Bigg Boss 13, December 26 Written Update: बिग बॉस के घर में आज क्रिसमस को खास बनाने के लिए बिग बॉस घरवालों को सरप्राइज देते हैं जिसके चलते आज घर में घरवालों को कई महीनों बाद अपनी मां के हाथों का खाना खाने को मिलता है। पारस घर से आए खाने को देखकर भावुक हो जाते हैं और रोने लगते हैं। इस दौरान उनके पास में खड़े आसिम रियाज उनको गले लगा लेते हैं और पारस भी सारे गिल शिकवे मिटाकर आसिम के गले लग जाते हैं।
आज घर में शहनाज के घर से सरसों का साग आता है वहीं पारस के घर से ढोकले आते हैं। घरवाले आपस में मिल बांट कर खाना खाते हुए नजर आते हैं। वहीं आरती सिंह अपने मां के हाथ का खाना खाकर फूट-फूटकर रोने लगती हैं। बिग बॉस में कैप्टंसी टास्क के दौरान शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह टास्क परफॉर्म करते हुए दिखते हैं। टास्क के दौरान इन दोनों को घर के सदस्यों को टास्क के लिए राजी करना होता है।
बिग बॉस के घर में कैप्टंसी टास्क जीतकर शहनाज घर की नई कप्तान बन गई हैं। शहनाज और विशाल आदित्य सिंह कप्तानी की रेस में बने हुए थे लेकिन ज्यादातर घरवालों ने शहनाज का साथ दिया और वो घर की कैप्टन बन गईं।
सिड ने कैप्टंसी टास्क के दौरान शहनाज का साथ दिया और अपनी टॉवल की कुर्बानी कर दी है।
फिलहाल विशाल और शहनाज रश्मि को मनाते हुए नजर आ रहे हैं कि वो उनकी कप्तानी के लिए अपने फैमिली फोटोफ्रेम नष्ट करे दें। रश्मि ने विशाल के लिए रोते हुए भारी दिल से ऐसा कर दिया।
आसिम ने अपनी बेल्ट सना के नाम कर दी है। आसिम ने शना को कैप्टन बनाने के लिए अपनी बेल्ट को पेंट में डूबा दिया है।
विशाल और शहनाज आसिम को बेल्ट देने के लिेए कह रहे हैं। अब देखना होगा कि आसिम विशाल और शहनाज में से किसके चुनते हैं।
बिग बॉस के घर में क्रिसमस के मौके पर बिग बॉस ने विजेता टीम को उनके घर से आया खाना दिया है। आरती घर से आया खाना खाकर रोने लगती हैं।
बिग बॉस के घर में आज एक बार फिर पारस और शेफाली आमने सामने नजर आए। पारस विशाल से कल हुए कैप्टंसी टास्क के बारे में बात कर रहे होंगे लेकिन इसी दौरान वहीं पर मौजूद शेफाली पारस की बातों से असहमत होती हुई दिखेंगी। इसके बाद दोनों में जमकर बहस होती है।
बिग बॉस के घर में नए दिन की शुरुआत हो चुकी है। सभी घरवालो पंजाबी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
शहनाज कह रही हैं कि उनकी लाइफ में घर में सबसे ज्यादा जरूरी सिड हैं और उसके बाद पारस का नम्बर आता है। वहीं सिड ने भी कहा कि वो घर में सबसे ज्यादा प्यार शहनाज से करते हैं।
मैं तो एवी एवी लुट गया सॉन्ग पर घरवाले परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस में फिलहाल घरवाले बादशाह के सॉन्ग पर परफॉर्म करते हुए क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे हैं। घरवाले एक दूसरे के साथ इस खास मौके पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। विशाल और मधुरिमा के बीच नजदीकियां साफ देखी जा सकती है।
सिड जैस्मिन की बातों पर रिएक्ट करते हुए कह रहे हैं कि जैस्मिन ने कल घर में जो भी बोला वो एक्दम ठीक था और मुझे रिएक्ट नहीं करना चाहिए था।
मधुरिमा और विशाल एक साथ बेड पर लेटकर इस बारे में बात कर रहे हैं कि घरवाले इस वक्त हमें देखकर सोच रहे होंगे कि जब इतना प्यार है तो फिर लड़ते क्यों थे इतना जरूर इन दोनों ने मिलकर प्लान किया होगा।
बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ लेकिन सलमान ने शो के दौरान बताया था कि अरहान और मधुरिमा बॉटम टू में हैं और इसका फैसला अगले हफ्ते होगा कि इस बार कौन घर से बेघर होगा।
बिग बॉस के घर में आज मुम्बई के डिब्बे वाले सेंटा क्लाज बनकर आएंगे और घरवालों के लिए खास तोहफा लाएंगे।
गौहर खान ने सिड के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए उनपर निशाना साधा है। गौहर ने कहा कि सिड घर में जिस तरह से आसिम के पिता के लिए गाली निकालते हैं वो बिल्कुल गलत है।
बीते दिनों माहिरा और शहनाज गिल के बीच घर में जमकर लड़ाई देखने को मिली थी। बिग बॉस के घर में आज इन दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलेगी और दोनो सदस्य घर से आए खाने को मिल बाटंकर खाएंगे।
शहनाज के घर से खाने में साग और पराठा आएगा जिसे वो सिड को खिलाते हुए नजर आएंगी। इस दौरान शहनाज कहती हुई नजर आएंगी कि उनकी मां को हमेशा से पता है कि उनकी बेटी को क्या पसंद है इसी के चलते खाने का डिब्बा खोले बिना उन्होंने इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि डिब्बे में साग ही होगा।
आज बिग बॉस के घर में सारे घरवाले साथ में बिना झगड़े खाना खाते हुए नजर आएंगे। इस दौरान सिड और आसिम को भी साथ में खाना शेयर करते हुए देखा जाएगा।
पारस के घर से आज खाने में ढोकला आएगा जिसे खाकर सिड काफी ज्यादा खुश होंगे और पारस से कहेंगे कि ये वैसा ही ढोकला है जिसे वो खाना पसंद करते हैं।
बिग बॉस ने अनाउंस करते हुए बताया कि बिग बॉस के घर में अब देवोलिना की वापसी नहीं होगी क्योंकि डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी तबियत ठीक नहीं हो रही है जिसके चलते घर में देवोलिना के प्रॉक्सी के रूूप में एन्ट्री करने वाले विकास गुप्ता का सफर खत्म हो गया है। बिग बॉस के घर में आज घरवाले विकास को याद करते हुए नजर आएंगे।
बिग बॉस के घर में आज एक बार फिर पारस और शेफाली आमने सामने नजर आएंगे। पारस विशाल से कल हुए कैप्टंसी टास्क के बारे में बात कर रहे होंगे लेकिन इसी दौरान वहीं पर मौजूद शेफाली पारस की बातों से असहमत होती हुई दिखेंगी। इसके बाद दोनों में जमकर बहस होती है।