Bigg Boss 13, 02 October 2019 Episode : टीवी का सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 शुरू हो चुका है। इस बार बिग बॉस के घर में सभी 13 सेलेब्स हैं। वैसे दर्शकों समेत घर के सभी सदस्य बिग बॉस के घर में होने वाले टास्क से अच्छी तरह से परिचित हैं। आज बिग बॉस के घर में सीजन का पहला टास्क होगा। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सिद्धार्थ शुक्ला एक कुर्सी पर बैठे हैं जहां दूसरी टीम के लोग उनपर मिट्टी, रंग और पानी डाल कर उन्हें तकलीफ दे रहे हैं।

सिद्धार्थ की टीम के सदस्य ये भयावह नजारा टीवी के माध्यम से देख रहे हैं। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ टास्क के दौरान न तो अपनी कुर्सी से उठ रहे हैं और न ही किसी के कुछ कह रहे हैं। टास्क के दौरान सिद्धार्थ के चेहरे पर फेसपैक लगाया जा रहा है, उनकी वैक्सिंग की जा रही है। इन सब चीजों को देखकर उनकी टीम की सदस्य रश्मि देसाई काफी भावुक होकर रोने लगती हैं।

सलमान खान के शो का पहला साप्ताहिक कार्य काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। इस टास्क का नाम ऑपरेशन थियेटर है। वहीं आज सिद्धार्थ और रश्मि को एक दूसरे के करीब आते हुए भी दिखाया जाएगा। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ रश्मि के साथ समय बिता रहे हैं। यहां तक कि रश्मि सिद्धार्थ को लेकर दलजीत से कह रही हैं कि ‘इसे कोई ना कोई मिल ही जाता है, लेकिन हमको क्यों नहीं मिलता है?’

Live Blog

Highlights

    23:39 (IST)02 Oct 2019

    बिग बॉस के घर वाले उस समय चौंक गए जब शादीशुदा जिंदगी के बारे में सिद्धार्थ शुक्ला से पूछा गया तो झल्लाते हुए उन्होंने कहा, 'शादी गई तेल लेने'

    23:36 (IST)02 Oct 2019

    सिद्धार्थ शुक्ला आरती से कहते हैं कि टास्क के दौरान रोना सबसे खराब बात है। वहीं शेफाली और शेनाज भी आरती से पर्सनल अटैक के लिए माफी मांगती हैं।

    23:23 (IST)02 Oct 2019

    इस तरह कोई भी मरीज व्हील चेयर से उठकर नहीं जाता। मेडिकल स्टाफ अपने इलाज से किसी को भी मजबूर नहीं कर पाते। इस तरह मरीजों की टीम जीत जाती है।

    23:20 (IST)02 Oct 2019

    अब आरती और रश्मि मरीज हैं जबकि शेफाली और शेनाज मेडिकल स्टाफ। मेडिकल स्टाफ को मरीजों के कान का इलाज करना है। इस ट्रीटमेंट के दौरान आरती से पर्सनल सवाल करते हुए शेफाली और शेनाज सिद्धार्थ के बारे में पूछते हैं। आरती रोने लगती है।

    23:17 (IST)02 Oct 2019

    डॉक्टर्स दोनों मरीजों को लगातार कोइना को खिला रहे हैं। तभी कोइना कहती हैं, मैं कोई कुत्ता नहीं हूं, धीरे धीरे खिलाओ।

    23:15 (IST)02 Oct 2019

    दलजीत और माहिरा अब सिद्धार्थ और कोइना को आपरेशन थिएटर ले गए। अब डॉक्टरों को इनके पेट का इलाज करना है। वे सिद्धार्थ और कोइना को करेले का जूस, अलूवीरा, मिर्च जैसी चीजें खिला रहे हैं।

    22:54 (IST)02 Oct 2019
    सायरन बज गया और मेडिकल स्टाफ को नहीं मिला कोई प्वाइंट

    सिद्धार्थ पर लगातार बर्फ का पानी देवोलिना डाल रही हैं। पारस का संचालक अबू मलिक से बहस हो रहा है। वह उसे सिद्धार्थ पर लगातार बर्फ डालने से रोक रहे हैं। सायरन फिर बज जाता है पर सिद्धार्थ सीट नहीं छोड़ते। इस तरह मेडिकल स्टाफ को कोई प्वाइंट नहीं मिल पाया।

    22:49 (IST)02 Oct 2019
    Bigg Boss Task: सिद्धार्थ पर गोबर ओर कीचड़ से इलाज

    सिद्धार्थ पर इलाज के दौरान मेडिकल स्टाफ गाय का गोबर और कीचड़ लगाया जा रहा है। लेकिन सिद्धार्थ बहुत बहादुरी से उस ट्रीटमेंट को बर्दाश्त कर रहे हैं।

    22:45 (IST)02 Oct 2019
    Bigg Boss Luxury Budget task start

    दोपहर 2 बजे सायरन बजता है और मेडिकल स्टाफ हैं पारस और देवोलिना। वो मरीज सिद्धार्थ और असिम रियाज। अब मेडिकल स्टाफ इनका इलाज आपरेशन थिएटर में करेंगे। ताकि वह वहां से जा सकें।

    22:41 (IST)02 Oct 2019
    Rule for Bigg Boss Hospital

    एंबुलेंस की आवाज पर मेडिकल स्टाफ दो मरीजों का इलाज आपरेशन थिएटर में करेंगे। अगर मरीज सीट से नहीं हटता तो मेडिकल स्टाफ को कोई प्वाइंट नहीं मिलेगा।

    22:35 (IST)02 Oct 2019
    Bigg Boss 13 Live Update: Luxury Task about to start

    बिग बॉस लग्जरी टास्क में टीम बी में हैं शहनाज़ गिल, माहिरा शर्मा, देवोलिना भट्टाचार्जी, शेफाली बग्गा, दलजीत कौर और पारस छाबड़ा। अबू मलिक को हॉस्पिटल का डीन बनाया गया है और वही टास्क को मॉडरेट करेंगे।

    22:32 (IST)02 Oct 2019
    बिग बॉस लग्जरी बजट टास्क

    बिग बॉस लग्जरी बजट टास्क 'बिग बॉस हॉस्पिटल' की घोषणा करते हैं। इसके तहत सभी कंटेस्टेंट को दो टीमों ए और बी में बांटा गया है। टीम ए में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, आरती सिंह, सिद्धार्थ डे, असिम रियाज और कोयना मित्रा को रखा गया है।