Bigg Boss 13, December 18 episode, Written Update: बिग बॉस के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि शेफाली घर में देर रात को एक नया ड्रामा शुरू कर देती हैं। शेफाली देर रात जहां थाली और चम्मच बजाकर घरवालों की नींद खराब करती हुई नजर आती हैं वहीं शेफाली ने रश्मि देसाई को परेशान करने के लिए उनका बिस्तर तक खींच लिया।
शेफाली यहीं नही रूकीं इसके बाद वो घरवालों से कहती नजर आईं कि तुम लोग कह रहे थे मैं घर में दिख नहीं रही अब मैं दिखूंगी। शेफाली ने आगे कहा कि तुम लोग जिसका चाहो उसका मजाक उड़ा दो जिसके बारे में जो बोलना हो वो बोल दो बिना सोचे समझे अब देखो मैं क्या करती हूं। शेफाली की इस हरकत से सभी घरवाले काफी परेशान होते हुए नजर आए वहीं शेफाली ने मधुरिमा पर पानी डालकर उनको उठाने की कोशिश की जिसपर मधुरिमा बिफर पड़ती हैं और शेफाली पार पानी डाल देती हैं।
शेफाली के इस व्यवहार से परेशान घरवाले पहले तो उनपर खूब चिल्लाते हैं। बाद में जब शेफाली नहीं मानती तो फिर घर के कैप्टन विकास गुप्ता मौका देखते हुए शेफाली के ऊपर एक ब्लांकेट डालते हैं और उन्हें उठाते हुए बाथरूम में बंद कर देते हैं। बाथरूम में लॉक होने पर शेफाली खूब चिल्लाती हैं आखिरकार विकास बाथरूम में जाकर शेफाली को समझाते हैं और उन्हें इस शर्त पर बाहर लाते हैं कि वो अब सबको सोने देंगी। हालांकि शेफाली सुबह होते ही फिर से घरवालों को परेशान करना शुरू कर देती हैं।
शहनाज सिड को मनाने की कोशिश करती हुई दिख रही हैं लेकिन सिड शहनाज से कह रहे हैं कि मुझे अकेला छोड़ दो मेरे पास मत आओ। वहीं शहनाज, सिड की बातों को दरकिनार करते हुए उनसे बात करे जा रही हैं और कह रही हैं कि अगर तुम मुझसे बात नहीं करोगे तो मैं खाना नहीं खाउंगी।
आसिम पारस पर बिफर पड़े और उनसे कह रहे हैं कि तुमको धक्के मारकर शो से बाहर निकाल देना चाहिए वहीं आसिम विकास पर भी गुस्सा करते हैं कि तुम काहे के कैप्टन हो तबसे शो रहे हो और शेफाली बग्गा घर में सबपर पानी फेंक रही है।
पारस खुद को माहिरा और शहनाज के बीच फंसा हुआ पा रहे हैं। आखिरकार पारस का पारा हाई हो गया और उन्होंने माहिरा और शहनाज दोनों को कहा कि तुम दोनों भाड़ में जाओ और मुझसे दूर रहो।
शेफाली बग्गा घरवालों को परेशान करने से रूक नहीं रही हैं ऐसे में शेफाली ने मधुरिमा को उठाने की कोशिश की जिसपर मधुरिमा परेशान होकर शेफाली पर पानी डाल देती हैं लेकिन फिर भी शेफाली चुप नही होतीं।
शहनाज माहिरा से कह रही हैं कि जब मैं पारस से बात करती हैं तो तुम्हें क्या समस्या है। जिसपर माहिरा कह रही हैं कि मैंने तुमसे ये कब बोला कि जब तुम पारस के साथ रहती हो तो मुझे समस्या होती है।
सुबह होते ही एक बार फिर शेफाली बग्गा का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। शेफाली की बातों से परेशान होकर शेफाली जरीवाला अपना आपा खो देती है और उनसे कहती हैं कि अगर तुम बाथरूम में बंद होती तभी अच्छा होता।
विकास गुप्ता शेफाली से कह रहे हैं कि तुम ऐसा क्यों कर रही है। विकास की बात सुनकर शेफाली भावुक हो जाती हैं और कहती हैं कि घर में सब लोग उनको परेशान कर रहे हैं और उनके पास इसके अलावा कोई चारा नहीं बचा है। घर में सब लोग केवल और केवल उनका मजाक बना रहे हैं।
घर के कैप्टन विकास गुप्ता ने सिड की मदद से शेफाली के ऊपर एक ब्लांकेट डालते हैं और उन्हें उठाते हुए बाथरूम में बंद कर देते हैं। बाथरूम में लॉक होने पर शेफाली खूब चिल्लाती हैं लेकिन उनसे परेशान घरवाले उनकी एक नहीं सुनते हैं।
शेफाली किसी की बात नहीं सुन रही हैं और सभी घरवालों पर हल्ला बोलती हुई नजर आ रही है।
शेफाली से सभी घरवाले दुखी हैं क्योंकि वो घर में किसी को सोने नहीं दे रही हैं। शेफाली एक एक करके सबके पास जा रही हैं और सबकी नींद खराब कर रही हैं। इस दौरान सारे घरवाले एक सुर में शेफाली को समझा रहे हैं।
शेफाली ने घर में देर रात को एक नया ड्रामा शुरू कर दिया है। शेफाली देर रात थाली और चम्मच बजाकर घरवालों की नींद खराब करती हुई नजर आ रही हैं।
पारस, माहिरा से कहते हैं कि क्या तुम्हें नहीं लगता कि तुमने मुझे एक हफ्ते में बहुत जल्दी जज कर लिया था। माहिरा बेहद धीमी आवाज और इशारों में इस बात का जवाब देती हैं। दोनों के बीच की ये रोमांटिक बातचीत थप्पड़ तक पहुंच जाती है। पारस और माहिरा एक दूसरे को प्यार से थप्पड़ मारते हैं। इस बीच पारस माहिरा को कई बार किस करते हैं।
शहनाज सिड से मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं लेकिन सिड उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे और उन्हे इग्नोर कर रहे हैं।
कैप्टंसी टास्क के दौरान सभी घरवाले लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं जिस पर बिग बॉस ने घरवालों को फटकार लगाई कि उन्हे टास्क परफॉर्म करना है न कि बिल्ली के गले की घंटी तोड़ना।
अरहान को रश्मि समझाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन अरहान ने साफ-साफ रश्मि से बात करने से मना कर दी और कहा कि मेरी समस्या है कि मैं तुम्हें अच्छे से जानता हूं यही मेरी समस्या है जिसके बाद रश्मि भावुक होकर रोने लगती हैं।
पारस और माहिरा के साथ रश्मि और शेफाली बग्गा हुई कैप्टनसी टास्क से बाहर
सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच ऐसा लग रहा है कि सारी गलतफहमियां दूर हो रही हैं ऐसे में सिड के नए दोस्त बने पारस उनसे काफी खफा हैं और उन्हें सिड और आसिम की दोस्ती रास नहीं आ रही है।
बिग बॉस के घर में आसिम और सिड के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई जाएंगी आसिम घर में हिमांशी खुराना के जाने के बाद से काफी ज्यादा अकेला महसूस कर रहे हैं इससे पहले आसिम ने शेफाली जरीवाला की ओर भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया था।
बिग बॉस के घर में आज शहनाज सिद्धार्थ को रिझाने की कोशिश करती नजर आएंगी। शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ शहनाज से नाराज हैं और शहनाज उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं। खैर अब इन दोनों जोड़ियों की यह केमिस्ट्री घर में क्या रंग लाएगी ये तो आज ही पता चलेगा।
बिग बॉस के घर में पारस और माहिरा कुछ पुराने किस्सों को शेयर करते हैं। इसी बीच पारस माहिरा को किस कर लेते हैं। वह माहिरा को एक बार नहीं बल्कि कई बार किस करते हैं, जिससे खुद माहिरा भी हैरान रह जाती हैं। इसके बाद दोनों रोमांटिक हो जाते हैं।