Bigg Boss 13: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट के चलते दर्शकों को काफी मसाला देखने को मिल रहा है। इस वक्त घर में हर कंटेस्टेंट खुद को साबित करने की होड़ में लगा हुआ है। हाल ही में बिग बॉस के घर में नच बलिए फेम विशाल आदित्य सिंह ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली है। विशाल अपने बेबाक, बुलंद और बिंदास एटीट्यूड की वजह से जाने जाते हैं जिसके चलते बिग बॉस के घर में उनकी एन्ट्री से शो में नया ट्विस्ट आ गया है।

विशाल ने घर में एन्ट्री के साथ ही सारी लाइमलाइट लूट ली है। विशाल के घर में पहुंचते ही आरती सिंह के साथ उनके लिंकअप की चर्चा होने लगी। हाल ही में कलर्स ने शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें फनी अंदाज में आरती और विशाल की शादी होते हुए दिखाया गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि घरवाले आपस में ही मजाकिया तौर पर विशाल और आरती की शादी करवाते हैं। इस दौरान विशाल आरती को फूल देते हैं और उनका घूंघट उठाते हैं।