Bigg Boss 13 Finale Date, Timings, Finalist Contestants: बिग बॉस सीजन 13 काफी हिट रहा और दर्शकों ने इस सीजन पर जमकर प्यार लुटाया। बिग बॉस सीजन 13 के सफलता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ये सीजन इतना पॉपुलर रहा कि मेकर्स ने शो को बढ़ाने का फैसला किया। लेकिन अब बिग बॉस अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है जल्द ही बिग बॉस सीजन 13 के विनर के नाम की घोषणा हो जाएगी ऐसे में इस बार का सीजन कौन सा कंटेस्टेंट जीतेगा इस बात को लेकर तो अटकलें लगने लगी हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि सेलेब्स के हिसाब से इस बार कौन ये शो जीत रहा है।
बिग बॉस 11 विनर शिल्पा शिंदे के हिसाब से इस बार का बिग बॉस आसिम रियाज जीत रहे हैं वहीं बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर ने सिद्धार्थ शुक्ला पर दाव खेला है। विंदू दारा सिंह के हिसाब से भी सिद्धार्थ शुक्ला ही बिग बॉस जीत रहे हैं वहीं गौतम गुलाटी ने अपना वोट शहनाज गिल को दिया है। इसके अलावा प्रिंस नरूला- आसिम रियाज, गौहर खान- आसिम रियाज, सना खान- आसिम रियाज, संभावना सेठ- सिद्धार्थ शुक्ला, काम्या पंजाबी- सिद्धार्थ शुक्ला, जरीन खान- आसिम रियाज, एंडी कुमार- आसिम रियाज को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
मीरा चोपड़ा- आसिम रियाज, केआरके- आसिम रियाज, रुपाली गांगुली- सिद्धार्थ शुक्ला, दीपक ठाकुर- सिद्धार्थ शुक्ला, विकास गुप्ता- सिद्धार्थ शुक्ला, सबा खान- आसिम रियाज, एजाज खान- आसिम रियाज, प्रीतम सिंह- सिद्धार्थ शुक्ला, जॉन सीना- आसिम रियाज, फास्ट एंड फ्यूरियस टीम- आसिम रियाज, रैपर रोज किला- आसिम रियाज, अक्षय खन्ना- आसिम रियाज, विकास कलंतरी- सिद्धार्थ शुक्ला, फैसल खान- सिद्धार्थ शुक्ला, कोरियोग्राफर गीता- सिद्धार्थ शुक्ला, तहसीन पूनावाला- सिद्धार्थ शुक्ला, सिंगर उषा टिमोथी- आसिम रियाज, लुसिंडा निकोलस- आसिम रियाज, सलमान बॉडीगार्ड शेरा- सिद्धार्थ शुक्ला, डॉली बिंद्रा- सिद्धार्थ शुक्ला।
बता दें कि फिलहाल सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के अलावा आरती सिंह, शहनाज गिल, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा टॉप 6 में शामिल हैं लेकिन ऐसा लगता है इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने में सबसे कड़ा मुकाबला आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच ही है।