Bigg Boss 13, 11 February 2020 Episode: सलमान खान के शो बिग बॉस 13 का ड्रामा ऑल टाइम हाई है। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा बिग बॉस के शो में पहुंचे और घरवालों से तीखे सवाल किए। रजत शर्मा के टेडे सवालों का जवाब देते हुए रश्मि, पारस, आसिम और सिद्धार्थ नजर आए।
रजत शर्मा ने व्यवहार और गेम प्लान के लिए आसिम रियाज से सवाल पूछे जिसपर आसिम रियाज जो इस सीजन के काफी प्रबल दावेदार हैं शुरुआत में तो सवालों का शांति से जवाब दे रहे होते हैं लेकिन जब रजत शर्मा उनसे सिड के साथ हुई लड़ाई पर सवाल करते हुए पूछते हैं कि क्या घर में आपकी सिड से दोस्ती केवल गेम के लिए थी। रजत शर्मा की बातों पर रिएक्ट करते हुए आसिम कहते हैं कि सिड किसी की नहीं सुनता जिसके चलते मैंने ऐसा किया जिसपर रजत शर्मा कहते हैं कि दोस्ती में सुनना पड़ता है थोड़ा।
रजत शर्मा को जवाब देते हुए आसिम कहते हैं कि मैं सुनता हूं जिसपर रजत शर्मा कहते हैं कि आप मेरी बात ही नहीं सुन रहे हो तो और किसी की क्या सुनोगे। वहीं आसिम के अलावा रश्मि, पारस और सिड भी रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते हुए नजर आए। बता दें कि बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 15 फरवरी को होने वाला है वहीं इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट एलिमिनेट भी होंगे।
Highlights
शो से एक क्लिप सामने आई है। इस क्लिप में बिग बॉस के घर अचानक अजीबों-गरीब घटनाएं घटने लगती हैं। पारस आरती और माहिरा काफी एकसाइटमेंट में नजर आते हैं। कई बार आरती अंधेरे में चिल्लाती हुई भी दिखाई देती हैं। तभी घर के एक हिस्से से पर्दा उठता है और विक्की कौशल की घर में एंट्री होती है।
रजत शर्मा सिड पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि वो घर के सबसे बड़े स्टार हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो घर में सबको नीचा दिखाएं। फिलहाल रजत शर्मा, सिड के सामने सबूत पेश कर रहे हैं।
रजत शर्मा ने सिड पर पहला आरोप लगाया है कि वो काफी ज्यादा गुस्सैल हैं। यहां तक की उन्होंने अपनी मां की भी एक बात नहीं मानी और दूसरों को नीचा दिखाते हैं।
रजत शर्मा आसिम से कह रहे हैं कि हमें सबकी बता सुननी चाहिए जिसपर आसिम कहते हैं कि वो सबकी बात सुनते हैं। जिसपर रजत शर्मा कहते हैं कि जब आप मेरी ही बात नहीं सुन रहे तो फिर किसकी बात सुनते होंगे।
रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए आसिम कह रहे हैं कि अगर घर के बाहर कभी पारस या सिड मेें से किसी की शक्ल नहीं देखना चाहते हैं।
रजत शर्मा ने पूछा कि ऐसा क्या हो गया कि आप जिसे बड़ा भाई मानते थे उनसे लड़ाई हो गई? आपकी और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती बहुत गहरी थी, मगर गेम के लिए आपने उसे तोड़ दिया। साथ ही रजत शर्मा ने कहा कि आसिम सहानुभूति पर यह गेम खेल रहे हैं।
आसिम रियाज, रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। रजत शर्मा ने लगाया आसिम पर गुस्सैल होने का आरोप।
पारस, रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे हैं। फिलहाल रजत शर्मा काफी तीखे सवालों का जवाब दे रहे हैं।
रजत शर्मा के सवालों को सुनकर आखिरकार पारस कहते हैं कि वो अब आकांक्षा से नहीं रखना चाहता कोई रिश्ता
पारस कह रहे हैं कि उनपर जो जूतों को लेकर आरोप लगे थे कि वो उनको उनकी गर्लफ्रैंड ने दिया था वो सरासर झूठ है क्योंकि वो उन्होंने खुद अपनी मेहनत की कमाई से खरीदे थे।
पारस पर आरोप लगा है कि वो खेल शुरू होने से पहले ही मैदान छोड़ चुके हैं। जिसपर पारस ने कहा कि वो अब पहले के मुकाबले शांत रहने में ज्यादा समय लगाते हैं।
पारस छाबड़ा रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।
रश्मि से जब रजत पूछते हैं कि वह सिद्धार्थ को कब से जानती है उनका रिश्ता कैसा है तो वह जवाब देती है- ‘दिल से दिल तक’। रश्मि तंज भरे अंदाज में सिद्धार्थ को देखते हुए इन सवालों के जवाब दे रही हैं। ऐसे में रजत ये भी पूछते हैं कि आखिर आप दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात बिगड़ गई।
रजत शर्मा के सवाल सुन रश्मि कहती हैं कि वो अरहान के साथ अब बाहर कोई रिश्ता नहीं रखेंगी क्योंकि उनके चलते वो काफी धोखे में रही हैं।
रश्मि से अरहान की पहली शादी-बच्चे से जुड़े सवाल पूछे गए रश्मि इस दौरान कहती नजर आईं कि वह अरहान की शादी और बच्चे के बारे में कुछ नहीं जानती थीं। जिसपर रजत शर्मा कहती हैं कि कभी आपको प्रॉब्लम होती है लेकिन अरहान के राज जानने के 48 घंटे बाद आपने उन्हें प्रपोज किया वो क्या था।
रश्मि से अरहान की पहली शादी-बच्चे से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं। रश्मि इस दौरान कहती नजर आ रही हैं कि वह अरहान की शादी और बच्चे के बारे में कुछ नहीं जानती थीं।
फिलहाल जनता के वकील रजत शर्मा, रश्मि को सबूत के तौर पर कुछ वीडियो क्लिप दिखा रहे हैं। वीडियो क्लिप देखकर रश्मि के चेहरे के भाव बदल गए हैं।
रजत शर्मा ने रश्मि देसाई पर पहला आरोप लगाया कि वो डरपोक हैं क्योंकि बिग बॉस के घर में वो डरकर रहती हैं। रश्मि जिसका जवाब देते हुए कहती हैं कि वो डरती नहीं हैं बस चुप रहती हैं।
रजत शर्मा ने रश्मि से सवाल पूछने से पहले कहा कि आप आज क्या छुपाकर रखी हैं।
बिग बॉस के घर में सभी घरवाले रजत शर्मा के सवालों का जवाब देंगे। आपकी अदालत की पहली मेहमान हैं रश्मि देसाई।
बिग बॉस के घर में आप की अदालत का सेट सज गया है जिसे देखकर पारस ने अनुमान लगाते हुए कहा कि जरूर घर में रजत शर्मा आने वाले हैं।
बिग बॉस के घर में एक बार सिड और शहनाज के बीच पागलपंती शुरू हो गई है। शहनाज सिड से कह रही हैं कि वो उन्हें हेट करती हैं जिसपर सिड कहते हैं कि नहीं वो उनसे प्यार करते हैं। शहनाज कह रही हैं कि तभी लोग कहते हैं कि मैं तुमसे एकतरफा प्यार करती हूं।
गार्डन एरिया में एक कार रखी होती है जो कि कवर से ढकी हुई है जिसको लेकर घरवालों क मन में कई तरह के सवाल थे। आखिरकार बिग बॉस ने राज से पर्दा उठाते हुए गाड़ी के बारे में बताया है। गार्डन एरिया में रखी कार Ignis Nexa है।
आसिम, रश्मि देसाई की मसाज कर रहे हैं। इस दौरान एक बार फिर सिड और रश्मि के बीच क्यूट नोंकझोंक देखने को मिल रही है।
बिग बॉस के घर में सिड, रश्मि के साथ मस्ती कर रहे हैं। सिड के इस रवैये से सभी घरवाले काफी खुश दिख रहे हैं।
टीवी एक्टर शिविन नारंग ने भी रश्मि देसाई के लिए जनता से वोट मांगे थे. उन्होंने कहा था कि रश्मि ने ये गेम बेहतरीन तरीके से खेला है और वो ये शो जीतना डिसर्व करती हैं।
वो मेरी तपस्या है इसलिए उसको सपोर्ट तो मैं करूंगा ही. तो अगर मैं सपोर्ट कर रहा हूं तो आप भी उसको सपोर्ट करें। उम्मीद करता हूं वो शो जीतकर आएगी।
सिद्धार्थ शुक्ला रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वो शो में सभी का अपना मुकाबला मानते हैं लेकिन शहनाज को नहीं जिसपर शहनाज मुस्कुरा पड़ती हैं।
सलमान खान ने बताया कि कोई भी घर से बाहर नहीं हो रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि कोई बाहर नहीं जा रहा है। आपमें से कोई एलिमिनेट होगा लेकिन अभी नहीं इस के बाद कभी भी हो सकता है।
शहनाज, माहिरा और आरती तीनों अभी भी खतरे में हैं। इस बीच शहनाज रोते हुए सिद्धार्थ से कहती नजर आ रही हैं कि मुझे लगता कि मैं घर से इविक्ट होने वाली हूं। इस पर सिड उनसे कह रहे हैं कि तुम घर से नहीं जाने वाली हो।
सिद्धार्थ शुक्ला रजत शर्मा के सवालों का जवाब देने के लिए जब कटघरे में आते हैं तब वो रश्मि देसाई पर तंज कसते हुए कहते हैं कि रश्मि का झूठ हद से ज्यादा है।
कठघरे मे बैठी रश्मि देसाई से रजत शर्मा ने पूछा कि सिद्धार्थ शुक्ला से आपका बहुत पुराना रिश्ता है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा-'बहुत पुराना दिल से दिल तक' से ही। इसके बाद एंकर कहते हैं कि घर में आने से पहले ऐसी कौन सी बात थी जिसकी वो क्लेरिफाई करना चाहते थे? इस पर रश्मि रजत शर्मा से कहती हैं कि बहुत निजी सवाल है सर।