Bigg Boss 13 : नॉमिनेटेड सिद्धार्थ शुक्ला, विशाल और शहनाज में सबसे कम वोट मिलने की वजह विशाल को घर से बेघर होना पड़ा। वहीं विशाल से पहले सलमान खान सना का नाम लेकर सबको चौंका देते हैं। शहनाज इस बात पर यकीन ही नहीं कर पाती कि वह घर से बेघर भी हो सकती हैं। शहनाज सबसे गले मिलती हैं बाहर जाने के लिए लेकिन सिड के पास जाती हैं तो वह गले नहीं मिलते हैं बल्कि चुपचाप खड़े रहते हैं।
शहनाज के बाहर जाने के नाम से ही सिड काफी इमोशनल हो जाते हैं। सना के बाहर जाने के लिए बिग बॉस दरवाजा भी खोल देते हैं जिसपर सबसे लगता है कि वह सचमुच बाहर जा रही हैं लेकिन जब तक वह बाहर जाती, दरवाजा बंद हो जाता है। बता दें घर में इस हफ्ते इविक्शन के लिए शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला और विशाल आदित्य सिंह नॉमिनेटेड थे।
वहीं इस एपिसोड में अपनी फिल्म मलंग का प्रमोशन करने अनिल कपूर, दिशा पटानी के साथ आदित्य रॉय कपूर पहुंचें। इस दौरान अनिल कपूर और सलमान खान एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए। वहीं इससे पहले दिखाए गए एपिसोड में शनिवार को घर वालों को बिग बॉस ने सीधे फिनाले वीक में पहुंचने के लिए कैप्टेंसी टास्क दिया था। जो एक बार फिर रद्द हो गया था। सलमान ने हिमांशी खुराना की बिग बॉस के घर में बाहर की बातें करने को लेकर जमकर क्लास लगाई थी।
नॉमिनेटेड सिद्धार्थ शुक्ला, विशाल और शहनाज में सबसे कम वोट मिलने की वजह विशाल को घर से बेघर होना पड़ा। वहीं विशाल से पहले सलमान खान सना का नाम लेकर सबको चौंका देते हैं। शहनाज इस बात पर यकीन ही नहीं कर पाती कि वह घर से बेघर भी हो सकती हैं। शहनाज सबसे गले मिलती हैं बाहर जाने के लिए लेकिन सिड के पास जाती हैं तो वह गले नहीं मिलते हैं बल्कि चुपचाप खड़े रहते हैं।
बिग बॉस के हर एपिसोड में घरवालों को कुछ ना कुछ टास्क दिए जा रहे हैं। कई टास्क हो चुके हैं लेकिन अभी तक कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए कोई नाम आगे नहीं आ पाया है। शो के फिनाले की तारीख भी नजदीक आ रही है वहीं कैप्टेंसी के लिए दिए जा रहे एक भी टास्क घरवाले पूरा नहीं कर पाए हैं जिसको लेकर सलमान खान ने जमकर खबर ली।
सलमान खान घरवालों से बारी बारी उस कंटेस्टेंट के बारे में कहने के लिए कहते हैं जिसे बार बार घर में यूज किया गया। सबसे पहले माहिरा आती हैं जो शहनाज को कहती हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा यूज किया गया है। यही बात पारस और सिद्धार्थ शुक्ला ने भी कही। वहीं शहनाज पारस का नाम लेती हैं और कहती हैं कि पारस ने अपना गेम खराब कर लिया है और माहिरा मजबूत हुई है। आसिम मानते हैं कि माहिरा वो शख्स है जिसे पारस ने यूज किया है। रश्मि जब आती हैं तो सिड का नाम लेती हैं और कहती हैं कि वो यूज हुए हैं सना के द्वारा। आरती भी शहनाज का नाम लेती हैं। विशाल आरती को भोली बताते हुए उनके नाम को यूज करने वाला बताया। यहां शहनाज का नाम सबसे ज्यादा बार लिया गया जिसे यूज किया गया है।
पारस ने शहनाज को कहा बेवकूफ। कम दिमाग। शहनाज उसके बाद अपने नाम का लिफाफा उठाती हैं जिसमें पोक करने वाले में पहले नाम पारस का होता है, दूसरा आसिम का और तीसरा सिड का होता है। माहिरा अपने नाम का लिफाफा उठाती हैं जिसमें आसिम को पहले नंबर का धोकेबाज माना गया। वहीं सिड के लिफाफे में आसिम को पहले नंबर का नल्ला लिखा गया था।
कॉलर ऑफ द वीक में शहनाज से एक कॉलर ने उनसे सवाल किया, आप कौए के सिवा और कौन से जानवर से बातें कर लेती हो। शहनाज कहती हैं कि यहां पर 4 महीने से सिर्फ कौए ही देखने को मिले हैं इसलिए कौए से ही बात कर पाती हूं। लेकिन बंदर से मुझे अटैचमैंट है।
बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर आज बिग बॉस में अपनी अपकमिंग फिल्म मलंग के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ फिल्म के लीड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस दिशा पटानी भी नजर आएंगी।
सलमान खान आज घर में शहनाज का कनेक्शन बनकर आए उनके भाई शहबाज से सिद्धार्थ शुक्ला की नकल उतारने को कहा, जिसके बाद शहबाज ने ऐसे सिड को कॉपी किया की दबंग खान पेट पकड़ कर हंसते ही रह गए और उनके साथ बाकी सभी कंटेस्टेंट भी इस चीज को एन्जॉय करते नजर आए।
बिग बॉस में आज घर से बेघर होने के लिए कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह पर तलवार लटक रही हैं। सिद्धार्थ शु्क्ला और शहनाज गिल के साथ विशाल नॉमिनेटेड हैं। सिडनाज की पॉपुलैरिटी देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आज वीकेंड का वार एपिसोड में विशाल आदित्य सिंह घर से बेघर हो जाएंगे।
बिग बॉस 13 में कल वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने हिमांशी खुराना की घर में आकर बाहर की बातें करने पर फटकार लगाई है। इस दौरान जब अरहान की बात आई तो रश्मि-हिमांशी से कुछ कहने लगीं, इस बीच रश्मि और हिमांशी के बीच आसिम बोलने लगे जिसके बाद बात और ज्यादा बड़ गई।
बिग बॉस के आज वीकेंडा का वार एपिसोड में नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी एक को घर से बेघर होना है। इस बीच कल दिखाए गए प्रोमों में शहनाज गिल घर से बेघर होती दिख रही हैं। वहीं कुछ खबरों के मुताबिक सलमान मे शहनाज से मजाक किया है।
बिग बॉस सीजन 13 में आज इविक्शन होना है। घर से बेघर होने के लिए इस वक्त सिद्धार्थ शु्क्ला, शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह नॉमिनेटेड हैं। आज तीनों में से किसी एक को शो से बाहर जाना पड़ेगा।