Bigg Boss 13, January 10 Episode: बिग बॉस सीजन 13 काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। शो में जहां एक ओर रोजाना घरवाले एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी दूरियों को लेकर सलमान खान के निशाने पर आ गईं। आने वाले एपिसोड यानी वीकेंड के वॉर में सलमान खान जिस कंटेस्टेंट पर अपनी जमकर भड़ास निकालेंगे वह कोई और नहीं बल्कि उनकी पसंदीदा कंटेस्टेंट पंजाब की कटरीना यानी शहनाज गिल होंगी।
शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला से अपने रिश्ते को लेकर बात करते हुए रोने लगती हैं। इस बात पर सलमान खान काफी नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि ये रोना धोना मेरे आगे मत करो। वहीं शहनाज रोते हुए कहती हैं कि उन्हें शो में नहीं रहना उन्हें बाहर निकाल दें। शहनाज के बार बार रोने पर सलमान खान इस कदर नाराज हो जाते हैं कि बोल देते हैं, दरवाजा खोलो इसे बाहर जानें दो यार। वहीं बिग बॉस के घर में दीपिका पादुकोण की एंट्री लक्ष्मी के साथ होगी। वहां सभी लोग लक्ष्मी की भावुक कहानी सुनकर काफी इमोशनल हो जाते हैं। इसके साथ ही बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होने जा रहा कि सारे कंटेस्टेंट दीपिका के साथ छोटे से ट्रिप पर बाहर जाएंगे। इसको लेकर सारे घरवाले खुश होते हैं।
वहीं सभी घरवाले हंसी-मजाक में एक दूसरे की जमकर टांग खिंचाई करते नजर आए। आधे घर वालों ने कल परर्फोर्म किया था वहीं आधे घरवाले आजस्टैंडअप कॉमेडी करते नजर आए जिसमें मधुरिमा ने विशाल की जमकर खिंचाई कर दी। विशाल पर कॉमेडी करते हुए मधुरिमा ने काफी कुछ कह दिया। यहां तक कि मधुरिमा ने विशाल का किस्सा सुनाते हुए कहती हैं कि एक बार इनके साथ डिनर करने गई तो दोस्तों ने कह दिया कि तू किस ड्राइवर के साथ डिनर करने जाती है। मधुरिमा कहती हैं कि ये मेरा ड्राइवर नहीं मेरा बॉयफ्रेंड है। आगे मधुरिमा कहती हैं कि एक बार इनसे मैंने गिफ्ट मांगा और कहा कि नहीं दोगे तो नाराज हो जाऊंगी। इन्होंने आज तक कोई गिफ्ट नहीं दिया। इसलिए मेरा इनसे ब्रेकअप हो गया और आज मैं बहुत खुश हूं।
Highlights
रश्मि की बातें सुनकर शहनाज, सिर हिलाती हुई नजर आती हैं। रश्मि आखिर में शहनाज से कहती हैं कि वो घर में शहनाज का भला चाहती हैं। वो नहीं चाहती कि शहनाज के साथ कुछ गलत हो और बाद में उन्हें इस बात का अफसोस हो कि उन्होंने कुछ नहीं किया। बहरहाल जो भी हो रश्मि ने ये कदम गेम के लिए उठाया है या फिर उन्हें सचमुच शहनाज की चिंता है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
रश्मि, शहनाज से कह रही हैं कि उन्हें गेम पर फोकस करना चाहिए न कि सिड पर। रश्मि, सना से कहती हैं कि वो इस वक्त बिग बॉस के घर में हैं और उन्हें ये बात कभी नहीं भूलनी चाहिए। रश्मि कहती हैं कि वो इस बात को अच्छे से जानती हैं कि शहनाज, सिड से सचमुच प्यार करने लगी हैं। लेकिन अगर ये प्यार वैसा ही है जैसा वो अरहान से करती हैं तो फिर हो सकता है कि शो में आगे उनके लिए दिक्कतें खड़ी हो जाए।
विशाल पर कॉमेडी करते हुए मधुरिमा ने काफी कुछ कह दिया। यहां तक कि मधुरिमा ने विशाल का किस्सा सुनाते हुए कहती हैं कि एक बार इनके साथ डिनर करने गई तो दोस्तों ने कह दिया कि तू किस ड्राइवर के साथ डिनर करने जाती है। मधुरिमा कहती हैं कि ये मेरा ड्राइवर नहीं मेरा बॉयफ्रेंड है। आगे मधुरिमा कहती हैं कि एक बार इनसे मैंने गिफ्ट मांगा और कहा कि नहीं दोगे तो नाराज हो जाऊंगी। इन्होंने आज तक कोई गिफ्ट नहीं दिया। इसलिए मेरा इनसे ब्रेकअप हो गया और आज मैं बहुत खुश हूं।
शहनाज इस वक्त सिद्धार्थ को लेकर काफी परेशान चल रही हैं। सिड को रिझाने के लिए वह सारी कोशिश कर रही हैं लेकिन सिड है कि वह उससे बात ही करना नहीं चाहती। वह हर मौकों पर सिद्धार्थ से बात करना चाहती हैं लेकिन सिड कहते हैं मेरे को तुझसे कोई बात नहींं करनी है।
बिग बॉस खबरी पेज की मानें तो पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा से प्यार का सिर्फ नाटक कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पारस ने पुरी (आकांक्षा पुरी) को लेटर भेजा था कि क्योंकि शो पर लव एंगल अच्छा चलता है इसलिए वे माहिरा का इस्तेमाल कर रहे हैं।"
सिद्धार्थ शुक्ला के पीठ पीछे लगातार उनकी बुराइयां कर रही शहनाज गिल को लेकर बिंदुदारा सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और मसले पर सलमान खान से हस्तक्षेप करने की बात की है। उन्होंने लिखा -'मुझे उम्मीद है कि सलमान खान शहनाज गिल के सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को पीठ पीछे बदनाम करने के मामले को उठाएंगे. सिर्फ टीआरपी की खातिर गलत जानकारी दर्शकों को क्यों दी जाए! सिड अकेले ही शो के लिए जरूरी टीआरपी जुटाने में सक्षम हैं।'
पारस विशाल का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं- विशाल पर इतना गुस्सा आता है कि कभी-कभी लगता है कि पता नहीं क्या कर दूं। लेकिन तभी मधुरिमा का चेहरा याद आ जाता है।