Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 की पॉपुलर कंटेस्टेंट रह चुकीं माहिरा शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। माहिरा पर आरोप लगा है कि उन्होंने दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया है। साथ ही उसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। माहिरा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर उनके फैंस द्वारा वायरल किया गया है।
इस बाबत ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ ऑर्गनाइजेशन की तरफ से एक पोस्ट जारी किया गया। इंस्टाग्राम पर DPIFF द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में दो तस्वीरें हैं जिसमें क्लेम किया गया है कि माहिरा ने अपने नाम का झूठा सर्टिफिकिट बनवाया है। दूसरी तस्वीर में वह सर्टिफिकेट नजर आ रहा है जो माहिरा की इंस्टा स्टोरी में देखा गया था।
DPIFF द्वारा जानकारी दी गई जिसमें साफ तौर पर लिखा गया- ‘बिग बॉस 13 की एक कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स 2020 इवेंट को अटेंड किया था । उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी से एक स्टोरी पोस्ट की। 20 फरवरी को 11.30 बजे पोस्ट की गई माहिरा शर्मा की स्टोरी में पोस्ट किया गया कि उन्हें DPIFF अवॉर्ड फंक्शन में दादासाहेब फाल्के सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। उन्हें ‘द मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट ऑफ बिग बॉस 13′ का टाइटल दिया गया है। इस स्टोरी को माहिरा के फैन पेज ने कॉपी किया और कई मीडिया ने भी इस बारे में छापा।’
आगे लिखा गया-‘हम साफ करना चाहेंगे कि माहिरा शर्मा को हमारी तरफ से ऐसा कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है। न ही किसी DPIFF मेंबर की तरफ से उन्हें ऐसा कोई सर्टिफिकेट मिला है। माहिरा ने यह पर्सनल बैनीफिट और पब्लिसिटी के लिए एक नामी अवॉर्ड की जाली कॉपी को तैयार करवाया है।
https://www.instagram.com/p/B88JsK6AszZ/
DPIFF ने आगे कहा- ‘डीपीआईएफएफ की टीम इस लेटर को जारी कर रही है और माहिरा को कहना चाहती है कि वह इस मिसलीडिंग पीआर एक्टिविटी को यहीं रोक दें। अगले 48 घंटों में माहिरा शर्मा लिखित में माफीनामा मांगे।’