आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज के मिलने अक्सर विराट कोहली, अनुष्का शर्मा समेत कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स वृन्दावन जाते रहते हैं। अब हाल ही में ‘बिग बॉस 13’ फेम पारस छाबड़ा ने भी उनसे मुलाकात की और साथ ही राधा रानी से जुड़ा एक सवाल भी किया। एक्टर का सवाल सुनने के बाद आध्यात्मिक गुरु ने उन्हें सलाह दी। दरअसल, पारस ने सवाल किया कि मुझे राधा रानी से प्रेम है, तो मुझे लगता है कि सब उनसे प्रेम करें। इसलिए मैं अपने सुखद अनुभव सबके साथ साझा कर देता हूं, क्या ऐसा करना चाहिए?
प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब
ये सवाल सुनने के बाद प्रेमानंद महाराज ने कहा, “नहीं… नहीं करना चाहिए। वो नहीं कर पाएंगे और आप खाली हो जाएंगे।” इसके बाद पारस ने कहा, “महाराज जी मेरा न एक शो है यूट्यूब पर… जिस पर मैं बोलता हूं। वहां मैं राधा रानी की खूब बात करता हूं।” इसके बाद महाराज ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी बात करना अलग बात है, लेकिन ये बात कहना कि मुझे ऐसा फीलिंग हो रहा है, मुझे ऐसा अनुभव हो रहा है… ये बात कहने से या तो आप पाखंड में आ जाएंगे या फिर आपका अनुभव खत्म हो जाएगा।
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, “क्योंकि सत्य सिद्धांत है। हम अपने अनुभव की बात ऐसे कह सकते हैं कि हमने संतों से सुना है कि ऐसा करने से ऐसा आनंद मिलता है। संतों ने हमको बिल्कुल बताया है और हमें इस बार पर विश्वास है कि संतों ने जो कहा है वह सत्य होता है, लेकिन मुझे ऐसा अनुभव होता है, वो नहीं कहना है।
फिर पारस ने कहा कि मैं एक आम आदमी हूं, संत नहीं हूं। एक छोटा सा आदमी हूं, जिसने राधा नाम जपना शुरू किया और उसके साथ लीलाएं होने लगीं। राधा रानी चमत्कार दिखाने लगीं, तो मन करता है कि बताओ, लेकिन अब से मैं संतों का नाम लेकर ही बताऊंगा।
इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ऐसे कहें कि हमको ऐसे-ऐसे साधक मिले, जो बिल्कुल राधा नाम नहीं जपते थे और जब से जपना शुरू किया, तो उनको बहुत लाभ मिला। अपनी बात बताइए लेकिन किसी साधक का नाम लेकर। इससे आप अपनी बात भी कह देंगे और बच भी जाएंगे।
