Bigg Boss 13, December 25 Written Updates:  बिग बॉस 13 से विकास गुप्ता का सफर खत्म हो चुका है। बिग बॉस ने अनाउंस करते हुए इस बात की जानकारी सभी घरवालों को दी कि देवोलीना की तबीयत में सुधार नहीं आया है जिसके चलते वो अब शो का हिस्सा नही होंगी। वहीं बिग बॉस ने बताया कि देवोलीना के शो से बाहर होने के चलते घर में उनकी प्रॉक्सी के रूप में एन्ट्री करने वाले विकास गुप्ता को भी अब शो छोड़ना होगा।

वहीं बिग बॉस काफी रोमांचक मोड़ पर है और शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बिग बॉस में आज घरवाले क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए नजर आएंगे और इस खास मौके पर घर में अर्जुन बिजलानी, जय भानुशाली समेत टीवी के कई जाने माने चेहरे नजर आएंगे। इस दौरान टीवी सेलेब्स घरवालों से टास्क करवाते हुए नजर आएंगे और घरवाले पूरी शिद्दत से टास्क परफॉर्म करते हुए दिखेंगे।

वहीं घर में नए कैप्टन का चुनाव भी होना है। बता दें कि बिग बॉस में पिछले हफ्ते रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर फाइट देखने को मिली थी वहीं पिछले हफ्ते घर से कोई भी सदस्य बेघर नहीं हुआ था लेकिन शो के होस्ट सलमान खान ने बताया था कि अरहान और मधुरिमा बॉटम 2 में हैं और अगले हफ्ते इसका फैसला होगा कि कौन घर से बाहर जाएगा।

Live Blog

Highlights

    23:34 (IST)25 Dec 2019
    आरती और रश्मि...

    आरती और रश्मि जय से एक दूसरे की खामियां बता रही हैं। आरती जय से कह रही हैं कि वो सिड औरआरती के मामले में नहीं पड़ना चाहती हैं। फिलहाल घरवाले क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए नजरआ रहे हैं।

    23:23 (IST)25 Dec 2019
    शहनाज गिल ने दिया अपने डिस का डिस्क्रिप्शन

    शहनाज जय को इम्प्रेश करने के लिए अपने डिस की खूबी बताती है। वहीं शहनाज जय से कहती हैं कि आजकल सिड उससे कम बात कर रहा है तो उसको थोड़ा समझाओ। सिड को समझाते हुए जय कहते हैं कि भाई प्लीज तू इससे बात किया कर वरना ये बाहर कौवों से बात करती है जो कि हम लोग नहीं देखना चाहते।

    23:16 (IST)25 Dec 2019
    घर में एन्ट्री की...

    बिग बॉस के घर में टीवी एक्टर जय भानुशाली ने एन्ट्री की है। जय के साथ नागिन फेम एक्टर अर्जुन बिजलानी भी नजर आ रहे हैं वहीं घरवाले उन्हें इम्प्रेस करते हुए नजर आ रहे हैं।

    23:12 (IST)25 Dec 2019
    क्रिसमस स्पेशल टास्क के दौरान घर में शामिल हुए...

    23:05 (IST)25 Dec 2019
    क्रिसमस स्पेशल टास्क के दौरान घर में शुरू हुआ झगड़ा

    टास्क के दौरान आसिम बीच में आते हैं जिसके बाद सिड उनसे कहते है कि तुम्हारा काम यहां पर नहीं है तुम यहां से जाओ लेकिन आसिम उनसे कहते हैं वो यहां से नहीं जाएंगे क्या कर लोगे। 

    23:02 (IST)25 Dec 2019
    घर में सेलिब्रेट किया जा रहा है क्रिसमस

    घर में फिलहाल क्रिसमस पार्टी को सेलिब्रेट किया जा रहा है। क्रिसमस पार्टी के दौरान घर में अब कुछ गेस्ट आएंगे और वो घरवालों के साथ मस्ती करते हुए दिखेंगे।

    22:52 (IST)25 Dec 2019
    विकास गुप्ता हुए शो से बाहर

    बिग बॉस ने अनाउंस करते हुए बताया कि बिग बॉस के घर में अब देवोलिना की वापसी नहीं होगी क्योंकि डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी तबियत ठीक नहीं हो रही है जिसके चलते घर में देवोलिना के प्रॉक्सी के रूूप में एन्ट्री करने वाले विकास गुप्ता का सफर खत्म हो गया है। 

    22:48 (IST)25 Dec 2019
    बिग बॉस ने किया फैसला

    बिग बॉस के घर में बिग बॉस ने टास्क को रद्द करते हुए कप्तानी की दावेदारी में शहनाज और विशाल को आगे कर दिया है।

    22:43 (IST)25 Dec 2019
    माहिरा और रश्मि में हो रही है जमकर लड़ाई

    रश्मि माहिरा पर बिफर पड़ी हैं और उन्हें बेवकूफ और कम अक्ल का कह रही हैं जिसके जवाब में माहिरा भी रश्मि से लड़ाई करते हुए नजर आ रही हैं।

    22:41 (IST)25 Dec 2019
    अरहान को लगा धक्का

    टास्क के दौरान अरहान को शहनाज का धक्का लग जाता है और वो गिर पड़ते हैं जिसके बाद रश्मि उनपर बिफर पड़ती हैं और कैप्टन विकास गुप्ता से कड़ी कारवाई करने की मांग करते हैं।

    22:39 (IST)25 Dec 2019
    रश्मि देसाई ने किया प्लान

    रश्मि देसाई आसिम के साथ मिलकर शहनाज को गेम से बाहर करने का प्लान बना रही हैं।

    22:35 (IST)25 Dec 2019
    बिग बॉस ने दिया घरवालों को चेतावनी

    घर में टास्क के दौरान घरवाले आपस में लड़ते हुए नजर आते हैं जिसके बाद बिग बॉस बीच टास्क में इंटरफेयर करते हैं और घरवालों को टास्क समझाते हैं।

    22:31 (IST)25 Dec 2019
    शहनाज और विशाल भिड़े

    टास्क के दौरान विशाल और शहनाज के बीच लड़ाई शुरू हो गई है।  शहनाज विशाल पर धक्क मुक्की करने का आरोप लगा रही हैं वहीं शेफाली बग्गा भी विशाल को उनकी हरकतों के लिए फटकार लगा रही हैं।

    21:48 (IST)25 Dec 2019
    जैस्मीन ने सिड को लेकर खोले दिल के राज

    जैस्मीन भसीन का कहना है कि बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला कभी भी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकते हैं। जैस्मिन ने कहा कि वो सिड को काफी समय से जानती हैं और महिलाओं को लेकर सिड का व्यवहार कभी भी खराब नहीं था।

    21:17 (IST)25 Dec 2019
    घर में चल रहा है कैप्टेन्सी टास्क

    बिग बॉस कैप्टेन्सी के लिए अनोखे टास्क लेकर आते हैं। इस बार बिग बॉस में घर को मंगल ग्रह बना दिया। इस मंगल ग्रह पर घारवालों को पानी ढूंढना है और उसे बचाना है।

    20:39 (IST)25 Dec 2019
    घर में आएंगे मेहमान

    बिग बॉस के घर में आज क्रिसमस के दिन नए मेहमान एन्ट्री करेंगे। आज टीवी के जाने माने चेहरे घरवालो के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आएंगे।

    20:00 (IST)25 Dec 2019
    मधुरिमा और विशाल में बढ़ रही है नजदीकियां

    मधुरिमा और विशाल के बीच गलतफहमियां खत्म होती हुई नजर आ रही है दोनों को बीते हफ्ते से एक दूसरे के काफी करीब आते हुए देखा गया है।

    19:33 (IST)25 Dec 2019
    जैस्मीन भसीन ने किया सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन

    नागिन 4 एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन का कहना है कि बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला कभी भी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकते हैं। जैस्मिन ने कहा कि वो सिड को काफी समय से जानती हैं और महिलाओं को लेकर सिड का व्यवहार कभी भी खराब नहीं था।

    18:58 (IST)25 Dec 2019
    कौन बनेगा अगला कप्तान

    कैप्टेंसी टास्क में दो कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह और शहनाज दावेदार बनेंगे। अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा सदस्य इस बार घर का नया कप्तान बनाता है वैसै कप्तानी की ये रेस देखना काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि सिड और शहनाज के रिश्तों के बीच खटास पड़ चुकी है।

    17:31 (IST)25 Dec 2019
    सिड को पारस और माहिरा के करीब देख जल गई शहनाज

    शहनाज गिल सिड से काफी नाराज हैं लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के बीच की दूरियां जल्द खत्म नहीं होगी क्योंकि पारस और माहिरा सि़ड के काफी करीब आ गए हैं और सिड से इन दोनों की दूरी शहनाज को बिल्कुल भी बरदाश्त नहीं हो रही है।

    16:52 (IST)25 Dec 2019
    मधुरिमा तुली ने खड़ी की परेशानी कैसे निपटेंगे घरवाले

    मधुरिमा तुली से पूरे घरवाले परेशान हैं क्योंकि वह घर का काम नहीं कर रही। मधुरिमा का शहनाज से लेकर आरती सिंह तक सभी से झगड़ा होता है। इस बीच मधुरिमा शहनाज पर गंदा आरोप लगाती है जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला भड़क जाते हैं।

    16:50 (IST)25 Dec 2019
    टास्क के दौरान होगी जमकर मस्ती

    बिग बॉस के घर में आज टास्क के दौरान घरवाले जमकर मस्ती करते हुए नजर आएंगे। टास्क के दौरान शहनाज टूटी फूटी इंग्लिश बोलती हुई नजर आएंगी शहनाज की इंग्लिश सुनकर सभी घरवाले हंस पड़ते हैं।

    16:48 (IST)25 Dec 2019
    बिग बॉस के घर में तनाव का माहौल

    बिग बॉस का तेरहवां सीजन कई कारणों से सुर्खियां बटोर रहा है। यहां कंटेस्टेंट ना केवल एक-दूसरे को पछाड़ने में सफल रहे हैं बल्कि इन कंटेस्टट्स ने पहली बार लगातार दस सालों से शो होस्ट कर रहे सुपरस्टार सलमान खान को भी कई मौकों पर परेशान कर दिया है। हाल ही में, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई दबंग 3 एक्टर के सामने एक बहुत ही शर्मनाक लड़ाई में उलझ गए, जिसके बाद सलमान ने बिग बॉस के मेकर्स से इसे पांच सप्ताह आगे बढ़ाने के उनके निर्णय के बारे में एक बार फिर विचार करने के लिये कह दिया। बिग बॉस के घर में इन दिनों तनाव का माहौल बना हुआ है।

    16:45 (IST)25 Dec 2019
    रश्मि का दिखेगा उग्र रूप

    कैप्टेंसी टास्क में एक बार फिर रश्मि का उग्र रूप दिखेगा। टास्क के दौरान माहिर, अरहान को धक्का देती हैं जिसके चलते अरहान को सिर में चोट लग जाती है। ये देखकर रश्मि दौड़कर आती हैं और माहिरा को धक्का देकर कहती हैं ये कोई खेलने का तरीका नहीं हैृ। बेवकूफ लड़की।

    16:45 (IST)25 Dec 2019
    कैप्टेंसी टास्क में बनेंगे दो दावेदार

    बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क में दो कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह और शहनाज दावेदार बनेंगे। अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा सदस्य इस बार घर का नया कप्तान बनाता है वैसै कप्तानी की ये रेस देखना काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि सिड और शहनाज के रिश्तों के बीच खटास पड़ चुकी है।