Bigg Boss 13: बिग बॉस में लड़ाई-झगड़े होना आम बात है, बात अगर शो के 13वें सीजन की करें तो कंटेस्टेंट अक्सर ही अपनी हदें पार करते नजर आए हैं। बिग बॉस के घर के नॉन एलीट क्लब मेंबर यानी आरती सिंह, माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को फिनाले वीक में पहुंचने के लिए एक इम्यूनिटी टास्क हुआ। इस टास्क का संचालन रश्मि देसाई को करना था। इन चारों में से जो भी घरवाला इस टास्क को जीत जाता वो पहले से मौजूद एलीट क्लब के मेंबर्स में से किसी की भी सदस्यता छीन कर इम्यूनिटी पा सकता था लेकिन टास्क के दौरान रश्मि-माहिरा को बेईमानी के चलते आउट करने की बात कही। जिसके बाद पारस ने टास्क से बाहर हो कर अपनी स्ट्रैटिजी के दम पर बाकी बचीं दोनों सदस्य आरती और शहनाज को भी इस टास्क से बाहर कर दिया।

जिसके बाद बिना इम्यूनिटी वाले चारों सदस्य यानि. पारस, माहिरा, आरती और शहनाज ने इम्यूनिटी पाने और फिनाले वीक में जाने का सीधा मौका गंवा दिया और इस हफ्ते सीधे-सीधे नॉमिनेट हो गए। इसके बाद बिग बॉस ने एलीट क्लब के तीनों मेंबर से उनकी इम्यूनिटी को यूज करके सुरक्षित होने का मौका दिया जिसके बाद, रश्मि, सिड और आसिम ने अपनी इम्यूनिटी का इस्तेमाल कर के खुद को नॉमिनेशन से सुरक्षित किया और इन तीनों सदस्यों को फिनाले वीक में सीधे एंट्री मिल सकती है।

Live Blog

14:36 (IST)07 Feb 2020
कौन पहुंचेगा टॉप 5 में, ट्विटर पर छिड़ी फैंस के बीच बहस..

ट्विटर पर कई फैंस इस बात पर बहस करते दिख रहे है कि इन सभी कंटेस्टेंट्स में से कौन कौन टॉप 5 में पहुंचेगा। शो में सिद्धार्थ के लिए दुविधा खड़ी होने वाली है क्योंकि एक तरफ पारस और दूसरी तरफ आरती गेम में बने हैं, इनमें से किसे बचाएंगे सिद्धार्थ ये देखना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है। 

12:37 (IST)07 Feb 2020
Bigg Boss के घर में क्या पारस हासिल कर पाएंगे जीत?

एक वीडियो सामने आया है जिसमें माहिरा पारस शो में टास्क करते दिखते हैं। रश्मि, सिद्धार्थ और आसिम शो में पहले से ही सेफ हैं (एलीट की वजह से) । अब एक वक्त ऐसा आएगा जब सिद्धार्थ पारस का कर्ज उतारते दिखेंगे। पारस ने एक बार टास्क में सिद्धार्थ की मदद की थी। ऐसे में अब पारस की मदद सिद्धार्थ करते दिखेंगे। शो में कितने आगे जाएंगे पारस । साथ में माहिरा का क्या होगा? क्या दोनों टॉप 5 तक पहुंच पाएंगे। शो आगे बहुत ही इंट्रस्टिंग होने वालाहै। 

10:54 (IST)07 Feb 2020
कौन जीतेगा Bigg boss 13 की ट्रॉफी..

पारस और माहिरा को लेकर रश्मि देसाई के फैंस कहते दिख रहे हैं कि ये दोनों तो घर से बेघर होंगे जल्दी। आरती को भी कई लोग कह रहेहैं कि आरती जल्दी शो से बाहर निकलेगीं। सिद्धार्थ, रश्मि, आसिम, सना को लेकर दावे कियेजा रहे हैं कि गेम इनमें से कोई एक ही जीतेगा।

10:27 (IST)07 Feb 2020
फिनाले वीक में पहुंचने के लिए इम्यूनिटी टास्क

बिग बॉस के घर के नॉन एलीट क्लब मेंबर यानी आरती सिंह, माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को फिनाले वीक में पहुंचने के लिए एक इम्यूनिटी टास्क हुआ। इस टास्क का संचालन रश्मि देसाई को करना था। इन चारों में से जो भी घरवाला इस टास्क को जीत जाता वो पहले से मौजूद एलीट क्लब के मेंबर्स में से किसी की भी सदस्यता छीन कर इम्यूनिटी पा सकता था लेकिन टास्क के दौरान रश्मि-माहिरा को बेईमानी के चलते आउट करने की बात कही।

09:49 (IST)07 Feb 2020
फिनाले में होगी इनकी एंट्री, फैंस कर रहे दावा....

बिग बॉस के घर में स्पेशल टास्क में जीत हासिल करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और रश्मि देसाई इश हफ्ते सेफ हैं। ऐसे में टॉप 5 में इन तीनों का जाना तय है। वहीं फैंस कह रहे हैं कि आसिम, सिद्धार्थ और रश्मि तीनों फिनाले में जाएंगे। 

09:14 (IST)07 Feb 2020
पारस और माहिरा टास्क से बाहर, क्या बना पाएंगे टॉप 5 में अपनी जगह?

बिग बॉस के घर में बीते एपिसोड में एक बार फिर से घरवालों के बीच कहा सुनी हुई, वह भी टास्क को लेकर । इम्यूनिटी वाले टास्क में पारस माहिरा बाहर क्या हुए, दोनों ने आरती और सना से खूब चिड़ निकाली। क्योंकि रश्मि ने अपनी जबरन पारस माहिरा को इस टास्क में आउट कर दिया था। सिद्धार्थ इस बीच अपना पल्ला झाड़ते नजर आए थे। 

23:56 (IST)06 Feb 2020
रश्मि ने आरती से कहा शहनाज स्ट्रांग कंटेस्टेंट है

रश्मि देसाई और आरती सिंह घर के बाहर से काफी अच्छी दोस्त हैं। इस दौरान दोनों आपस में बात करते हुए कहते हैं कि नॉमिनेट होने के बाद शहनाज बच सकती हैं क्योंकि वो एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट है और उसकी फैन फोलोइंग भी काफी ज्यादा है।

23:37 (IST)06 Feb 2020
रश्मि, सिड सहित आसिम पहुंचे फिनाले वीक

बिग बॉस के घर में पहले 3 कंटेस्टेंट जो फिनाले वीक में पहुंचे हैं उनके नाम हैं सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और आसिम रियाज । बिग बॉस द्वारा दिया गया इम्यूनिटी टास्क हार कर पारस-माहिरा सहित सना और आरती नॉमिनेट हुए हैं।

23:24 (IST)06 Feb 2020
टास्क हार कर नॉमिनेट हुए ये सदस्य

टास्क हार कर नॉमिनेट हुए आरती सिंह, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, और शहनाज गिल 

23:18 (IST)06 Feb 2020
पारस ने शहनाज और आरती को किया टास्क से बाहर

पारस छाबड़ा ने शहनाज गिल और आरती सिंह को टास्क से बाहर कर दिया है। इसके बाद नॉन इम्यूनिटी वाले  बचे चारों घरवालों ने इम्यूनिटी पाने का मौका खो दिया।

23:13 (IST)06 Feb 2020
पारस-माहिरा को बिग बॉस ने किया इम्यूनिटी टास्क से बाहर

बिग बॉस ने पारस-माहिरा को इम्यूनिटी टास्क से बाहर कर दिया है। उसके बाद शहनाज और आरती के साथ टास्क फिर से शुरू करवाया।

23:11 (IST)06 Feb 2020
कार्य के रद्द कराने की कोशिश पर बिग बॉस ने लगाई पारस की क्लास

पारस और माहिरा के टर्टल शेल कार्य को रद्द कराने की कोशिश के बाद बिग बॉस ने पारस की जमकर क्लास लगाई।

23:01 (IST)06 Feb 2020
पारस ने सभी के टर्टल शेल हटाए

इम्यूनिटी टास्क से बाहर होकर बौखलाए पारस छाबड़ा ने अपने बल के प्रयोग से सभी कंटेस्टेंट के टर्टल शेल तोड़ कर सबको टास्क से बाहर कर दिया है।

22:58 (IST)06 Feb 2020
रश्मि ने पारस- माहिरा को टास्क से बाहर किया

रश्मि ने कहा पारस- माहिरा ने टास्क में अपना हाथ कछुए के कवर से बाहर निकाला, जिसके बाद उन्होंने दोनों को टास्क से बाहर निकालने की बात कही। जिसके बाद बिग बॉस घरवालों से कहेंगे कि संचालक का फैसला आखिरी होगा। 

22:53 (IST)06 Feb 2020
सिड, आसिम और रश्मि इस वक्त एलीट क्लब के सदस्य हैं

बिग बॉस में इस वक्त आसिम, रश्मि और सिड एलीट क्लब के मेंबर हैं तो वहीं शहनाज, आरती, पारस और माहिरा को इम्यूनिटी छीनने का टास्क मिला है।

22:51 (IST)06 Feb 2020
एलीट क्लब मेंबर्स को चुनौती देने के लिए बाकी घरवलाों को बिग बॉस ने दिया टास्क

एलीट क्लब मेंबर्स की सदस्यता छीनने के लिए बिग बॉस ने एक टास्क दिया है। इस टास्क में बचे हुए घरवालों को एक कछुए के कवर के अंदर बैठना है। बचे हुए चारों घरवालों में से जो बिना बाहर निकले इस कार्य को पूरा कर लेगा, वो किसी भी एलीट क्लब मेंबर से उसकी सदस्यता छीन सकता है।

22:45 (IST)06 Feb 2020
शहनाज-सिद्धार्त के साथ मस्ती कर रही हैं

घर में एक बार फिर शहनाज-सिद्धार्थ के बीच प्यार का माहौल बना हुआ है। इस दौरान सना-सिड को छेड़ती नजर आ रही हैं।

22:41 (IST)06 Feb 2020
शहनाज ने बिग बॉस को धमकाया

बिग बॉस के घर में हंसी-मजाक का माहौल चल रहा है, इस बीच शहनाज बिग बॉस को धमकी देती हैं कि हिम्मत हैं तो मेरे सामने आकर खड़े हो। दिखते क्यों नहीं हो आप क्या आपने कुछ गलत काम किया है जो सामने नहीं आते है।

22:39 (IST)06 Feb 2020
आसिम के मजाक पर आरती को आया गुस्सा

आसिम रियाज और रश्मि देसाई के मजाक पर आरती को गुस्सा आया उन्होंने कहा कि मुझे तुम लोगों से कोई बात नहीं करनी, तो मुझसे मजाक मत करो।

22:36 (IST)06 Feb 2020
माहिरा ने पारस से कहा शहनाज-आरती को लगता है हम बाहर हैं

माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा से कहती नजर आ रही हैं। कि आरती-शहनाज के हिसाब से हम दोनों शो से पहले बाहर होंगे उसके बाद शो को  टॉप-5 मिलेंगे।

22:08 (IST)06 Feb 2020
आसिम, सिड के बाद रश्मि बनीं एलीट क्लब की मेंबर

बिग बॉस 13 में एलीट क्लब मेंबरशिप की इस वक्त क्या वेल्यू है, ये सभी कंटेस्टेंट जानते हैं। ऐसे में आसिम और सिड के बाद रश्मि को एलीट क्लब की मेंबरशिप मिल जाने से उनका फिनाले वीक में पहुंचना लगभग पक्का ही माना जा  रहा है। रश्मि को घर में आए पत्रकारों ने आपसी सहमति से एलीट क्लब का सदस्य घोषित किया है।

21:50 (IST)06 Feb 2020
इम्यूनिटी टास्क में हुई बेईमानी, पारस का निकला गुस्सा

बिग बॉस ने नॉन इम्यूनिटी वाले घर वालों को इम्यूनिटी पाने का और फिनाले वीक में पहुंचने का एक और मौका दिया। इस दौरान रश्मि को संचालक बनाया गया ये टास्क आरती, शहनाज, पारस और माहिरा के बीच हुआ इस दौरान पारस ने बिग बॉस से लेकर टास्क के बाकी कंटेस्टेंट पर अपना गुस्सा निकाला।

20:57 (IST)06 Feb 2020
बिग बॉस में मौजूद कंटेस्टेंट में बड़ी टेंशन

बिग बॉस 13 के फिनाले में अब कुछ ही समय बचा है,  शो के टॉप 5 कंटेस्टेंटेस को लेकर घर के बाहर जितनी चर्चा होती है, उतनी ही शो के अंदर भी चर्चा होती है। इस दौरान घरवालों में टेंशन बना रहता है। कई बार शहनाज,सिद्धार्थ, पारस और माहिरा को शो के फाइनल कौन कंटेस्टेंट होंगे उसे लेकर चर्चा करते हुए सुना है।