Bigg Boss 13: टेलीविजन के फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस (Bigg Boss) में बिग बॉस अब ऐसे कंटेस्टेंट को टारगेट कर रहे हैं जिनकी वजह से शो में ठंढापन आ रहा है। जिस वजस से खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) और हिमांशी खुरान (Himanshi Khurana) की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी ये माना जा रहा था कि हिमांशी के आते ही शहनाज गिल और हिमांशी के बीच काफी विवाद होंगे जिससे शो की टीआरपी बढ़ेगी वहीं खेसारी लाल को बतौर एंटरटेनर और यूपी बिहार के दर्शकों को शो की तरफ शिफ्ट करने के लिहाज से शो में लाया गया जिसकी बात सलमान ने इस वीकेंड कही भी थी और आगाह भी किया था। अब आज के एपिसोड में दिखाया गया कि बिग बॉस घर वालों के सामने एक सवाल रखते हैं जिससे उनके बीच  काफी गहमागहमी होने लगती है।

बिग बॉस घरवालों से ये पूछते हैं घर में आए नए और वापस आए सदस्यों में से कौन से दो ऐसे सदस्य हैं जो सो रहे हैं। जिनका शो में योगदान सबसे कम है जिन्हें जागना है। बिग बॉस घरवालों को इसके लिए आपस में विचार विमर्श कर नाम बताने को कहते हैं। इसके बाद सारे घरवाले हिमांशी और खेसारी का बारी बारी से नाम लेते हैं। शहनाज कहती हैं हिमांशी और खेसारी दो नाम हैं। सब कंटेस्टेंट खेसारी और हिमांशी का ही नाम लेते हैं जिसके बाद बिग बॉस दोनों से कहते हैं कि हिमांशी और खेसारी आपको जागने की जरूरत है इसलिए आप दोनों बिग बॉस के अगले आदेश तक जागते रहेंगे और बेडरूम के बाहर पहरा देंगे।

बता दें बिग बॉस के सजा सुनाने के बाद सारे घरवाले हैरान रह गए। वहीं हिमांशी के आंसू निकल गए। हालांकि हिमांशी की तबीयत खराब की वजह से सारे घरवाले बिग बॉस से उसकी जगह किसी और को इस सजा को भुगतने की बात करते हैं। बिग बॉस फिर शेफाली को कंफेशन रूम में बुलाकर उनकी राय जानते हैं जिसपर शेफाली भी हिमांशी को ये सजा पूरी करने के पक्ष में नहीं होती है। फिर सबकी सहमति से अरहान के चुना जाता है फिर अरहान और खेसारी पूरी रात बेडरूम के बाहर पहरे देते हैं।

Live Blog

23:44 (IST)11 Nov 2019
सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज के लगाया गले

शहनाज शेफाली और आसीम से सिद्धार्थ को लेकर अपने दिल की बात कहती हैं। शहनाज कहती हैं कि सिद्धार्थ उससे बात नहीं करता है इसलिए उसके सिर में दर्द रहता है। वह उसे मिस करती है। जिसके बाद रात 2 बजे वह सिद्धार्थ के बेड पर फूल रखती है। सिद्धार्थ शहनाज के इस हरकत को मुंह ढंककर देखता रहता है और बाद में उसे अपनी तरफ खींचते हुए गले लगा लेता है।

23:04 (IST)11 Nov 2019
शहनाज सिद्धार्थ के प्यार को कर रहीं हैं मिस

सिद्धार्थ को मिस करने की बात करते हुए शहनाज ने कहा कि मैं सिद्धार्थ को मिस करती हूं इसलिए मेरा सिर दर्द करता है जिसके बाद शेफाली कहती है कि जाओ मिल लो। वहीं शेफाली सिद्धार्थ के पास जाकर शहनाज वाली बात बताई जिसपर सिद्धार्थ ने कहा कि मैं क्या उसको मार रहा हूं।

23:02 (IST)11 Nov 2019
हिमांशी और खेसारी गए पीसीओ के अंदर

पीसीओ के अंदर जाने वाले कंटेस्टेंट खेसारी और हिमांशी बने लेकिन दोनोंं में से फोन किसी ने नहीं रखा जिससे दोनों नॉमिनेट हो गए

22:59 (IST)11 Nov 2019
आसीम और अरहान पीसीओ के अंदर गए

बिग बॉस ने नॉमिनेशन प्रक्रिया के अंतर्गत पीसीओ के अंदर जाने वाले कंटेस्टेंट के रूप में आसीम और अरहान को चुना। दोनों अपनी बातों में ही उलझे रहे और फोन नहीं रखे इससे दोनों ही नॉमिनेट हो गए।

22:56 (IST)11 Nov 2019
भाऊ और विशाल गए पीसीओ के अंदर

पीसीओ के अंदर जाने वाले दो कंटेस्टेंट भाऊ और विशाल को बिग बॉस ने चुना। विशाल ने भाऊ की बेटी के बर्थडे की बात कहने पर अपना फोन पहले रख देता है। 

22:54 (IST)11 Nov 2019
माहिरा-आरती दोनों फोन नहीं रखीं, हुईं नॉमिनेट

रूल के मुताबिक 15 मिनट के अंदर किसी एक को फोन रखना होता है लेकिन दोनों के नहीं रखने पर दोनों ही नॉमिनेट हो जाएंगे। पीसीओ में आरती माहिरा को जाने के लिए कहा गया जहां दोनों 15 मिनट के अंदर फोन नहीं रखीं लिहाजा दोनों ही नॉमिनेट हो गए

22:48 (IST)11 Nov 2019
पारस ने रश्मि को नॉमिनेट होने से बचाया

पहले पारस और रश्मि गए जिसमें पारस ने रश्मि को बचाते हुए पहले खुद ही फोन रख दिया।

22:47 (IST)11 Nov 2019
ये है नॉमिनेश की प्रक्रियाः

ये है नॉमिनेश की प्रक्रियाः दो बूथ मिलेगा जिसमें दो कंटेस्टेंट जाएगा। उनको 15 मिनट का समय दिय़ा जाएगा। जो पहले फोन रख देगा वह नॉमिनेट हो जाएगा। अगर दोनों 15 के बाद भी फोन नहीं रखा तो वे दोनों ही नॉमिनेट हो जाएंगे।

22:44 (IST)11 Nov 2019
सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज, शेफाली नॉमिनेशन से बाहर

सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज, शेफाली को नॉमिनेशन से बाहर रखा गया है क्योंकि सिद्धार्थ और शहनाज को बिग बॉस पहले ही नॉमिनेशन कर चुके हैं। वहीं शेफाली कैप्टन होने के नाते इससे बाहर हैं।

22:40 (IST)11 Nov 2019
विशाल आदित्य ने सिद्धार्थ शुक्ला की की तारीफ लेकिन...

अरहान, आसीम, पारस और माहिरा के साथ बैठ विशाल सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ करते हैं। विशाल कहते हैं कि वह गेम अच्छा खेलता है। लेकिन कोई एकदम मुंह के पास आकर बात करे तो वह किसी को भी बर्दाश्त नहीं होगा। वह ऐसा क्यों करते हैं पता नहीं। इसपर पारस कहता है कि एक दिन मुझे भी जहर उसके मुंह पर फेंकना है।

22:35 (IST)11 Nov 2019
खेसारी जी अपने एलिमेंट में आएंगे

खेसारी लाल के साथ विशाल की करीबी देख सिद्धार्थ शुक्ला और असीम देख कर हंसते हैं। वीकेंड का वार में सलमान खान द्वारा खेसारी को कुछ करने की हिदायत की बात करते हुए कहते हैं कि खेसारी जी अब अपने एलिमेंट में आएंगे...

22:24 (IST)11 Nov 2019
तू सच में मेरे को भाई मान रहा है तो एक बार फोन रख के देख

अब शो में कई ड्रामे और ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। अब शो में नॉमिनेशन स्पेशल एपिसोड आयेगा जिसमें अपने टक्कर के कंटेस्टेंट को चुनौती देते दिखेंगे। इसके लिए दोनों को एक बूथ दिया जाएगा जिसमें से वे एक दूसरे को फोन कर गेम में खेलने की बात कहेंगे। भाऊ विशाल से कहता है कि तुम आते ही मेरी पोल खोलने की बात कही वह वाकई में मेरे को अच्छा नहीं लगा। तू मेरा दोस्त है तो एक बार फोन रख के देख।

21:52 (IST)11 Nov 2019
देखिए हिमांशी और खेसारी पर क्यों हुए बिग बॉस नाराज
21:25 (IST)11 Nov 2019
हिमांशी की तबीयत खराब, आसीम ने उनकी सजा पूरी करने की कही बात

हिमांशी को बेड रूम के बाहर जागने की सजा के बाद आसीम उनकी जगह जागने की बात करते हैं क्योंकि हिमांशी की तबीयत खराब हो रखी है। वहीं हिमांशी घरवालों के रवैये को लेकर काफी गुस्सा होती हैं लिहाजा वह किसी की हमदर्दी नहीं लेने की बात कहती हैं। और कहती हैं मैं खुद जागूंगी पूरी रात...

21:13 (IST)11 Nov 2019
नामिनेशन स्पेशल होगा आज का शो

आज को शो नॉमिनेशन स्पेशल होगा। इसके तहत प्रत्येक कंटेस्टेंट को एक फोन बूथ मुहैया कराया जाएगा जिसमें वह एक दूसरे को उनकी कमाई निकालते हुए नॉमिनेट करेंगे

20:41 (IST)11 Nov 2019
हिमांशी पर घरवाले सोने का आरोप तो लगाए लेकिन...

हिमांशी खुराना पर घरवाले सोने का आरोप तो लगाए लेकिन बचाव में लोग यह भी कहे कि वह बीमार है इसलिए वह ज्यादा सोती है जिसपर विशाल कहते हैं कि बीमारी की बात नहीं है शुरू से उनमें एनर्जी नहीं दिख रही है।

20:32 (IST)11 Nov 2019
बिग बॉस ने खेसारी को क्यों दी ऐसी सजा

चैनल द्वारा जारी प्रोमो के मुताबिक आज खेसारी लाल यादव और हिमांशी खुराना पर बिग बॉस नाराज हो जाते हैं। घरवालों के आरोप कि ये दोनों सोते रहते हैं, बिग बॉस उनको जागने की सजा सुनाते हैं। लेकिन बिग बॉस ने ऐसी सजा क्यों दी। ऐसा करने के पीछे शो को और मजेदार बनाना है। शो में खेसारी लाल के कुछ नहीं कर पाने की वजह से भोजपुरी दर्शकों का शो को अंटेंशन नहीं मिल पा रहा है जिससे काफी नुकसान हो रहा है।