकी हरकतों से फर्क पड़ता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे ने मेकर्स पर सिद्धार्थ शुक्ला का फेवर करने का लगाया है साथ ही कहा है कि बिग बॉस 13 स्क्रिप्टेड है।शिंदे ने कहा कि सिद्धार्थ को VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। मेकर्स खुद के बनाए नियमों को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
पराग त्यागी ने आसिम रियाज को धमकी देते हुए कहा है कि एक बार वो 5 मिनट घर में चले जाएं तो फिर आसिम को बता देंगे की असली नल्ला कौन है।
शेफाली जरीवाला के पति पराग ने एक बार फिर आसिम को चेताया है। पराग आसिम के व्यवहार से काफी ज्यादा खफा हैं। पराग ने वीडियो पोस्ट करते हुए आसिम को धमकी दी है कि एक बार बस 5 मिनट के लिए उन्हें बिग बॉस के घर में भेज दो फिर वो आसिम को बताते हैं कि असली नल्ला कौन है।
अपने खुद के अनूठे ट्विस्ट को रेगुलर वेक-अप रुटीन में शामिल करते हुए शहनाज़ एक बार फिर अतरंगी अंदाज में नजर आईं। शहनाज आज घर में एक कौवे के साथ बात करते हुए नजर आएंगी जिसके चलते घरवालों का काफी इंटरटेनमेंट होने वाला है।
आरती वाशरूम के कोने पर जाती हैं और फूट फूटकर को रोती है। सिद्धार्थ उसे स्पॉट करता है और उससे कारण पूछता है। आरती यह कहकर जवाब देती है कि वह आहत है क्योंकि उसकी दोस्त रश्मि उसके बारे में कह रही है। वह बिग बॉस में अपना दिल रोते हुए दिन के बाद कन्फेशन रूम में पहुंच जाती है।
बिग बॉस के घर में आज उन दो सदस्यों के नामों की घोषणा होगी जो घर के 'सेवक' होंगे। ऐसे में सबसे ज्यादा तलवार शहनाज गिल और माहिरा शर्मा पर लटक रही है।