Bigg Boss 13, December 18 episode, Written Update: बिग बॉस के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि शेफाली घर में देर रात को एक नया ड्रामा शुरू कर देती हैं। शेफाली देर रात जहां थाली और चम्मच बजाकर घरवालों की नींद खराब करती हुई नजर आती हैं वहीं शेफाली ने रश्मि देसाई को परेशान करने के लिए उनका बिस्तर तक खींच लिया।

शेफाली यहीं नही रूकीं इसके बाद वो घरवालों से कहती नजर आईं कि तुम लोग कह रहे थे मैं घर में दिख नहीं रही अब मैं दिखूंगी। शेफाली ने आगे कहा कि तुम लोग जिसका चाहो उसका मजाक उड़ा दो जिसके बारे में जो बोलना हो वो बोल दो बिना सोचे समझे अब देखो मैं क्या करती हूं। शेफाली की इस हरकत से सभी घरवाले काफी परेशान होते हुए नजर आए वहीं शेफाली ने मधुरिमा पर पानी डालकर उनको उठाने की कोशिश की जिसपर मधुरिमा बिफर पड़ती हैं और शेफाली पार पानी डाल देती हैं।

शेफाली के इस व्यवहार से परेशान घरवाले पहले तो उनपर खूब चिल्लाते हैं। बाद में जब शेफाली नहीं मानती तो फिर घर के कैप्टन विकास गुप्ता मौका देखते हुए शेफाली के ऊपर एक ब्लांकेट डालते हैं और उन्हें उठाते हुए बाथरूम में बंद कर देते हैं। बाथरूम में लॉक होने पर शेफाली खूब चिल्लाती हैं आखिरकार विकास बाथरूम में जाकर शेफाली को समझाते हैं और उन्हें इस शर्त पर बाहर लाते हैं कि वो अब सबको सोने देंगी। हालांकि शेफाली सुबह होते ही फिर से घरवालों को परेशान करना शुरू कर देती हैं।

Live Blog

23:43 (IST)18 Dec 2019
शहनाज मना रही हैं सिद्धार्थ को...

शहनाज सिड को मनाने की कोशिश करती हुई दिख रही हैं लेकिन सिड शहनाज से कह रहे हैं कि मुझे अकेला छोड़ दो मेरे पास मत आओ। वहीं शहनाज, सिड की बातों को दरकिनार करते हुए उनसे बात करे जा रही हैं और कह रही हैं कि अगर तुम मुझसे बात नहीं करोगे तो मैं खाना नहीं खाउंगी।

23:37 (IST)18 Dec 2019
आसिम ने छेड़ा पारस के तार

आसिम पारस पर बिफर पड़े और उनसे कह रहे हैं कि तुमको धक्के मारकर शो से बाहर निकाल देना चाहिए वहीं आसिम विकास पर भी गुस्सा करते हैं कि तुम काहे के कैप्टन हो तबसे शो रहे हो और शेफाली बग्गा घर में सबपर पानी फेंक रही है।

23:31 (IST)18 Dec 2019
पारस हुए माहिरा और शहनाज से परेशान

पारस खुद को माहिरा और शहनाज के बीच फंसा हुआ पा रहे हैं। आखिरकार पारस का पारा हाई हो गया और उन्होंने माहिरा और शहनाज दोनों को कहा कि तुम दोनों भाड़ में जाओ और मुझसे दूर रहो।

23:27 (IST)18 Dec 2019
मधुरिमा ने डाला शेफाली बग्गा पर पानी

शेफाली बग्गा घरवालों को परेशान करने से रूक नहीं रही हैं ऐसे में शेफाली ने मधुरिमा को उठाने की कोशिश की जिसपर मधुरिमा परेशान होकर शेफाली पर पानी डाल देती हैं लेकिन फिर भी शेफाली चुप नही होतीं।

23:16 (IST)18 Dec 2019
शहनाज और माहिरा के बीच शुरू हुई लड़ाई

शहनाज माहिरा से कह रही हैं कि जब मैं पारस से बात करती हैं तो तुम्हें क्या समस्या है। जिसपर माहिरा कह रही हैं कि मैंने तुमसे ये कब बोला कि जब तुम पारस के साथ रहती हो तो मुझे समस्या होती है।

23:10 (IST)18 Dec 2019
सुबह होते ही शुरू हुआ हंगामा

सुबह होते ही एक बार फिर शेफाली बग्गा का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। शेफाली की बातों से परेशान होकर शेफाली जरीवाला अपना आपा खो देती है और उनसे कहती हैं कि अगर तुम बाथरूम में बंद होती तभी अच्छा होता।

23:05 (IST)18 Dec 2019
शेफाली बग्गा हुईं भावुक

विकास गुप्ता शेफाली से कह रहे हैं कि तुम ऐसा क्यों कर रही है। विकास की बात सुनकर शेफाली भावुक हो जाती हैं और कहती हैं कि घर में सब लोग उनको परेशान कर रहे हैं और उनके पास इसके अलावा कोई चारा नहीं बचा है। घर में सब लोग केवल और केवल उनका मजाक बना रहे हैं।

23:01 (IST)18 Dec 2019
लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं

घर के कैप्टन विकास गुप्ता ने सिड की मदद से शेफाली के ऊपर एक ब्लांकेट डालते हैं और उन्हें उठाते हुए बाथरूम में बंद कर देते हैं। बाथरूम में लॉक होने पर शेफाली खूब चिल्लाती हैं लेकिन उनसे परेशान घरवाले उनकी एक नहीं सुनते हैं।

22:57 (IST)18 Dec 2019
बिग बॉस के घर में बात निकली हाथ से...

शेफाली किसी की बात नहीं सुन रही हैं और सभी घरवालों पर हल्ला बोलती हुई नजर आ रही है।

22:55 (IST)18 Dec 2019
शेफाली ने किया घरवालों को परेशान

शेफाली से सभी घरवाले दुखी हैं क्योंकि वो घर में किसी को सोने नहीं दे रही हैं। शेफाली एक एक करके सबके पास जा रही हैं और सबकी नींद खराब कर रही हैं। इस दौरान सारे घरवाले एक सुर में शेफाली को समझा रहे हैं।

22:52 (IST)18 Dec 2019
शेफाली बग्गा का घरवालों पर हल्लाबोल

शेफाली ने घर में देर रात को एक नया ड्रामा शुरू कर दिया है। शेफाली देर रात थाली और चम्मच बजाकर घरवालों की नींद खराब करती हुई नजर आ रही हैं। 

22:49 (IST)18 Dec 2019
पारस ने किया माहिरा को किस

पारस, माहिरा से कहते हैं कि क्या तुम्हें नहीं लगता कि तुमने मुझे एक हफ्ते में बहुत जल्दी जज कर लिया था। माहिरा बेहद धीमी आवाज और इशारों में इस बात का जवाब देती हैं। दोनों के बीच की ये रोमांटिक बातचीत थप्पड़ तक पहुंच जाती है। पारस और माहिरा एक दूसरे को प्यार से थप्पड़ मारते हैं। इस बीच पारस माहिरा को कई बार किस करते हैं।

22:46 (IST)18 Dec 2019
शहनाज रिझा रही हैं सिद्धार्थ शुक्ला को

शहनाज सिड से मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं लेकिन सिड उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे और उन्हे इग्नोर कर रहे हैं।

22:37 (IST)18 Dec 2019
धक्के धक्के में शुरू हुई बहस

कैप्टंसी टास्क के दौरान सभी घरवाले लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं जिस पर बिग बॉस ने घरवालों को फटकार लगाई कि उन्हे टास्क परफॉर्म करना है न कि बिल्ली के गले की घंटी तोड़ना।

22:35 (IST)18 Dec 2019
रश्मी देसाई के छलके आंसू

अरहान को रश्मि समझाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन अरहान ने साफ-साफ रश्मि से बात करने से मना कर दी और कहा कि मेरी समस्या है कि मैं तुम्हें अच्छे से जानता हूं यही मेरी समस्या है जिसके बाद रश्मि भावुक होकर रोने लगती हैं।

22:32 (IST)18 Dec 2019
कौन हुआ कप्तानी की दावेदारी से बाहर

पारस और माहिरा के साथ रश्मि और शेफाली बग्गा हुई कैप्टनसी टास्क से बाहर

22:18 (IST)18 Dec 2019
पारस सिड और आसिम की दोस्ती से हैं नाखुश

सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच ऐसा लग रहा है कि सारी गलतफहमियां दूर हो रही हैं ऐसे में सिड के नए दोस्त बने पारस उनसे काफी खफा हैं और उन्हें सिड और आसिम की दोस्ती रास नहीं आ रही है।

21:54 (IST)18 Dec 2019
आसिम और सिड आ सकते हैं करीब

बिग बॉस के घर में आसिम और सिड के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई जाएंगी आसिम घर में हिमांशी खुराना के जाने के बाद से काफी ज्यादा अकेला महसूस कर रहे हैं इससे पहले आसिम ने शेफाली जरीवाला की ओर भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया था।

21:42 (IST)18 Dec 2019
शहनाज करेंगी सिद्धार्थ को रिझाने की कोशिश

बिग बॉस के घर में आज शहनाज सिद्धार्थ को रिझाने की कोशिश करती नजर आएंगी। शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ शहनाज से नाराज हैं और शहनाज उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं। खैर अब इन दोनों जोड़ियों की यह केमिस्ट्री घर में क्या रंग लाएगी ये तो आज ही पता चलेगा।

21:38 (IST)18 Dec 2019
पारस ने किया माहिरा को किस

बिग बॉस के घर में पारस और माहिरा कुछ पुराने किस्सों को शेयर करते हैं। इसी बीच पारस माहिरा को किस कर लेते हैं। वह माहिरा को एक बार नहीं बल्कि कई बार किस करते हैं, जिससे खुद माहिरा भी हैरान रह जाती हैं। इसके बाद दोनों रोमांटिक हो जाते हैं।