Bigg Boss 13: टीवी के सबसे ज्यादा पॉपुलर शो में से एक बिग बॉस 13 (bigg boss 13) में इस वक्त सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla) और शहनाज गिल (shehnaz gill) के बीच लव एंगल दिखाया जा रहा है। शहनाज सिड को लेकर अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं। अब इस पूरे मामले पर शहनाज के पिता का रिएक्शन सामने आया है। शहनाज के पिता ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी बेटी शहनाज के बीच दोस्ती काफी अच्छी है। दोनों एक दूसरे को समझ भी रहे हैं ऐसे में शो में आगे कुछ भी हो सकता है।

शहनाज के पिता ने आगे कहा कि अगर शो के दौरान उनका लव एंगल दिखाया जाता है और बाहर आकर वो दोनों शादी करने का फैसला करते हैं तो फिर इससे उन्हें बिल्कुल भी ऐतराज नहीं है। शहनाज के पिता ने सिड की तारीफ करते हुए कहा कि सिड एक सुलझे हुए और अच्छे इंसान हैं जिसके चलते वो भी सिड को काफी पसंद करते हैं। मालूम हो कि सिड और शहनाज के बीच शुरुआत से ही दर्शकों को अच्छी बॉडिंग देखने को मिली है।

बिग बॉस के घर के अंदर दोनों एक दूसरे का काफी ध्यान रखते हैं जो कि दर्शकों को शो के दौरान देखने को मिला भी। सिड जब- जब घर में नाराज हो जाते हैं तो उन्हें सिर्फ शहनाज गिल ही मना सकती हैं लेकिन सिड की तरफ से फिलहाल इस रिश्ते को लेकर किसी भी तरह का पॉजिटिव रिएक्शन सामने नहीं आया है। सिड हमेशा से ये कहते आए हैं कि शहनाज सिर्फ और सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त हैं।

बता दें कि बिग बॉस के घर में जहां एक तरफ सिड और शहनाज के बीच नजदीकियां दिखाई जा रही हैं वहीं घर में पारस, माहिरा शर्मा पर मोहित होते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में दर्शकों को शो में लव एंगल देखने को मिल सकता है। वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए माहिरा शर्मा, शेफाली जरीवाला, शेफाली बग्गा, विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली और रश्मि देसाई नॉमिनेटेड हैं।