Bigg Boss 13: बिग बॉस देखना इस वक्त फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच इंसिक्योरिटी का लेवल घटदा देख फैंस को काफी मजा आ रहा है। ये देखने के लिए ऑडियंस उतावली है कि हिमांशी के घर के अंदर एंटर होने के बाद कब सना का गुस्सा खुलकर सामने आता है। इधर, हिमांशी के घर के अंदर एंटर होने से सना औऱ हिमांशी के बीच की कॉन्ट्रोवर्सी का मुद्दा बार बार सामने आ रहा है।
इस पर अब जल्द ही सना खुलकर हिमांशी से लड़ती दिखेंगी। दरअसल, पिछले कई दिनों से सना खुद में बंद नजर आ रही हैं। हिमांशी के घर के अंदर आने से उनके होश उड़ गए थे। तभी से सना कभी डरीं डरीं तो कभी हिमांशी से दोस्ती करने के मकसद से घूमती रहती हैं।
कल वीकेड का वार में सलमान खान ने हिमांशी और सना से इस बाे में बात की थी। सलमान खान ने इस बारे में सना को कहा था वैरी बैड सना। सना ने इस बच कई बार ड्रामा क्वीन बनकर दिखाया। कभी वह हंसती नजर आईं तो कभी रोती दिखीं। हिमांशी अपने लहजे में बनी रहीं। उस वक्त हिमांशी और शहनाज की घर से बाहर वाली कॉन्ट्रोवर्सी का टॉपिक भी उठा। वहीं शहनाज ने साफ कहा कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहतीं।
जबकि सलमान ने सभी के सामने सही को सही और गलत को गलत कहा। सलमान खान ने सना को कहा कि ‘किसने कहा था सोशल मीडिया पर सबकुछ कहने की। क्यों किया ऐसा? अपने दिमाग से नहीं किया ना? किसके कहने पर किया ये? ये सब कहते हुए सलमान ने सना की अच्छे सेस क्लास ली। इसके बाद सना रोने लगीं ताकि बात खत्म करें सलमान। लेकिन सलमान ने बात नहीं छोड़ी। इस बीच हिमांशी सलमान करे आगे रिस्पेक्ट के साथ हाथ जोड़े दिखाई दीं।
https://twitter.com/TheKhbri/status/1193214463585013760
तो वहीं सना ने बाद में गुस्से में कहा कि ‘ठीक है वो सही मैं गलत। अब वो चाहती है कि मैं इस बारे में बोलूं तो अब बोलूंगी।’ इसके बाद अब आज शो में औऱ मजा आएगा। क्योंकि घर में हिमांशी और सना की लड़ाई जो देखने को मिलेगी। सना जबरदस्ती हिमांशी से भिड़ती दिखाई देंगी।