Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 में माहिरा शर्मा आलिया भट्ट जैसा ड्रेस पहन कर ग्रैंड फिनाले में जा पहुंची थीं। ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहनने औऱ आलिया को कॉपी करने को लेकर सोशल मीडिया पर माहिरा को खूब ट्रोल किया गया। इसके बाद अब जाकर माहिरा ने कपड़ों के लिए उन्हें ट्रोल करने वालों को कड़क जवाब दिया है। माहिरा ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा ‘हां कॉपी किया, तो इसमें क्या गलत है?
माहिरा ने कहा- ‘आलिया ने भी इसे ट्राय ही किया। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें ट्रोल करने जैसा क्या था? आलिया भट्ट यूथ आइकॉन हैं और अगर मैंने भी उनको देख कर कुछ पहन लिया तो इसमें गलत क्या है? जो मैंने किया इसे तो कहा जाना चाहिए था- ‘माहिरा ने आलिया से इंस्पिरेशन ली।’
बताते चलें, आलिया भट्ट का ये पीच कलर के ऑफ शोल्डर वाला गाउन और आलिया का ब्रीड लुक काफी पॉपुलर हुआ था। आलिया ने इसे हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में कैरी किया था। IIFA 2019 में आलिया ने इसे पहना था।
बता दें, जब माहिरा बिग बॉस सीजन 13 के ग्रैंड फिनाले में ब्लू कलर के आलिया जैसे ड्रेस में पहुंची तो सबका ध्यान उन पर गया। लोग याद करने लगे कि माहिरा का ये लुक कहीं तो देखा है। सोशल मीडिया पर लोग माहिरा के आलिआ को कॉपी करने को लेकर काफी मस्ती करते दिखे।
बस फिर क्या था जैसे ही ट्रोल्र्स ने इस बात को नोटिस किया उन्होंने तुरंत माहिरा शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने माहिरा को उनकी ड्रेस से लेकर हेयरस्टाइल तक के लिए ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा गरीबों की आलिया भट्ट तो वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें कहा ना सिर्फ ड्रेस, माहिरा ने तो आलिया का हेयर स्टाइल भी कॉपी कर रखा है।