Bigg Boss 13: बिग बॉस में लड़ाई-झगड़े होना आम बात है, बात अगर शो के 13वें सीजन की करें तो कंटेस्टेंट अक्सर ही अपनी हदें पार करते नजर आए हैं। बिग बॉस के घर के नॉन एलीट क्लब मेंबर यानी आरती सिंह, माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को फिनाले वीक में पहुंचने के लिए एक इम्यूनिटी टास्क हुआ। इस टास्क का संचालन रश्मि देसाई को करना था। इन चारों में से जो भी घरवाला इस टास्क को जीत जाता वो पहले से मौजूद एलीट क्लब के मेंबर्स में से किसी की भी सदस्यता छीन कर इम्यूनिटी पा सकता था लेकिन टास्क के दौरान रश्मि-माहिरा को बेईमानी के चलते आउट करने की बात कही। जिसके बाद पारस ने टास्क से बाहर हो कर अपनी स्ट्रैटिजी के दम पर बाकी बचीं दोनों सदस्य आरती और शहनाज को भी इस टास्क से बाहर कर दिया।
जिसके बाद बिना इम्यूनिटी वाले चारों सदस्य यानि. पारस, माहिरा, आरती और शहनाज ने इम्यूनिटी पाने और फिनाले वीक में जाने का सीधा मौका गंवा दिया और इस हफ्ते सीधे-सीधे नॉमिनेट हो गए। इसके बाद बिग बॉस ने एलीट क्लब के तीनों मेंबर से उनकी इम्यूनिटी को यूज करके सुरक्षित होने का मौका दिया जिसके बाद, रश्मि, सिड और आसिम ने अपनी इम्यूनिटी का इस्तेमाल कर के खुद को नॉमिनेशन से सुरक्षित किया और इन तीनों सदस्यों को फिनाले वीक में सीधे एंट्री मिल सकती है।
ट्विटर पर कई फैंस इस बात पर बहस करते दिख रहे है कि इन सभी कंटेस्टेंट्स में से कौन कौन टॉप 5 में पहुंचेगा। शो में सिद्धार्थ के लिए दुविधा खड़ी होने वाली है क्योंकि एक तरफ पारस और दूसरी तरफ आरती गेम में बने हैं, इनमें से किसे बचाएंगे सिद्धार्थ ये देखना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है।
एक वीडियो सामने आया है जिसमें माहिरा पारस शो में टास्क करते दिखते हैं। रश्मि, सिद्धार्थ और आसिम शो में पहले से ही सेफ हैं (एलीट की वजह से) । अब एक वक्त ऐसा आएगा जब सिद्धार्थ पारस का कर्ज उतारते दिखेंगे। पारस ने एक बार टास्क में सिद्धार्थ की मदद की थी। ऐसे में अब पारस की मदद सिद्धार्थ करते दिखेंगे। शो में कितने आगे जाएंगे पारस । साथ में माहिरा का क्या होगा? क्या दोनों टॉप 5 तक पहुंच पाएंगे। शो आगे बहुत ही इंट्रस्टिंग होने वालाहै।
पारस और माहिरा को लेकर रश्मि देसाई के फैंस कहते दिख रहे हैं कि ये दोनों तो घर से बेघर होंगे जल्दी। आरती को भी कई लोग कह रहेहैं कि आरती जल्दी शो से बाहर निकलेगीं। सिद्धार्थ, रश्मि, आसिम, सना को लेकर दावे कियेजा रहे हैं कि गेम इनमें से कोई एक ही जीतेगा।
बिग बॉस के घर के नॉन एलीट क्लब मेंबर यानी आरती सिंह, माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को फिनाले वीक में पहुंचने के लिए एक इम्यूनिटी टास्क हुआ। इस टास्क का संचालन रश्मि देसाई को करना था। इन चारों में से जो भी घरवाला इस टास्क को जीत जाता वो पहले से मौजूद एलीट क्लब के मेंबर्स में से किसी की भी सदस्यता छीन कर इम्यूनिटी पा सकता था लेकिन टास्क के दौरान रश्मि-माहिरा को बेईमानी के चलते आउट करने की बात कही।
बिग बॉस के घर में स्पेशल टास्क में जीत हासिल करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और रश्मि देसाई इश हफ्ते सेफ हैं। ऐसे में टॉप 5 में इन तीनों का जाना तय है। वहीं फैंस कह रहे हैं कि आसिम, सिद्धार्थ और रश्मि तीनों फिनाले में जाएंगे।
बिग बॉस के घर में बीते एपिसोड में एक बार फिर से घरवालों के बीच कहा सुनी हुई, वह भी टास्क को लेकर । इम्यूनिटी वाले टास्क में पारस माहिरा बाहर क्या हुए, दोनों ने आरती और सना से खूब चिड़ निकाली। क्योंकि रश्मि ने अपनी जबरन पारस माहिरा को इस टास्क में आउट कर दिया था। सिद्धार्थ इस बीच अपना पल्ला झाड़ते नजर आए थे।
रश्मि देसाई और आरती सिंह घर के बाहर से काफी अच्छी दोस्त हैं। इस दौरान दोनों आपस में बात करते हुए कहते हैं कि नॉमिनेट होने के बाद शहनाज बच सकती हैं क्योंकि वो एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट है और उसकी फैन फोलोइंग भी काफी ज्यादा है।
बिग बॉस के घर में पहले 3 कंटेस्टेंट जो फिनाले वीक में पहुंचे हैं उनके नाम हैं सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और आसिम रियाज । बिग बॉस द्वारा दिया गया इम्यूनिटी टास्क हार कर पारस-माहिरा सहित सना और आरती नॉमिनेट हुए हैं।
टास्क हार कर नॉमिनेट हुए आरती सिंह, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, और शहनाज गिल
पारस छाबड़ा ने शहनाज गिल और आरती सिंह को टास्क से बाहर कर दिया है। इसके बाद नॉन इम्यूनिटी वाले बचे चारों घरवालों ने इम्यूनिटी पाने का मौका खो दिया।
बिग बॉस ने पारस-माहिरा को इम्यूनिटी टास्क से बाहर कर दिया है। उसके बाद शहनाज और आरती के साथ टास्क फिर से शुरू करवाया।
पारस और माहिरा के टर्टल शेल कार्य को रद्द कराने की कोशिश के बाद बिग बॉस ने पारस की जमकर क्लास लगाई।
इम्यूनिटी टास्क से बाहर होकर बौखलाए पारस छाबड़ा ने अपने बल के प्रयोग से सभी कंटेस्टेंट के टर्टल शेल तोड़ कर सबको टास्क से बाहर कर दिया है।
रश्मि ने कहा पारस- माहिरा ने टास्क में अपना हाथ कछुए के कवर से बाहर निकाला, जिसके बाद उन्होंने दोनों को टास्क से बाहर निकालने की बात कही। जिसके बाद बिग बॉस घरवालों से कहेंगे कि संचालक का फैसला आखिरी होगा।
बिग बॉस में इस वक्त आसिम, रश्मि और सिड एलीट क्लब के मेंबर हैं तो वहीं शहनाज, आरती, पारस और माहिरा को इम्यूनिटी छीनने का टास्क मिला है।
एलीट क्लब मेंबर्स की सदस्यता छीनने के लिए बिग बॉस ने एक टास्क दिया है। इस टास्क में बचे हुए घरवालों को एक कछुए के कवर के अंदर बैठना है। बचे हुए चारों घरवालों में से जो बिना बाहर निकले इस कार्य को पूरा कर लेगा, वो किसी भी एलीट क्लब मेंबर से उसकी सदस्यता छीन सकता है।
घर में एक बार फिर शहनाज-सिद्धार्थ के बीच प्यार का माहौल बना हुआ है। इस दौरान सना-सिड को छेड़ती नजर आ रही हैं।
बिग बॉस के घर में हंसी-मजाक का माहौल चल रहा है, इस बीच शहनाज बिग बॉस को धमकी देती हैं कि हिम्मत हैं तो मेरे सामने आकर खड़े हो। दिखते क्यों नहीं हो आप क्या आपने कुछ गलत काम किया है जो सामने नहीं आते है।
आसिम रियाज और रश्मि देसाई के मजाक पर आरती को गुस्सा आया उन्होंने कहा कि मुझे तुम लोगों से कोई बात नहीं करनी, तो मुझसे मजाक मत करो।
माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा से कहती नजर आ रही हैं। कि आरती-शहनाज के हिसाब से हम दोनों शो से पहले बाहर होंगे उसके बाद शो को टॉप-5 मिलेंगे।
बिग बॉस 13 में एलीट क्लब मेंबरशिप की इस वक्त क्या वेल्यू है, ये सभी कंटेस्टेंट जानते हैं। ऐसे में आसिम और सिड के बाद रश्मि को एलीट क्लब की मेंबरशिप मिल जाने से उनका फिनाले वीक में पहुंचना लगभग पक्का ही माना जा रहा है। रश्मि को घर में आए पत्रकारों ने आपसी सहमति से एलीट क्लब का सदस्य घोषित किया है।
बिग बॉस ने नॉन इम्यूनिटी वाले घर वालों को इम्यूनिटी पाने का और फिनाले वीक में पहुंचने का एक और मौका दिया। इस दौरान रश्मि को संचालक बनाया गया ये टास्क आरती, शहनाज, पारस और माहिरा के बीच हुआ इस दौरान पारस ने बिग बॉस से लेकर टास्क के बाकी कंटेस्टेंट पर अपना गुस्सा निकाला।
बिग बॉस 13 के फिनाले में अब कुछ ही समय बचा है, शो के टॉप 5 कंटेस्टेंटेस को लेकर घर के बाहर जितनी चर्चा होती है, उतनी ही शो के अंदर भी चर्चा होती है। इस दौरान घरवालों में टेंशन बना रहता है। कई बार शहनाज,सिद्धार्थ, पारस और माहिरा को शो के फाइनल कौन कंटेस्टेंट होंगे उसे लेकर चर्चा करते हुए सुना है।