Bigg Boss 13: बिग बॉस शो में अब काफी ट्विस्ट और ड्रामे देखने को मिलने वाला है। शो में जहां वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर के भीतर माहौल काफी बदल गया है। पिछले एपिसोड में जहां खेसारी लाल और हिमांशी खुराना पर बिग बॉस ने गेम में जोश के साथ खेल नहीं दिखाने को लेकर दंड दिया जिसमें उन्हें बेडरूम के बाहर पूरी रात पहरेदारी करनी पड़ी। हालांकि हिमांशी की तबीयत खराब होने पर अरहान ने ये दंड पूरा किया। वहीं अब शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला के करीब आने की चाल में कामयाब हुई। सिद्धार्थ ने शहनाज को माफ करते हुए गले लगा लिया। अब लोग सोच रहे हैं कि इसके पीछे शहनाज का क्या मकसद है।
दूसरी ओर, रश्मि और देवोलीना आरती और विशाल को अपनी तरफ करना चाहती हैं, ताकि सभी घरवाले इसे मज़ेदार तरीके से अगले स्तर पर ले जा सकें। जैसा कि विशाल रसोई में मदद करता है, हिंदुस्तानी भाऊ आरती को उससे बात करने और अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए राजी करता है। शहनाज़ तुरंत एक चौंकाने वाली बात करती हैं और आरती की दबी इच्छा के बारे में बोलती हैं। इसके बाद सारे घरवाले मिलकर उनको एक बंधन में बांधने का प्लान करते हैं और विशाल और आरती का नकली विवाह करा देते हैं….
कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए बिग बॉस ने टास्क दिया है जिसमेंआसीम, विशाल, अरहान राक्षस बने हैं। इनको एक एक गुफा दिया गया है जिसमें ये राक्षस रहेंगे। वहीं बाकी के घरवाले गांव के पड़ोसी हैं जिन्हें राक्षसों को गुफा से बाहर आने के लिए रोकना है। इसके लिए गुफे के मुंह को बोरी से ढंकना है। जो राक्षस पहले निकलता है और घरवालों के नाम के प्लेट को तोड़ता है वह कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाएंगी। वहीं तीनों राक्षस भी एक दूसरे के खिलाफ होंंगे। जो सबसे ज्यादा प्लेट तोड़ेगा वह राक्षस कैप्टेंसी में सबसे आगे होगा।
आरती से बहस के बाद सिद्धार्थ शुक्ला आसीम को समझाता है। आसीम सुनने के लिए तैयार ही नहीं होता है जिस पर सिद्धार्थ चीख पड़ता है। इसके बाद आसीम के पास कैप्टन शेफाली आती है जिसके बाद आसीम कहता है कि मुझे किसी की जरूरत नहीं है।
पारस, रश्मि, देबोलीना, विशाल सभी एक जगह बैठे होते हैं। देबोलीना कहती है कि घर में सब काम करते हैं सिवाय सिद्धार्थ शुक्ला के। वह कुछ भी नहीं करता है। शेफाली फिर सिद्धार्थ को बुलाती है ताकि उससे पूछा जा सके कि उसे क्या काम आता है। इसके बाद देवोलीन और सिद्धार्थ शुक्ला में एक बार फिर तकरार हो जाती है।
सबसे बारी बारी से रोटी कितनी खानी है पूछा जाता है। खेसारी से जब पूछा जाता है तो वह भोजपुरी में बोलते हैं कि हमको भी 4 रोटी बना दीजिए। सिद्धार्थ खेसारी की बात नहीं समझने की बात कहते हैं। और हिंदी में बोलने के लिए कहते हैं जिसपर खेसारी कहते हैं कि आप दिनभर अंग्रेजी बोलते हैं तो हम टोकते हैं और हम थोड़ा सा भोजपुरी बोल दिए तो कष्ट हो गया।
जैसा का आसीम आरती पर बेडरूम साफ करने वाली बात पर बहस कर लेता है। सिद्धार्थ शुक्ला आसीम का दोस्त होने के नाते बीच बचाव करने की कोशिश करता है फिर शहनाज से भी बहस हो जाएगी जिसके बाद दोनों में ही लड़ाई हो जाती है। आसीम सिद्धार्थ से कहता है कि अभी तु मेरे पास आया तो बोला कि भरोसा मत करना। गले लगा लिया तो 2 मिनट में ही बदल गया....
विशाल ने घर में एन्ट्री के साथ ही सारी लाइमलाइट लूट ली है। विशाल के घर में पहुंचते ही आरती सिंह के साथ उनके लिंकअप की चर्चा होने लगी। हाल ही में कलर्स ने शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें फनी अंदाज में आरती और विशाल की शादी होते हुए दिखाया गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि घरवाले आपस में ही मजाकिया तौर पर विशाल और आरती की शादी करवाते हैं। इस दौरान विशाल आरती को फूल देते हैं और उनका घूंघट उठाते हैं।
असीम ने कहा कि आरती लगातार शैफाली को उकसा रही है कि वह उसे बेडरूम की सफाई करवाए। इस बात को लेकर काफी बहस हो जाती है। इस बीत सिद्धार्थ शुक्ला बीच बचाव कर शांत कराने की कोशिश करता है लेकिन आसीम सिद्धार्थ पर भी भड़क जाता है और फिर....