Bigg Boss 13: सलमान खान (salman khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss) को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। शो में रोजाना दर्शकों को नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। रश्मि देसाई के साथ बिग बॉस के घर में दोबारा एन्ट्री करने वालीं देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena bhattacharjee) को दुर्भाग्य से एक बार फिर घर से बेघर होना पड़ा है।

दरअसल देवोलीना पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं और बैक इंजरी से जूझ रही थीं जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। मालूम हो कि देवोलीना बैक इंजरी के चलते घर में किसी भी टास्क में हिस्सा नहीं ले पा रही थीं जिसके बाद मेकर्स ने उनको आराम देने के लिए घर से बेघर करने का फैसला किया ताकि भविष्य में उनको और समस्या न हो।

घर में जबसे देवोलीना ने दोबारा एन्ट्री की थी तबसे फैंस को देशी बहू देवोलीना का बदला- बदला मिजाज देखने को मिल रहा था। फैंस शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी नोकझोंक को खूब पसंद कर रहे थे और वोटिंग के मामले में भी देवोलीना को पहले की तुलना में काफी ज्यादा वोट मिल रहे थे ऐसे में शो से अचानक उनके इस तरह एग्जिट से फैंस को काफी धक्का लगा है।

बता दें कि देवोलीना को चिकित्सा कारणों से घर से बेघर किया गया है। ऐसे में शो के मेकर्स और होस्ट सलमान खान ने देवोलीना को आश्वासन दिया है कि जब वो बेहतर महसूस करें तो एक बार फिर घर में वापस एन्ट्री कर सकती हैं। दर्शक इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि देवोलीना जल्द से जल्द ठीक होकर एक बार फिर से शो में वापस आएं। इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए पारस, विकास, माहिरा, शेहनाज, शेफाली और आरती नॉमिनेटेड हुए हैं।