Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना एक बार फिर से बिग बॉस के घर जा पहुंची हैं। इस बार वह अपने लिए नहीं बल्कि आसिम रियाज के लिए शो पर मुड़ कर आई हैं। ऐसे में अब फैंस अंदाजे लगा रहे हैं कि आसिम और हिमांशी की अधूरी प्रेम कहानी अब बिग बॉस के घर के अंदर पूरी होगी? शो में हर सदस्य को सपोर्ट करने के लिए बाहर से कोई न कोई पर्सनालिटी आएगी।
जैसे आरती को सपोर्ट करने भाभी कश्मीरा शाह (Krushna Abhishek, पत्नी) आएंगी, सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने आएंगे विकास गुप्ता, पारस को सपोर्ट करती दिखेंगी शेफाली जरीवाला। वहीं आसिम के लिए घर में वापसी करेंगी हिमांशी खुराना।
हिमांशी खुराना जब घर के अंदर आएंगी तो आसिम शॉक हो जाएंगे। खुशी के मारे वह दौड़ कर हिमांशी के गले लग जाएंगे। इसके बाद दोनों इमोशनल होते भी दिखेंगे। इतना ही नहीं इस बीच आसिम हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज कर देंगे।
अब हिमांशी इस प्रपोजल को ठुकराएंगी या एक्सेप्ट कर लेंगी ये तो आज के शो में ही पता चलेगा। हालांकि शो से एक प्रोमोजारी किया गया है जिसमें दिखाया जाता है कि हिमांशी को आसिम घुटनों के बल बैठ कर प्रपोज करते हैं।आसिम हिमांशी से पूछते हैं – ‘विल यू मैरी मीं, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’
हिमांशी स्माइल करती हैं। इसके बाद आसिम हिमांशी को पूछेंगे कि ‘क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?’ तो वहीं हिमांशी कहेंगी – ‘आई डू।’आज का एपिसोड काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है। फैंस भी इस शो के एपिसोड को देखने के लिए काफी उतावले हैं।
आसिम के प्रपोजल पर फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं। आसिम को लेकर फैंस कह रहे हैं कि’शो में एक ही ऐसा कंटेस्टेंट है जिसने दिन ब दिन प्रगति की है। अब उसे लड़की भी मिल गई है।’ तो कोई कह रहा है- आसिम और हिमांशी दोंनों एक दूसरेके साथ बहुत अच्छे लगते हैं। दोनों शादी करलो। तो कोई संदेह करते हुए कहता- अरे ये भी स्क्रिप्टेड है हिमांशी पलट जाएगीं। तो कोई बोला- हिमांशी और रियाज एक दूसरे के लिए ही बने हैं।