Bigg Boss 13, December 19 episode, Written Update: बिग बॉस के घर में आज कैप्टंसी टास्क के दौरान चार कारें गार्डन एरिया में खड़ी होती हैं। कार के ड्राइवर शहनाज, माहिरा, विकास गुप्ता और शेफाली बग्गा होते हैं। वहीं कप्तानी के दावेदार अरहान, आसिम, मधुरिमा, विशाल, आरती और शेफाली जरीवाला को कार के ड्राइवर को मनाना होता है कि वो उन्हें अपनी कार में सवारी करने दें।
टास्क के दौरान एक बार फिर विकास गुप्ता मास्टरमाइंड के रूप में नजर आते हैं और पूरा गेम बदल देते हैं। विकास, अरहान को जीत के करीब पहुंचाकर गेम छोड़ने का फैसला करते हैं जिसके चलते वो गेम और कप्तानी की दावेदारी से बाहर हो जाते हैं। अरहान को समझ में ही नहीं आता कि आखिर विकास ने उनके साथ ऐसा क्यों किया। वहीं विकास के इस मास्टर स्ट्रोक से आसिम रियाज घर के नए कैप्टन बन जाते हैंं।
वहीं बिग बॉस में शहनाज और सिड के बीच दोस्ती के रिश्ते को बढ़ते हुए दिखाया गया। शहनाज सिड को कई बार मनाने की कोशिश करती हैं लेकिन सिड शुरुआत में तो शहनाज को इग्नोर करते हैं लेकिन आखिरकार वो शहनाज के भोलेपन से पिघल जाते हैं और सारे गिले शिकवे भूलकर उसे गले लगा लेते हैं।
Highlights
माहिरा आसिम से कह रही हैं कि तुमने शेफाली को केवल एक ही ड्यूटी क्यों दी तुम उसको और भी काम दो जिसपर आसिम माहिरा पर बिफर पड़ते हैं वहीं माहिरा करती हैं कि वो भी कोई काम नही करेंगी।
सिड ने शहनाज को माफ करते हुए उन्हें गले लगा लिया है।
आसिम घर के नए कैप्टन बने हैं जिसके चलते उन्होंने केक काटकर घर में जश्न मनाया। इस बीच सिड और पारस माहिरा को आसिम का नाम लेकर चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
शहनाज गिल सिड को मनाने की कोशिश कर रही हैं और इस कोशिश में उनका साथ विकास गुप्ता दे रहे हैं लेकिन सिड किसी की बात नहीं मान रहे हैं और साफ-साफ उनसे बात करने से मना करते नजर आ रहे हैं।
विकास ने गेम पलट दिया है और अरहान जीतते जीतते रह गए जिसके चलते आसिम घर के नए कैप्टन बन गए हैं।
शेफाली और आरती बाहर हो चुकी हैं अब गेम में बचे हैं अरहान और आसिम । आसिम का जीतना तय है।
गाड़ी न मिलने की वजह से विशाल और मधुरिमा कैप्टंसी की दावेदारी से बाहर हो गए हैं। आसिम, शेफाली, अरहान और आरती कप्तानी की दावेदारी में बने हुए हैं।
विकास गुप्ता मास्टरमाइंड की भूमिका में नजर आ रहे हैं विकास रश्मि से कह रहे हैं कि तुम वादा करो कि अगर मधुरिमा गाड़ी से उतर जाएगी तो फिर तुम अगले 2 हफ्ते मधु को प्राथमिकता दोगी।
टास्क के दौरान गेंद माहिरा के पाले में चली गई और वो विशाल से कहती हैं कि तुम सबके सामने कहो कि मैं जीरो नहीं हूं। विशाल कप्तान बनने के लिए माहिरा की बात मान लेते हैं और सबके सामने कहते हैं कि माहिरा जीरो नहीं है मैं गलतफहमी का शिकार हूं।
शहनाज ने आसिम को अपनी गाड़ी में बैठा लिया है। आसिम और शहनाज में पहले से समझौता हो चुका है।
शहनाज आसिम से कह रही हैं कि वो इस टास्क के दौरान आसिम को कप्तान बनाने के लिए भरपूर कोशिश करेंगी बदले में आसिम को कैप्टन बनने पर उन्हें सेव करना होगा।
अरहान विकास पर आरोप लगाते हैं जिसपर विकास कहते हैं कि तुम ठीक कह रहे हो मैं कोई मास्टरमाइंड नहीं हूं जो भी हो वो तुम हो इस घर में।
शहनाज सिड को मनाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन सिड मानने को तैयार नही हैं। वहीं आरती भी सिड से कह रही हैं कि मान जाओ यार बहुत देर से कोशिश कर रही है ।
टास्क के दौरान गेंद माहिरा के पाले में चली जाएगी और वो विशाल से कहेंगी कि तुम सबके सामने कहो कि मैं जीरो नहीं हूं। विशाल कप्तान बनने के लिए माहिरा की बात मान लेंगे और सबक सामने कहेंगे कि माहिरा जीरो नहीं है।
मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने चाल चलते हुए अरहान को कप्तानी की दावेदारी से बाहर करते हुए नजर आएंगे। विकास रश्मि से कहेंगे कि कल अरहान ने मुझे काफी गाली दी थी और उसका बदला तो मुझे लेना ही था।
टास्क के दौरान गेंद माहिरा के पाले में चली जाएगी और वो विशाल से कहेंगी कि तुम सबके सामने कहो कि मैं जीरो नहीं हूं। विशाल कप्तान बनने के लिए माहिरा की बात मान लेंगे और सबक सामने कहेंगे कि माहिरा जीरो नहीं है।
बिग बॉस के घर में आज कैप्टंसी टास्क के दौरान चार कारें गार्डन एरिया में खड़ी होंगी। कार के ड्राइवर शहनाज़, माहिरा, विकास गुप्ता और शेफाली बग्गा होंगे। वहीं कप्तानी के दावेदार अरहान, आसिम, मधुरिमा, विशाल, आरती और शेफाली को कार के ड्राइवर को मनाना होगा कि वो उन्हें अपनी कार में सवारी दें। 6 कंटेस्टेंट्स में से वो 2 कंटेस्टेंट कप्तानी की दावेदारी से बाहर हो जाएगा जो इन चार ड्राइवरों में से किसी को इम्प्रेस नहीं कर पाएंगे।