Bigg Boss 13, Unseen, Uncut Videos: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टंट शेफाली बग्गा घर से बेघर होने के बाद भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में शेफाली ने अपने यू ट्यूब चैनल जिसमें वो अक्सर लाइफस्टाइल और च्वाइस को लेकर वीडियो शेयर करती हैं उसके जरिए बिग बॉस के घर के कई राज खोले। शेफाली ने बिग बॉस के घर की इनसाइड स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि दर्शक लगातार उनसे ये सवाल पूछते हैं कि क्या बिग बॉस के घर के अन्दर कोई नहीं आता वो वो सील बंद होता है।
शेफाली ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि ऐसा नहीं होता बिग बॉस के घर में कोई नहीं आता दरअसल टास्क के दौरान बिग बॉस के टीम का ही कोई सदस्य घर के अन्दर आता है जो कि टास्क के लिए सारा सेटअप तैयार करता है। लेकिन इस दौरान घर के सदस्यों को पर्दे लगाकर घर के अन्दर कर दिया जाता है उन्हें बाहर क्या हो रहा है इसको देखने की इजाजत नहीं होती है।
वहीं शेफाली ने घर की इनसाइड स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स को कपड़े खुद ही धोना पड़ता है। घर में न तो वॉशिंग मशीन होती है न ही मिक्सर बस किसी तरह ड्रायर मिलता है वो भी स्मोकिंग रूम में होता है। शेफाली ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कोई भी ऐसी चीज जो हमारी आवाज को माइक तक पहुंचने से रोकती है या जिससे हमारी आवाज पहुंचने में दिक्कत हो ऐसी चीजें बिग बॉस के घर में नही होती है।
शेफाली ने कहा कि टास्क के दौरान हमारे कपड़े बेहद गंदे हो जाते थे ऐसे हालात में भी हमें कपड़े खुद ही धोने पड़ते थे। बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए 11 सदस्य नॉमिनेटड हैं। इन सदस्यों में अरहान खान, विशाल आदित्य सिंह, आसिम रियाज, खेसारी लाल यादव, हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, देवोलीना भट्टाचार्य, और माहिरा शर्मा सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल के नाम शामिल हैं।