Bigg Boss 13 Finale: बिग बॉस के घर में आज सीजन 13 के विनर की घोषणा की जानी है। कौन होगा इस सीजन का विनर इस बारे में तो सब अंदाजे लगा ही रहे हैं। इसके अलावा चर्चा ये भी हो रही है कि आज के शो एपिसोड में कया कुछ नया होने वाला है-कौन क्या और करेगा कैसा परफॉर्मेंस देगा। शो में आज आसिम और हिमांशी के बीच जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी।
जी हां, शो के कंटेस्टेंट आसिम रियाज और शो की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना एपिसोड में एक रोमांटिक गाने पर बेहद रोमांटिक परफॉर्मेंस देते दिखेंगे। आसिम हिमांशी फिल्म Kabir Singh के गाने ‘सोहनेया वे’ गाने में डांस करेंगे। आसिम इस बीच हिमांशी को घुटनों के बल बैठ कर रिंग पहनाते भी दिखेंगे।
तो वहीं आसिम हिमांशी के अलावा सिद्धार्थ और रश्मि की सिजलिंग परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी। रश्मि और सिद्धार्थ इस परफॉर्मेंस के दौरान एक दूसरे के काफी करीब आ जाएंगे। जग जाहिर है कि दोनों के बीच कितनी दूरियां हैं, लेकिन इस परफॉर्मेंस के बीच कहीं भी ऐसा नहीं लगेगा कि वह दोनोंएक दूसरे को नापसंद करते हैं।
लेकिन ये परफॉर्मेंस जरा हट कर होने वाली है। गाने में पहले रश्मि सिद्धार्थ रोमांस से भरा परफॉर्मेंस देंगे । इसके बाद सिद्धार्थ अचानक रश्मि को छोड़ देंगे। रश्मि भी सिद्धार्थ को पीछे से लात मारती दिखेंगी। देखें ये फन और रोमांस का मिक्स्चर वीडियो:-
बता दें, खबरें हैं कि शो में माहिरा के बाद पारस और फिर आरती भी घर से बाहर हो गए हैं। शो में अंत में 4 जने बचेंगे। सिद्धार्थ, आसिम, रश्मि और शहनाज। अब इनमें से कौन घऱ से पहले बाहर होगा औऱ कौन तीन टॉप 3 में अपना नाम लिखवाएंगे, ये आज के एपिसोड में पता चलेगा।
