Bigg Boss 13, 02 October 2019 Episode : टीवी का सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 शुरू हो चुका है। इस बार बिग बॉस के घर में सभी 13 सेलेब्स हैं। वैसे दर्शकों समेत घर के सभी सदस्य बिग बॉस के घर में होने वाले टास्क से अच्छी तरह से परिचित हैं। आज बिग बॉस के घर में सीजन का पहला टास्क होगा। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सिद्धार्थ शुक्ला एक कुर्सी पर बैठे हैं जहां दूसरी टीम के लोग उनपर मिट्टी, रंग और पानी डाल कर उन्हें तकलीफ दे रहे हैं।
सिद्धार्थ की टीम के सदस्य ये भयावह नजारा टीवी के माध्यम से देख रहे हैं। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ टास्क के दौरान न तो अपनी कुर्सी से उठ रहे हैं और न ही किसी के कुछ कह रहे हैं। टास्क के दौरान सिद्धार्थ के चेहरे पर फेसपैक लगाया जा रहा है, उनकी वैक्सिंग की जा रही है। इन सब चीजों को देखकर उनकी टीम की सदस्य रश्मि देसाई काफी भावुक होकर रोने लगती हैं।
सलमान खान के शो का पहला साप्ताहिक कार्य काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। इस टास्क का नाम ऑपरेशन थियेटर है। वहीं आज सिद्धार्थ और रश्मि को एक दूसरे के करीब आते हुए भी दिखाया जाएगा। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ रश्मि के साथ समय बिता रहे हैं। यहां तक कि रश्मि सिद्धार्थ को लेकर दलजीत से कह रही हैं कि ‘इसे कोई ना कोई मिल ही जाता है, लेकिन हमको क्यों नहीं मिलता है?’


बिग बॉस के घर वाले उस समय चौंक गए जब शादीशुदा जिंदगी के बारे में सिद्धार्थ शुक्ला से पूछा गया तो झल्लाते हुए उन्होंने कहा, 'शादी गई तेल लेने'
सिद्धार्थ शुक्ला आरती से कहते हैं कि टास्क के दौरान रोना सबसे खराब बात है। वहीं शेफाली और शेनाज भी आरती से पर्सनल अटैक के लिए माफी मांगती हैं।
इस तरह कोई भी मरीज व्हील चेयर से उठकर नहीं जाता। मेडिकल स्टाफ अपने इलाज से किसी को भी मजबूर नहीं कर पाते। इस तरह मरीजों की टीम जीत जाती है।
अब आरती और रश्मि मरीज हैं जबकि शेफाली और शेनाज मेडिकल स्टाफ। मेडिकल स्टाफ को मरीजों के कान का इलाज करना है। इस ट्रीटमेंट के दौरान आरती से पर्सनल सवाल करते हुए शेफाली और शेनाज सिद्धार्थ के बारे में पूछते हैं। आरती रोने लगती है।
डॉक्टर्स दोनों मरीजों को लगातार कोइना को खिला रहे हैं। तभी कोइना कहती हैं, मैं कोई कुत्ता नहीं हूं, धीरे धीरे खिलाओ।
दलजीत और माहिरा अब सिद्धार्थ और कोइना को आपरेशन थिएटर ले गए। अब डॉक्टरों को इनके पेट का इलाज करना है। वे सिद्धार्थ और कोइना को करेले का जूस, अलूवीरा, मिर्च जैसी चीजें खिला रहे हैं।
सिद्धार्थ पर लगातार बर्फ का पानी देवोलिना डाल रही हैं। पारस का संचालक अबू मलिक से बहस हो रहा है। वह उसे सिद्धार्थ पर लगातार बर्फ डालने से रोक रहे हैं। सायरन फिर बज जाता है पर सिद्धार्थ सीट नहीं छोड़ते। इस तरह मेडिकल स्टाफ को कोई प्वाइंट नहीं मिल पाया।
सिद्धार्थ पर इलाज के दौरान मेडिकल स्टाफ गाय का गोबर और कीचड़ लगाया जा रहा है। लेकिन सिद्धार्थ बहुत बहादुरी से उस ट्रीटमेंट को बर्दाश्त कर रहे हैं।
दोपहर 2 बजे सायरन बजता है और मेडिकल स्टाफ हैं पारस और देवोलिना। वो मरीज सिद्धार्थ और असिम रियाज। अब मेडिकल स्टाफ इनका इलाज आपरेशन थिएटर में करेंगे। ताकि वह वहां से जा सकें।
एंबुलेंस की आवाज पर मेडिकल स्टाफ दो मरीजों का इलाज आपरेशन थिएटर में करेंगे। अगर मरीज सीट से नहीं हटता तो मेडिकल स्टाफ को कोई प्वाइंट नहीं मिलेगा।
बिग बॉस लग्जरी टास्क में टीम बी में हैं शहनाज़ गिल, माहिरा शर्मा, देवोलिना भट्टाचार्जी, शेफाली बग्गा, दलजीत कौर और पारस छाबड़ा। अबू मलिक को हॉस्पिटल का डीन बनाया गया है और वही टास्क को मॉडरेट करेंगे।
बिग बॉस लग्जरी बजट टास्क 'बिग बॉस हॉस्पिटल' की घोषणा करते हैं। इसके तहत सभी कंटेस्टेंट को दो टीमों ए और बी में बांटा गया है। टीम ए में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, आरती सिंह, सिद्धार्थ डे, असिम रियाज और कोयना मित्रा को रखा गया है।