Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में सभी घरवालों ने सर्वसम्मति से सिद्धार्थ शुक्ला को घर का कप्तान बनाने का फैसला किया था लेकिन आज के एपिसोड में दिखाया गया कि बहुमत का समर्थन ज्यादा लंबे समय तक सिद्धार्थ के साथ नहीं रहा और ज्यादातर घरवालों ने सिद्धार्थ के खिलाफ बगावत कर दी और उन्हें कैप्टनसी की दावेदारी से बाहर करवा दिया।
बिग बॉस के घर में कैप्टनसी टास्क की शुरुआत होती है। टास्क के दौरान सिद्धार्थ और आसिम को एग्रेसिव होते हुए देखा गया। सिद्धार्थ शो के होस्ट सलमान और बिग बॉस के मना करने के बावजूद आसिम को धक्का मारते हैं। जिसके बाद आसिम और सिद्धार्थ के बीच जमकर बहस होती है। आसिम, बिग बॉस से अपील करते हैं कि सिद्धार्थ ने उसे धक्का मारा है ऐसे में बिग बॉस को कोई ठोस कदम उठाना होगा। वहीं टास्क के दौरान संचालक पारस मनमानी करते हुए नजर आते हैं।
इससे पहले बिग बॉस ने घरवालों को राशन वापस पाने का मौका दिया था। बिग बॉस ने सभी घरवालों से उन दो सदस्यों का नाम पूछा था जिनकी वजह से घर के हालात खराब हुए। जिसके बाद घरवालों ने आपसी सहमति से विशाल और सिद्धार्थ का नाम लिया और वो कप्तानी की दावेदारी से बाहर हो गए। सिद्धार्थ घरवालों के इस फैसले से काफी ज्यादा हैरान नजर आए। इन सबके बीच देखने वाली बात ये थी कि विशाल ने खुद अपना नाम लिया लेकिन इसके साथ ही विशाल ने कहा कि आज में खुदको कैप्टनसी की दावेदारी से हटा रहा हूं लेकिन फिर से मुझे कभी इस बारे में सुनने के न मिले कि मेरी वजह से लग्जरी बजट का नुकसान हुआ है।
Highlights
सिद्धार्थ और आसिम के बीच लड़ाई थम नहीं रही है। आसिम बार-बार सिद्धार्थ के पास जाकर उन्हें उकसा रहे हैं कि वो उन्हें मार क्यूं नहीं रहा है।
बिग बॉस ने सिद्धार्थ, आसिम और शहनाज को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप तीनों में से कोई दो ट्रेन में नहीं चढ़ा तो आप तीनों कैप्टनसी टास्क से बाहर हो जाएंगे। जिसके बाद पारस और सिद्धार्थ ट्रेन में नहीं चढ़ते हैं और कैप्टनसी टास्के से बाहर हो जाते हैं।
टास्क के दौरान सिद्धार्थ और आसिम को एग्रेसिव होते हुए देखा गया। सिद्धार्थ शो के होस्ट सलमान और बिग बॉस के मना करने के बावजूद आसिम को धक्का मारते हैं। जिसके बाद आसिम और सिद्धार्थ के बीच एकबार फिर जमकर बहस होती है। आसिम, बिग बॉस से अपील करते हैं कि सिद्धार्थ ने उसे धक्का मारा है ऐसे में बिग बॉस को कोई ठोस कदम उठाना होगा। वहीं टास्क के दौरान संचालक पारस मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं।
टास्क के दौरान गार्डन एरिया में एक ट्रेन की स्थापना की गई है। फिलहाल विशाल और सिद्धार्थ कप्तानी की दावेदारी से बाहर हैं लेकिन आज सिद्धार्थ पारस की जगह टास्क करते हुए नजर आएंगे। पारस इस कार्य के संचालक होंगे। बिग बॉस के घर में आज हर एक सदस्य की किस्मत दूसरे के हाथ में होगी।
फिलहाल बिग बॉस ने घरवालों को राशन वापस पाने का मौका दिया है। बिग बॉस ने सभी घरवालों से उन दो सदस्यों का नाम पूछा था जिनकी वजह से घरवालों को लग्जरी बजट का नुकसान हुआ और घर में ऐसी स्थिति पैदा हुई। जिसके बाद घरवालों ने आपसी सहमति से विशाल और सिद्धार्थ का नाम लिया।
माहिरा और आरती रश्मि के बारे में बात करते हुए कह रहे हैं कि घर में जबसे अरहान आया है तबसे रश्मि का बरताव अलग हो गया है पहले वो अपनी गलती को मान रही थी लेकिन जबसे अरहान आया है तबसे वो कह कुछ रही है और कर कुछ।
शहनाज विशाल से कह रही हैं कि सारी गलती तुम्हारी है और अब तुम भुगतो इसको जिसके बाद विशाल भड़क जाते हैं और शहनाज को जमकर लताड़ लगाते हैं। फिलहाल घरवाले बिग बॉस से लग्जरी बजट की डिमांड कर रहे हैं।
सिद्धार्थ कई बार आसिम, हिमांशी, रश्मि, अरहान, शेफाली जरीवाला, विशाल, मधुरिमा और भाऊ को उठाने की कोशिश कर रहा है इसके अलावा बिग बॉस की तरफ से भी लगातार अलार्म बजाया जा रहा है।
बिग बॉस के आज के धमाकेदार एपिसोड की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल सभी घर वाले चल छईया छईया पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
आसिम ने हिमांशी से खुलकर अपने दिल की बात करते हुए कहा कि हिमांशी को देखकर उसे वैसा ही लग रहा है जैसे जब वो 18-19 साल का था तब उसे लगता था। आसिम ने कहा कि हिमांशी के आने के बाद से उसके दिल और दिमाग दोनों पर वो छाई हुई है जिसके बाद हिमांशी उसकी बातों पर हंसती है और उससे कहती है कि हमारी जोड़ी मोटू पतलू की जोड़ी है जिसमें मैं मोटू और तुम पतलू हो।
शहनाज लग्जरी बजट को लेकर विशाल को ताना मारेगी जिसके बाद विशाल शहनाज से कहेगा कि जो एक बार हो गया उस बात को लेकर अब वो और सुनने वाला नहीं है जिसपर शहनाज उससे कहती है कि अगर कोई जान बूझकर ऐसा करे तो उसको माफ नहीं किया जा सकता और आज उसकी और रश्मि की वजह से पूरे घर को दिक्कत हो रही है।
बिग बॉस के घर में आज 'बीबी जंक्शन' नाम से कैप्टनसी टास्क होगा। टास्के के दौरान गार्डन एरिया में एक ट्रेन की स्थापना की जाएगी और घरवालों को प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करना होगा और उसके बाद ट्रेन के रुकने पर जल्द से जल्द उसमें चढ़ना होगा।
घरवाले आज आपसी सहमति से बिग बॉस के घर से बेघर करने के लिए रश्मि और विशाल का नाम ले सकते हैं। ज्यादातर घरवालों का मानना है कि रश्मि और विशाल के कारण ही लग्जरी बजट से उन लोगों को हाथ धोना पड़ा है।
बिग बॉस आज घरवालों को राशन वापस पाने का मौका देंगे। बिग बॉस आज सभी घरवालों से उन दो सदस्यों का नाम पूछते हैं जिनकी वजह से आज घर में ऐसी स्थिति पैदा हुई है। मालूम हो कि घरवाले आपसी सहमति से जिन दो कंटेस्टेंट्स का नाम लेंगे वो लोग इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएंगे।
बिग बॉस के घर में आज आसिम, हिमांशी, रश्मि, अरहान, शेफाली जरीवाला, विशाल, मधुरिमा और भाऊ बिग बॉस की चेतावनी के बावजूद भी लगातार सोते हुए नजर आएंगे ऐसे में इसका परिणाम सभी घरवालों को भुगतना पड़ सकता है।